सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Dalmandi demolition resumes after two days no-vehicle zone from Maidagin to Godaulia

Varanasi News Today: दालमंडी...दो दिन बाद फिर ध्वस्तीकरण, मैदागिन से गोदौलिया में नो व्हीकल जोन; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 16 Jan 2026 05:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: दालमंडी मार्केट में ध्वस्तीकरण को लेकर प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। दो दिन बार फिर कार्रवाई शुरू होगी। वहीं, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत के काशी आगमन पर मैदागिन से गोदौलिया में नो व्हीकल जोन रहेगा। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Dalmandi demolition resumes after two days no-vehicle zone from Maidagin to Godaulia
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: दालमंडी चौड़ीकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम जारी रहा। पहले से तोड़े जा रहे निर्माण के मलबे को साफ कराया गया। निर्माण तोड़ने के लिए मजदूर लगातार हथौड़ा चला रहे हैं। दो दिन बाद फिर से कुछ निर्माण तोड़ा जाएगा।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अब तक 24 मकानों का रजिस्ट्रीकरण किया जा चुका है। 6 मकानों को जमींदोज किया जा चुका है और 5 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई अभी चल रही है। अब तक लगभग 14 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जा चुका है। कार्य का लक्ष्य 10 फरवरी तक पूरा करना है।

इस योजना के तहत दालमंडी की सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए कुल 187 मकानों को चिह्नित किया गया है। चौक थाना में स्थापित खुले कैंप कार्यालय में 50 से अधिक लोगों ने संपर्क किया और उनके कागजातों की जांच कराई जा रही है।

आज शाम छह बजे से मैदागिन से गोदौलिया क्षेत्र में नो व्हीकल जोन
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत के वाराणसी आगमन को देखते हुए 16-17 जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं का ध्यान रखते हुए शहर में नो व्हीकल जोन और डायवर्जन लागू किया है।

16 जनवरी को मैदागिन से गोदौलिया क्षेत्र तक नो व्हीकल जोन रहेगा। गोदौलिया से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन शाम 6 बजे से पाण्डेय हवेली-रामापुरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। पड़ाव और सुजाबाद की तरफ से शहर में आने वाले मालवाहक वाहन शाम 3 बजे से और चार-पहिया वाहन शाम 5 बजे से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन्हें रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

इसके अलावा, टैंपो, ट्रैवलर और टूरिस्ट वाहन नमो घाट पर प्रतिबंधित रहेंगे और इन्हें बसंता कॉलेज की तरफ तथा पानी टंकी रेलवे मैदान में पार्क किया जाएगा। 17 जनवरी को रिंग रोड फेज-02 से चंदौली की ओर से वाराणसी आने वाले सभी चार-पहिया वाहन सुबह 8 बजे से शहर में नहीं प्रवेश कर सकेंगे।

भीटी गांव हवाई फायरिंग दोनों पक्षों से छह हिरासत में, लाइसेंसी रायफल जब्त
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी गांव में बृहस्पतिवार देर रात मामूली विवाद में फायरिंग हुई। हमीदपुर गांव निवासी स्कूटी सवार कमलेश यादव, आकाश यादव और बाइक सवार रंजीत यादव हाईवे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे की तरफ से कार से अभिनव विहार कॉलोनी निवासी विमलेश सिंह से बंजारी माई मंदिर के पास संकरे रास्ते पर आमना-सामना हो गया।

पीछे हटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त विमलेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। काफी देर तक चली पंचायत के बाद भी सुलह नहीं हो सका। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि लाइसेंसी रायफल को जब्त कर लिया गया है और मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जार रही है।

साइबर फ्रॉड के 9.5 करोड़ रुपये पीड़ितों को लौटाए, एक साल में 76 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार
एक साल में कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों के 9.5 करोड़ रुपये रिकवर कर लौटाए, वहीं 76 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की। बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने साइबर अपराध नियंत्रण और मामलों के त्वरित निस्तारण को लेकर कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक की। बैठक में साइबर थाना, साइबर सेल और जनपद के सभी थानों के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर से संचालित छह अवैध कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ कर 76 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, म्यूल अकाउंट खोलने वाले 20 अभियुक्तों और फर्जी नाम से सिम कार्ड बेचने वाली 15 फर्मों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। साइबर सेल की सक्रियता से ठगी के शिकार लोगों के 9.5 करोड़ रुपये वापस कराए गए।

इसके अलावा 4888 मोबाइल नंबर ब्लॉक, 947 मोबाइल फोन (आईएमईआई) डिएक्टिवेट और 115 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय किए गए। बैठक में अपर एडीसीपी नीतू, एसीपी विदुष सक्सेना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

6.50 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
लंका पुलिस ने भेलूपुर क्षेत्र में 6.50 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर श्रीप्रकाश उपाध्याय (दरौली, भभुआ, बिहार) को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को रवींद्रपुरी पुलिया से पुराना डाकखाना होते हुए संकट मोचन मार्ग की ओर जाते समय पकड़ा गया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बिहार से हेरोइन लाकर लंका और भेलूपुर इलाके में, खासकर घाट किनारे नशा करने वालों को 100 से 150 रुपये में बेचता था। 

पिंडरा में कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
फूलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग छापेमारियों में 24 लीटर कच्ची शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि करखियाव गेट के पास विजय राजभर को 14 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं फूलपुर क्षेत्र से संजय राजभर को 10 लीटर शराब के साथ दबोचा गया। 

दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी
चोलापुर क्षेत्र के लालमन कोट गांव निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। ममता यादव ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में प्रकाश यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले तीन लाख रुपये नकद और एक गाड़ी की मांग कर रहे थे। आरोप है कि वर्ष 2024 में पति ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लालपुर में कार सवार परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
लालपुर थाना क्षेत्र में कार सवार एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। चौक निवासी अक्षय कुमार ने अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अक्षय कुमार ने बताया कि वह अपनी दो बहनों और तीन बच्चों के साथ कार से विष्णुपुरम कॉलोनी, लालपुर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार से आए दो युवकों ने उनकी कार में साइड से टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावर उनकी कार का पीछा करते हुए आगे बढ़ गए और रास्ता रोककर कार से खींचकर मारपीट करने लगे।

कुछ ही देर में कई अन्य अज्ञात युवक भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित की दोनों बहनों के साथ भी मारपीट की, उनके हाथ पकड़कर मरोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, हमलावरों ने कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया और शीशे तोड़ दिए। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दर्शन के लिए जा रही कार का टायर फटा, एयरबैग ने दो लोगों की जान बचाई
चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार-बेला मार्ग स्थित हथियर में बृहस्पतिवार सुबह लगभग पांच बजे ब्रेजा कार का अगला टायर ब्लास्ट होने से वाहन अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गया। एयरबैग खुलने से कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। कार में सवार गाजीपुर निवासी लाल बहादुर यादव और लहरतारा निवासी डॉ. आलोक मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।

वाहन की टक्कर से सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी दर्ज
आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सड़क सुरक्षा के लिए लगे लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सीसी कैमरे और सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए। गोला गांव के पास निजी कंपनी ने सड़क किनारे सीसी कैमरा, सोलर प्लेट सप्लाई सिस्टम, पोल और पोल फाउंडेशन लगाए थे। कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ये उपकरण यात्रियों की सुरक्षा, यातायात निगरानी और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाए गए थे। चोलापुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

35 साल से फरार आरोपियों के यहां धारा 82 की कार्रवाई
भेलूपुर पुलिस ने सरायनंदन खोजवा निवासी जियालाल, गोपाल, कन्हैयालाल और बंसीलाल के खिलाफ 35 साल से चल रहे हत्या और बलवा के मामले में कार्रवाई की। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपियों के घर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया। जानकारी के अनुसार, जमानत मिलने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। न्यायालय में बार-बार हाजिरी न देने के कारण यह नोटिस जारी किया गया। आरोपियों में गोपाल, कन्हैयालाल और बंसीलाल सगे भाई हैं, जबकि चौथा, जियालाल, उनका पड़ोसी है। 

अवैध टैक्सी संचालन में चार नामजद समेत पांच पर प्राथमिकी
रोडवेज के पिलर 49-50 के पास, टवेरा गली में संचालित अवैध टैक्सी संचालन की सूचना पर एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को एसओजी-02 और रोडवेज पुलिस चौकी के साथ मिलकर दबिश दी। यहां पांच वाहनों को जांच-पड़ताल के बाद सीज किया गया और चार नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसीपी ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर सूचना मिली थी कि रोडवेज के पास अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन हो रहा है और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उक्त सूचना के आधार पर एसओजी-2 और रोडवेज पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। मौके पर अवैध तरीके से सड़क किनारे खड़े पांच वाहन पाए गए। इसके अलावा, टैक्सी स्टैंड संचालन के संबंध में वैध दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए।

चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि वाहन चालक अरशफ अली (हंडिया, प्रयागराज), सत्यम सेठ (दानगंज, चोलापुर), सिकंदर अली (कछवा, मिर्जापुर), शिवशंकर मिश्रा (प्रतापगढ़) सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सीज किए गए वाहनों में चार अर्टिगा और एक फ्रॉन्क्स कार शामिल हैं, जिनका उपयोग अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड के रूप में किया जा रहा था।

इंडियन ऑयल के अधिकारी के घर चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर स्थित गौतम गार्डन कॉलोनी में इंडियन ऑयल में कार्यरत अधिकारी किशन कुमार और स्किल डेवलपमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। किशन कुमार अपनी पत्नी के साथ 12 जनवरी को निजी कार्य से प्रयागराज गए हुए थे। 15 जनवरी की देर शाम जब वह वापस लौटे तो देखा कि मकान मालिक मिथिलेश कुमार सिंह के दो मंजिला मकान का मुख्य गेट बंद था। गेट खोलकर अंदर जाने पर उनके किराए वाले हिस्से के सभी कमरों के ताले टूटे मिले। चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और दो पायल चोरी कर ली। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में बृहस्पतिवार की शाम कुछ लोगों ने विहान पांडेय नामक युवक को बुलाकर मारापीटा। उसे अधमरा कर आरोपी भाग निकले। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजन थाना कैंट पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज को जांचा जा रहा है।

लैपटॉप चोरी कर बेचने वाला गिरफ्तार
भेलूपुर पुलिस ने भवनिया पोखरी कूड़ाघर के पास से लैपटॉप चोरी कर बेचने वाले आरोपी को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शुभम कुमार निवासी इंद्रानगर चितईपुर के रूप में हुई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नौ जनवरी को एक दुकान से लैपटॉप लेकर भाग गया था और बेच दिया था। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दज थी। 

सड़क पर उतरे सीपी, की वाहनों की जांच कहा नहीं होना चाहिए अतिक्रमण
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बगुरुवार को खुद सड़कों पर उतरे। नदेसर, आंध्रापुल, रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन और लहरतारा सहित कई इलाकों का भ्रमण कर उन्होंने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान के दौरान बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों की चेकिंग की। उन्होंने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिया। कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी दी गई। 

यातायात पुलिस और सिविल पुलिस को आपसी समन्वय के साथ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिया, ताकि नियम तोड़ने वालों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इसके साथ ही नो-पार्किंग जोन और सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ भी सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम लोगों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके।

जमीन विवाद में चाची-भतीजे पर हमला
फूलपुर थाना क्षेत्र के देवजी गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने चाची और भतीजे के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता ने बताया कि 14 जनवरी की शाम करीब चार बजे पड़ोसी संदीप राजभर उर्फ गोलू और राहुल उर्फ सोनू राजभर उनके भतीजे नीरज चौहान से गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर नीरज को मारपीटा गया। बचाव के लिए पहुंचीं साहिल और शम्भू राजभर ने भी हमलावरों के साथ मिलकर मारपीट की। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

15 दिन बाद चोरी की प्राथमिकी दर्ज
फूलपुर थाना क्षेत्र के थरी गांव में 30 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 15 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की। थरी निवासी संतोष कुमार दूबे ने बताया कि उनके भाई शैलेश कुमार दूबे की बरसी के लिए घर आए थे। घर के बंद कमरे का ताला टूटा मिला और उसमें रखा सोना, गहने, कुछ रुपये और हार्ड डिस्क व पेन ड्राइव गायब थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है। थरी निवासी संतोष कुमार दूबे ने बताया कि उनके भाई शैलेश कुमार दूबे की बरसी के लिए घर आए थे। घर के बंद कमरे का ताला टूटा मिला और उसमें रखा सोना, गहने, कुछ रुपये और हार्ड डिस्क व पेन ड्राइव गायब थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है। 

जुआ खेलते चार गिरफ्तार
चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई सुराहु यादव की दुकान के पास की गई, जहां जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। अभियुक्तों की पहचान गुलाब सोनकर, संतोष कुमार, रामदुलार यादव और राजेश कुमार के रूप में हुई। मौके से 52 ताश के पत्ते, फड़ से 1620 रुपये और 690 रुपये नकद बरामद हुआ। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर के क्षेत्र के कमौली गांव में बुलेट से गोली जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पीड़ित चंदन यादव ने बताया कि 11 जनवरी को घर के पास एक युवक से विवाद हुआ था। आरोपी ने जानबूझकर अपनी बुलेट से तेज आवाज निकाली, जिससे गोली चलने जैसा भ्रम पैदा हो गया। आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। 

14 गोवंश बरामद, दो गिरफ्तार
डीसीएम ट्रक में गोवंश लादकर रामनगर की ओर लेकर जा रहे 14 गोवंशों को रोहनिया पुलिस ने मुक्त कराया साथ ही तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बिहार के रास्ते गौवंशों को बंगाल ले जाने की फिराक में थे। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि लठिया बाईपास रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक आता दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर चालक वाहन लेकर भागने लगा। कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में 14 गौवंश बेरहमी से बांधकर लदे मिले। तस्करी कर रहे बाराबंकी निवासी सलमान और कैमूर बिहार निवासी आकाश कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। 

जुआ खेलते चार गिरफ्तार, 10 हजार नकद बरामद
पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 हजार रुपये नकद बरामद किया साथ ही ताश पत्ते भी। अभियुक्तों की पहचान सुरेश कनोजिया (45), जनम पटेल (38), धर्मेंद्र कुमार सिंह (43) और अमित कुमार (48) निवासी बड़ागांव के रूप में हुई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि प्राचीन शिव मंदिर शौभनाथ बाबा रतनपुर स्थित चबूतरे के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।

अपहरण के मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
कपसेठी पुलिस ने अपहरण के एक मामले में अभियुक्त को बृहस्पतिवार को कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान सुधांशु झा (19) निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार वादी की पुत्री नहवानीपुर बाजार में दाना लेने के लिए साइकिल से गई थी। उसने साइकिल दुकान के पास खड़ी की और सामान लेने चली गई लेकिन देर शाम तक लौटी नहीं। खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की तो पता चला कि सुधांशु झा युवती को अपने साथ लेकर गया है। 

पिस्टल व दो मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार
लंका पुलिस ने पिस्टल और दो मैगजीन के साथ जज गेस्ट हाउस के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान माखन यादव निवासी कटया सादात गाजीपुर के रूप में हुई। बरामद पिस्टल को उसने मुंगेर बिहार से खरीदा था। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी ने पिस्टल अपने गांव में लोगों को डराने-धमकाने के लिए रखा था। पिस्टल की सप्लाई करने वाले तस्कर की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वीडीए ने बड़ा लालपुर में जमीन से हटवाया कब्जा
बड़ा लालपुर में सरकारी जमीन पर वीडीए ने कब्जा मुक्त कर पिलर लगाए। यहां पर पांच बिस्वा वीडीए की जमीन थी, जिस पर आसपास के कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा था। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र के जोनल अधिकारी सौरभ जोशी प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जमीन को लेकर यहां के लोगों से हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके। वीडीए की प्रवर्तन टीम ने जमीन की बाउंड्री गिराने के साथ वहां पिलर लगाए। इस दौरान लेखपालों की मदद से जमीन की नाप-जोख की गई। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा के अनुसार, वीडीए की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

ससुर ने दामाद को पीटा
जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके में पारिवारिक विवाद में ससुर ने दामाद को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में विलाल कुरैशी (28) ने जैतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। विलाल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर धोतू ने घरेलू विवाद में उसके चेहरे और सिर पर लकड़ी के बल्ली से वार कर दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 

ट्रेन में किशोरी की तबीयत बिगड़ी
राजगीर से चलकर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। कंट्रोल के आदेश पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रेन के कोच नंबर बी-1 की सीट नंबर 11 पर 14 वर्षीय आराध्या यात्रा कर रहीं थीं। वह बनारस से नई दिल्ली जा रहीं थीं। लखनऊ से ट्रेन चलने के बाद आराध्या को तेज सर्दी के साथ बुखार आने के साथ उल्टी होने लगी। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद शाहजहांपुर में रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। इस वजह से दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। 

रोहनिया विधायक ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश
कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय में बृहस्पतिवार को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। विधायक ने जन्मदिन पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर लोगों को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। रोहनिया विधायक ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए एवं शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ पौधे का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केक काटकर रोहनिया विधायक का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. नरेंद्र पटेल, डॉ. महेंद्र पटेल, अजीत पटेल, राकेश यादव, डॉ. उमेश पटेल, मानस सिंह मौजूद रहे।

भाजपा पार्षदों और बूथ अध्यक्षों के घर पर निगम लगा रही नेम प्लेट
भाजपा के 63 पार्षदों और इन वार्डों के बूथ अध्यक्षों के घर विशेष नेम प्लेट लगाए जा रहे हैं। इस नेम प्लेट पर न केवल बूथ अध्यक्ष का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होगा। इस पर क्षेत्रीय विधायक, मेयर और स्थानीय पार्षद का नाम भी दर्ज किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि क्षेत्र का कोई भी नागरिक सीधे बूथ स्तर के पदाधिकारी या जनप्रतिनिधियों की जानकारी प्राप्त कर सके। पिछले दिनों मेयर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी शुरुआत की थी। अब तक नगर निगम की ओर से 50 से ज्यादा पार्षदों और बूथ अध्यक्षों के यहां नेम प्लेट लग गई है। पार्षदों में संजू सरोज, प्रवीण राय, सुरेश पटेल, श्याम भूषण शर्मा, विनीत सिंह, विवेक कुशवाहा, गोपाल के आवासों पर नेम प्लेट लगाई जा चुकी है।

काशी विद्यापीठ में बीकॉम समेत 4 कोर्स की परीक्षाएं टलीं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 16 जनवरी से होने वाली बीकॉम समेत 4 कोर्स की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। इसकी तिथि अभी तय नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के टाले जाने की सूचना भी दो दिन पहले 14 जनवरी को ही जारी की गई। विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के साथ ही गंगापुर और एनटीपीसी परिसर में होने वाली बीकॉम/बीकॉम(आरओएम), बीबीए और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को 16 जनवरी से होनी थी। इसकी सूचना वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष सहित गंगापुर परिसर के निदेशक को भी दी गई थी। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि परीक्षा की नई तिथि तय कर बहुत जल्द ही समय-सारिणी भी जारी कर दी जाएगी।

वाराणसी के अरविंद पहलवान ने आजमगढ़ के अश्वनी को दी पटकनी
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित परम तपस्वी गुद्दर बाबा की समाधि पर मकर संक्रांति पर मेले और दंगल का आयोजन हुआ। वाराणसी के अरविंद पहलवान ने आजमगढ़ के अश्वनी को पटकनी देकर विजेता बने। इस दौरान हुए 16 में से 14 कुश्ती मुकाबले बराबरी पर रहे। दंगल में जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी से आए पहलवानों की ओर से जोर आजमाइश की। 

मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड और सर्राफा संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह सेठ ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ कराया। विकास पहलवान नूरपुर और सुनील पहलवान देवपुर के बीच हुई कुश्ती में विकास पहलवान नूरपुर विजयी रहे। दंगल की ज्यादातर कुश्ती बराबरी पर रही। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा, अजय कुमार, आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

सपा सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया गया
सपा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को पार्टी की सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में शिवपुर विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिव राजू यादव के नेतृत्व में छाही गांव में केक काटा गया। इसके अलावा महिलाओं में साड़ी बांटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पीडीए के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएंगे। 

इस अवसर पर पन्ना लाल प्रधान, सियाराम यादव, नन्हे जायसवाल, दयाराम यादव मौजूद रहे। उधर, समाजवादी युवजन सभा ने नारी शक्ति दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया। दुल्ली गढ़ही स्थित दलित बस्ती में प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने सेवा कार्य किया। बस्ती के लोगों के बीच मिठाई, फल और साड़ियां बांटीं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, राहुल यादव, शैलेंद्र सिंह, हिमांशु कश्यप, फिरोज अहमद, ऋषभ यादव आदि मौजूद रहे।

वैष्णवों का अपमान करने वाले का कभी उद्धार नहीं होता : आशुतोषानंद गिरि
कैलाश मठ में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा के पांचवें दिन कथावाचक आशुतोषानंद गिरि ने वैष्णव अपराध के गंभीर परिणामों पर बात की। कहा कि वैष्णवों का अपमान करने वाले व्यक्ति का कभी भी उद्धार नहीं होता। उन्होंने वैष्णवों के प्रति श्रद्धा, सम्मान और सेवा को ईश्वर कृपा प्राप्ति का मार्ग बताया। कथावाचक ने माता-पिता की सेवा को जीवन का परम धर्म बताते हुए उनके अपमान को महापाप की श्रेणी में रखा। कथा में भगवान कार्तिकेय एवं भगवान गणेश के जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया तथा भगवान गणेश की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई।

खिचड़ी भोज पर वरिष्ठ नागरिकों को हुआ सम्मान
मकर संक्रांति पर बृहस्पतिवार को अस्सी क्षेत्र स्थित नागपुर वाटिका में खिचड़ी भोज एवं सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित भाजपा और सामाजिक संस्था के सदस्यों ने इस आयोजन के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री गिरीश चंद्र यादव, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा, एमएलसी जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, एमएलसी विनीत सिंह मौजूद रहे। संयोजन पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, सह संयोजन भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया।

निरंकारी संत समागम में उमड़ा आस्था का सैलाब
मकर संक्रांति पर सेवापुरी के ठटरा गांव स्थित ज्ञानपुर नहर के समीप निरंकारी संत समिति कछवा रोड के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को संत समागम हुआ। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि भक्त और भगवान एक साथ, एक ही लोक में निवास करते हैं। जब मनुष्य समर्पण भाव से सेवा और सुमिरन में लग जाता है, तब सतगुरु ही उसे भगवान से मिलाने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सत्संग के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कछवा मंडल के प्रमुख भृगुनाथ की अध्यक्षता में सभा हुई। सत्संग में फुन्नी बिंद, ओमप्रकाश मौर्य, बच्चन माली, अर्जुन भोजाल आदि मौजूद रहे।

रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा में रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करते रहने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के चार्टर अध्यक्ष और काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने 116वीं बार रक्तदान किया तो रोटरी क्लब वाराणसी रीजन के चेयरमैन अमित गुजराती ने 126वां, अंशुमान सरकार ने 15वीं और नीलेश सिंह ने 24वीं बार रक्तदान किया। कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर अक्षय बत्रा ने पदाधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की।

सारनाथ में 35 घंटे बाद बदला गया ट्रांसफॉर्मर, त्योहार में लोग परेशान
सारनाथ के पेतेरवार गांव में बुधवार सुबह से खराब ट्रांसफॉर्मर 35 घंटे बाद बृहस्पतिवार की शाम बदला जा सका। बिजली लंबे समय तक कटने की वजह से लोगों को मोबाइल चार्जिंग के साथ ही पानी न मिलने का संकट भी झेलना पड़ा। दो दिन तक बिजली न मिलने की वजह से लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। 

बुधवार की भोर में करीब 5 बजे ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से पेतेरवार गांव में बिजली गुल है। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया तो पता चला कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी की वजह से ही समस्या आई। इस वजह से गांव के लगभग 30 से अधिक घरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकरसंक्रांति के एक दिन पहले बिजली कटने और त्योहार वाले दिन बृहस्पतिवार को बिजली न होने से लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा। 

गांव में रहने वाले बंधु पटेल ने बताया कि अधिकारियों को कई बार फोन कर खराब ट्रांसफाॅर्मर बदलने को कहा गया था लेकिन त्योहार वाले दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि पेतेरवार गांव में 63 केवीए ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया था। बृहस्पतिवार शाम चार बजे इसे बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

वीबी-जी-राम-जी के पक्ष में समर्थन जुटाने गांव-गांव पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता
विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (वीबी जी-राम-जी) योजना के प्रचार-प्रसार की तैयारियां भाजपा ने कर ली हैं। लखनऊ में हुई कार्यशाला में जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। अब गांव-गांव जाकर समर्थन प्रस्ताव जुटाएंगे। हर ग्राम सभा हर घर से से वीबी जी-राम-जी के समर्थन में प्रस्ताव पास कराया जाएगा। इसी के जरिये भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों को भी धार देगी।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि वीबी जीरामजी योजना मजदूर किसान और गांव के विकास का मंत्र है। इसने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का अंत हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्र में नए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े होंगे। कहा कि ग्रामीणों को इसमें हुए बदलाव की जानकारी देंगे। उन्हें बताएंगे कि अब मजदूर का भुगतान हर हाल में सात दिन में हो जाएगा। डीबीटी के माध्यम से खाते में पैसा जाएगा। बायोमेट्रिक सत्यापन, जीआईएस आधारित मोबाइल एप और फेस रीडिंग जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे।

कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलेगी 24 घंटे फूड वैन
कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर 24 घंटे चलने वाली फूड वैन सुविधा का मकर संक्रांति पर शुभारंभ हुआ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि फूड वैन के माध्यम से यात्रियों को 24 घंटे भोजन मिलता रहेगा। यह पहल स्टेशन को यात्री-अनुकूल बनाने पर केंद्रित है।

मकर संक्रांति पर कैंट स्टेशन पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, कई इलाकों में जाम
मकर संक्रांति पर कैंट स्टेशन पर एक दिन में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ मैदागिन से चौक, गोदौलिया मार्ग पर रही। इसके बाद कालभैरव और पंचगंगा घाट के रास्ते दशाश्वमेध जाने वाले मार्ग पर भी अत्यधिक भीड़ नजर आई। इनमें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। पुलिस और यातायात विभाग ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन किया था। बावजूद इसके कई इलाकों में लोग जाम से दो चार हुए। राजघाट, विशेश्वरगंज, लहरतारा, सामने घाट, लंका, लक्सा समेत कई इलाकों में लोग 2 घंटे तक जाम से जूझते रहे।

आईबीएफ सेमिनार में शामिल होंगे 300 आंत्रप्रेन्योर
जय श्री कृष्णा फाउंडेशन की ओर से रविवार को बाबतपुर स्थित एक होटल में आईबीएफ सेमिनार हुआ। इसमें जिले के 300 आंत्रप्रेन्योर शामिल होंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद जैन ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि सत्र 2026 में अलग-अलग 12 बैच की प्रत्येक माह एक बिजनेस सेमिनार करने का निर्णय लिया गया है। आईबीएफ सीईओ कृष्ण मोहन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ शालिनी राणा एवं रिचा दुबे के नेतृत्व में आईबीएफ हेड व एम्बेसडर के निर्देशन में सेमिनार का आयोजन होगा। नए सत्र की प्रथम व जेएसके आईबीएफ लॉन्चिंग 18 जनवरी को होगी। इस दौरान संगठन के संस्थापक संजीव अग्रवाल, अभिषेक भट्टाचार्य, बृजेश दास, वीरेंद्र कुमार, आकांक्षा मिश्रा, दिव्या अग्रवाल मौजूद रहीं। 

टूरिज्म कैलेंडर में दिखेगी यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झांकी
टूरिज्म कैलेंडर में दिखेगी यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झांकीवाराणसी। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के कैलेंडर में यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झांकी दिखेगी। एसोसिएशन के राहुल मेहता ने बताया कि इस बार की थीम उत्तर प्रदेश - संस्कृति, आस्था और अनंत विरासत की भूमि है। इसमें उत्तर प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट सर्किट्स को दर्शाया गया है। इसमें सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को शामिल किया गया है। पिछले चार वर्षों से लगातार टूरिज्म कैलेंडर की 1000 प्रतियां बनाई जा रही हैं। उसी क्रम में इस वर्ष भी देश के प्रमुख टूर ऑपरेटरों व पर्यटन उद्यमियों को भेजा जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी एक जिला एक उत्पाद को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है।

गौरी केदारेश्वर का हुआ विशेष शृंगार
केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर महादेव का प्रकाशोत्सव मकर संक्रांति पर धूमधाम से मनाया गया। बाबा का अर्ध नागेश्वर स्वरूप में शृंगार किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रहीं। बाबा को खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया। दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद वितरण शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। मान्यता है कि गौरी केदारेश्वर का प्रकट उत्सव खिचड़ी से हुआ है। शृंगार व्यवस्था से जुड़े आनंद प्रकाश दुबे ने बताया कि महाप्रसाद वितरण देर शाम तक निर्बाध चला। वहीं, तिलभांडेश्वर स्थित तिलभांडेश्वर महादेव चंदन से विशेष शृंगार किया गया। बाबा को तिल और पट्टी का भोग लगाया गया। दोपहर में खिचड़ी का प्रसाद अर्पित कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed