सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News today Four people died in accidents 186 people will get compensation in Dalmandi

News: हादसों में चार की मौत, दालमंडी में इस सप्ताह से 186 लोगों को मिलेगा मुआवजा; पढ़ें वाराणसी की खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 05 Aug 2025 05:51 AM IST
सार

Varanasi News Today: वाराणसी में विभिन्न हादसों के दाैरान चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इसके पहले मुआवजा दिया जाएगा। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News today Four people died in accidents 186 people will get compensation in Dalmandi
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है। अब लोगों को मुआवजा दिया जाना है। इसकी सूची भी तैयार की जा चुकी है और लोगों को बता दिया गया है कि वे अपनी जमीन के कागज देकर मुआवजा ले सकते हैं। कुछ लोगों ने अफसरों से संपर्क भी किया है कि क्या-क्या कागज जमा करने होंगे और उसकी पूरी क्या प्रक्रिया है।



विज्ञापन
विज्ञापन


दालमंडी चौड़ीकरण का काम बारिश के बाद किया जाना है। प्रशासन के अफसरों ने भवन स्वामियों से संपर्क किया है। दरअसल चौड़ीकरण के विरोध के लिए कोई व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है। दालमंडी के अंदर लोग एक राय के साथ फैसला लेना चाहते हैं। कई लोगों ने कोर्ट में याचिका डाली थी, उसे भी खारिज किया जा चुका है। 

इधर, अब प्रधानमंत्री दालमंडी के चौड़ीकरण का शिलान्यास कर चुके हैं और मुख्यमंत्री बारिश के बाद काम शुरू करने के निर्देश दे चुके हैं। अफसरों के मुताबिक यदि लोग कागज जमा करते हैं तो एक सप्ताह में मुआवजा वितरित कर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में 55 साल का आरोपी गिरफ्तार
सिगरा थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में 55 साल के आरोपी काबातुल शेख को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी झारखंड के पाकुड थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी का रहने वाला है। वर्तमान में वह सिगरा के निराला नगर शिवपुरवा में रहता है। चेतगंज एसीपी डाॅ. ईशान सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 

आरोप था कि उनकी सात साल की बच्ची पास में ही एक मकान में खेलते हुए चली गई थी। कमरा बंद कर बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की, परिवार के अन्य लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाने पर गेट खुला तो बेटी रोती हुई बाहर आई। पिता की तहरीर पर पॉक्सो समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया।

रोहनिया में पुलिस पर हमला कर भागा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
रोहनिया थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बाइक चोर पुलिस ने मोहनसराय से गिरफ्तार किया। आरोपी कनेरी निवासी रोहित पटेल उर्फ लाल ने 10 दिसंबर को हरदतपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक लॉन से बाइक चोरी की थी। इस मामले की जांच चल रही थी। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। तभी से पुलिस को इसकी तलाश में थी। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित मोहनसराय से भागने की फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने मोहनसराय पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दो चोरी के मामलों में तीन गिरफ्तार
चौक थाना क्षेत्र में दो चोरी की वारदात करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के आभूषण समेत नकदी बरामद की है। दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पहले मामले में हकाक टोला निवासी यासीन खान को बेनियाबाग के कूड़ाखाना के पास से गिरफ्तार किया गया। 29 जुलाई को एक मकान में चोरी की थी।

वहीं, 27 जुलाई प्रेम दुलारी कटरा राजा दरवाजा में किराये के कमरे का ताला तोड़कर हुई चोरी मामले में चौक पुलिस ने बेनियाबाग पार्क से श्रीमंता बाउलदास और प्रसेनजीत साहा उर्फ लालटू को गिरफ्तार किया। दोनों पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। दोनों के कब्जे से 8.810 ग्राम सोने का टुकड़ा और 11,710 रुपये नकद मिले। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि टीम को 25000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

वाहन से टक्कर के बाद डिवाइडर में टकराया बाइक सवार, मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव के पास सर्विस मार्ग पर सोमवार शाम वाहन की टक्कर से डिवाइडर में टकराने से बाइक सवार शिवम उपाध्याय (28) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव निवासी शिवम बाइक से बाबूसराय की ओर जाने के लिए निकला था। पत्नी से कहा था कि जल्दी आ जाएगा। 

शाम 6 बजे सर्विस मार्ग पर सामने से एक वाहन आ गया और उससे टकराने के बाद बाइक सवार शिवम डिवाइडर में टकरा गया। शिवम को पुलिस ने बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पत्नी प्रिया और अन्य परिजन बेसुध हो गए। शिवम एक बेटी का पिता था। बेटे की मौत से पिता राजेश उपाध्याय का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वरुणा नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक
आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया में विजईपुरा मोहल्ले में सोमवार को वरुणा नदी में नहाने गए मंगल उर्फ छोटू राजभर (19) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छोटू वरुणा नदी में नहा रहा था। अचानक वह गहराई में चला गया और डूब गया।

लोगों ने पुलिस को बताया कि छोटू को तैरना आता था, दो दिन पहले ही उसने गाय को डूबने से बचाया था। ऐसे में डूबने से मौत की बात हजम नहीं हो रही है। बड़े भाई रामविलास ने पुलिस को बताया कि छोटू किस कारण डूबा यह स्पष्ट नहीं है। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

13 घंटे बाद किशोर के शव को एनडीआरएफ ने निकाला
लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में आठ फीट गहरे पानी से 13 घंटे बाद एनडीआरएफ ने सोमवार को राजू (13) के शव को बाहर निकाला। धमरिया निवासी राजू रविवार रात 9 बजे परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से 300 मीटर दूर पानी भरे गड्ढे में कूद गया था। रात 10 बजे पिता बशीर ने पुलिस को सूचना दी थी। सुबह 9 बजे एनडीआरएफ ने ढूंढ़ना शुरू किया और 30 मिनट के अंदर शव को पानी से बाहर निकाला। राजू पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। पिता मंडुवाडीह में एक नर्सरी में माली हैं। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिकअप की टक्कर से ऑटो में बैठे युवक की मौत, हादसे के बाद भागा चालक
रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ बाईपास पर सोमवार सुबह खड़ी ऑटो में पिकअप के टक्कर मारने से ऑटो सवार बाबू (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगर के तपोवन निवासी बाबू (25) साथी संदीप के साथ ऑटो में सवार होकर टेंगरा मोड़ पहुंचा। ऑटो चालक संदीप सड़क किनारे ऑटो खड़ी कर लघुशंका करने चला गया। बाबू ऑटो में बैठा था। 

इस बीच पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल बाबू को एनएचएआई की एंबुलेंस ने बीएचयू ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बाबू ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया। इकलौटे बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

छूट की बढ़ी अवधि में 705 भवन स्वामियों ने जमा किया 44.75 लाख का गृहकर
चार दिन की गृहकर में दी गई छूट की अवधि में 705 भवन स्वामियों ने 44.75 लाख रुपये जमा किए। नगर निगम की ओर से गृहकर, जलकर और सीवरकर का बिल समायोजित कर भेजा गया था। एक अप्रैल से 4 अगस्त तक 26,258 भवन स्वामियों ने 20.26 करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा किए। एक से चार अगस्त के बीच 705 भवन स्वामियों ने 44.75 लाख रुपये ऑनलाइन जमा कराए। 

चार अगस्त शाम 6 बजे तक 160 भवन स्वामियों ने 13.69 लाख किए। 31 जुलाई तक 25,377 भवन स्वामियों ने ऑनलाइन 19.60 करोड़ रुपये जमा किए। 65 दिन में 91 हजार भवन स्वामियों ने 62.75 करोड़ रुपये जमा किए थे। सर्वर डाउन होने के कारण मेयर अशोक कुमार तिवारी ने ऑनलाइन गृहकर जमा करने की छूट की अवधि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी थी।

Varanasi News today Four people died in accidents 186 people will get compensation in Dalmandi
वाराणसी विकास प्राधिकरण - फोटो : अमर उजाला

वीडीए ने ध्वस्त कराई 5.5 बीघे की अवैध प्लॉटिंग
वीडीए ने सोमवार को शिवपुर में 5.5 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई। शिवपुर के अरहक सातों महुआ पावर हाउस के पास बड़ागांव में अज्ञात की ओर से बिना लेआउट स्वीकृत कराए 5.5 बीघे में अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। जिस पर नोटिस की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। इसी क्रम में अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की अगुवाई में कार्रवाई हुई है। 

महिला आयोग सुनेगा महिलाओं की फरियाद
महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए बुधवार को सर्किट हाउस में महिला आयोग की बैठक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा इस दौरान पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनेंगी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी देंगी। सुनवाई में घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र के नंदापुर (निबाह) गांव में तैनात सफाई कर्मी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया। अहरक (पश्चिमपुर) गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह पिंडरा ब्लॉक में सफाई कर्मी है। 1 अगस्त की रात 8 बजे अनजान नंबर से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस बूथ के ठीक सामने चाय-पान की दुकान में चोरी
सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरातात्विक संग्रहालय तिराहे के सामने चाय-पान की दुकान में रविवार रात चोरी हो गई। ताला तोड़कर नगदी समेत अन्य सामान चोर समेट ले गए। सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे दुकानदार गुरुशरण ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस बूथ के सामने चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

चोरी के ट्रैक्टर के साथ बाल अपचारी पकड़ाया
चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर अंडरपास से सोमवार दोपहर पुलिस ने एक बाल अपचारी को चोरी के ट्रैक्टर के साथ पकड़ा। पिछले दिनों संदहा में बालू लदा ट्रैक्टर चोरी हुआ था।

पुलिस ने रास्ता भटके बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया
बड़ागांव थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव के पास भटके बुजुर्ग लालता प्रसाद (65) को पुलिस ने सोमवार को परिजनों से मिलवाया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अंबेडकरनगर के टांडा के रामपुर कला निवासी लालता प्रसाद 23 जुलाई को तेल लेने घर से निकले थे, लेकिन रास्ता भटककर वाराणसी पहुंच गए। बेटे जितेंद्र कुमार थाने पहुंचे और उन्हें पिता को सौंप दिया गया।

खाली प्लॉट में मिला भ्रूण, कैमरे खंगाली रही पुलिस
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर के एक खाली प्लॉट में सोमवार को एक बोरी में भ्रूण मिला। पुलिस ने बताया कि शीतला धाम कॉलोनी के प्लॉट में झाड़ियों में 5-6 महीने के भ्रूण को फेंक दिया गया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

पुल से छलांग लगा रहे युवक, वीडियो वायरल
वरुणा में उफान की वजह से हरहुआ ब्लॉक के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार को बड़ागांव और लोहता थाना क्षेत्र की सीमा पर कोईराजपुर गांव में वरुणा नदी पर बने मां बनसत्ती वरुणा पुल और रिंग रोड फेज दो के पुल पर खतरनाक नजारा देखने को मिला। 25 फीट की ऊंचाई से युवक तेज बहाव वाली नदी में कूद रहे थे।

राहगीरों ने छलांग लगा रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच युवक नदी में कूदकर दूर तैरकर निकल गए और पुलिस के जाते ही खेल फिर शुरू हो गया। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि पुल से कूदने वालों को चेतावनी दी गई है और स्नान करने से रोका गया है। मना करने के बावजूद भी कोई पुल से कूदता दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। 

आज से दिव्यांगों व बुजुर्गों को दिए जाएंगे सहायक उपकरण
शहरी क्षेत्र एवं खंड विकासावर राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ब्लाॅकवार पांच से आठ अगस्त तक वितरित किए जाएंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि पांच अगस्त को आराजीलाइन और काशी विद्यापीठ, छह को बड़ागांव एवं पिंडरा, सात को चिरईगांव और चोलापुर, आठ को हरहुआ और शहर में एलटी कॉलेज अर्दली बाजार के अलावा संत रविदास आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर में शिविर लगेगा। शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। 

मांसपेशियों की सक्रियता को बढ़ाने वाली थेरेपी है नृत्य
बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय में दो से आठ अगस्त तक नृत्य के वैज्ञानिक प्रभावों पर व्याख्यान चल रहा है। सोमवार को इसमें पहुंचे आईएमएस-बीएचयू के डॉ. संकल्प झा ने कहा कि नृत्य भी एक तरह की थेरेपी है। नर्तकों की शारीरिक संरचना, मांसपेशियों की सक्रियता, संतुलन, थकान को कम करने और चोटों की रिकवरी में काइनेसियोथेरेपी की भूमिका बढ़ जाती है। उन्होंने केस स्टडी, डायग्राम और सरल भाषा में तकनीकी जानकारी साझा की। शोधार्थियों के सवालों पर डॉ. झा ने नृत्य के दौरान शारीरिक कष्टों को कम करने के उपायों को बताया। 

मिनीकिट के लिए अब ऑनलाइन करना होगा आवेदन
तिलहनी की खेती के लिए पहली बार किसानों को मुफ्त में मिलने वाले तोरिया के मिनीकिट के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसका पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि यह अवसर विशेष रूप से उन किसानों के लिए है जिनकी फसल बाढ़ या अत्यधिक वर्षा से प्रभावित है, या जिनके खेत किसी कारण अभी खाली हैं। तोरिया कम समय में तैयार होने वाली फसल है। पंजीकृत किसान agridarshan.up.gov.in पर 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक किसान को दो किलो का एक मिनीकिट मिलेगा। 

किसानों के लिए फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को कवर करने के लिए बीमा कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब ऋणी किसान 31 जुलाई के बजाय 30 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करा सकेंगे। वहीं, गैर-ऋणी किसानों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त कर दी गई है।

जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में अब तक 26,952 किसानों ने फसल बीमा के लिए पंजीकरण कराया है, इसमें 3400 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा किया गया है। किसान खरीफ के लिए अधिसूचित फसल जैसे धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उड़द, अरहर और मिर्च का बीमा करा सकते हैं।

मिठाई की दुकानों पर छापा, लिए 5 नमूने
खाद्य विभाग ने जंसा और कपसेठी के बाजारों में मिठाई की दुकानों पर छापा मारा। दुकानदार शटर बंदकर भागने लगे। टीम ने पांच दुकानों से मिठाई के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि भाऊपुर, देहली विनायक, हाथी बाजार, कपसेठी बाजार, कालिका में पांच दुकानों से नमूने लिए गए। टीम में संतोष कुमार सिंह, विजय सिंह रहे।

राजघाट-नमो घाट मार्ग पर यातायात बंद
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण सोमवार को राजघाट से नमो घाट गेट नंबर तीन की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब एक फीट पानी चढ़ गया। सुबह से शाम तक पानी बढ़ने से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। प्रशासन ने इस मार्ग को फिलहाल ऑटो, कार और छोटे वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक के रूप में इस्तेमाल करने की व्यवस्था की थी, ताकि राजघाट पुल पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके, लेकिन बाढ़ का पानी चढ़ने से यह वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया।

पूर्वी जोन सीबीएसई निशानेबाजी प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
सनबीम एकेडमी के नॉलेज पार्क शाखा में सोमवार को पूर्वी जोन सीबीएसई क्लस्टर निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन सीबीएसई ऑब्जर्वर मनीषा रानी ने किया। पांच दिवसीय प्रतियोगिता चार से आठ अगस्त तक खेली जाएगी। इसके विजेता सीबीएसई जोनल निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगे। 

10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर रायफल की स्पर्धा में छह लेन में नौ-नौ खिलाड़ियों ने निशानेबाजी की। इसमें बालक-बालिका वर्ग में यूपी, बिहार और झारखंड के करीब सात सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि सनबीम एकेडमी समूह के सचिव और यूपी निशानेबाजी एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जगदीप मधोक ने मार्च पास्ट की सलामी ली। 

निदेशिका पूनम मधोक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सीईओ रोहन मधोक ने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध करा रहा है। इस मौके हेड ऑपरेशन सलोनी मधोक, डाॅ. निशांत सिंह, पंकज मिश्र, रणविजय यादव, कंचन सिंह मौजूद रहीं। संचालन पंकज श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक केके पांडा ने किया।

कांवड़ियों व डाक बम की मरहम-पट्टी कर बांटे फलाहार
सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़िया शिविरों में सेवा का भाव दिखा। कांवड़ियों और डाक बम के फटे तालुओं की मरहम-पट्टी की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह पानी और फलाहार बांटे गए। रोटरी क्लब सारनाथ, सखी पैड बैंक व भार्गव सभा की ओर से महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय के सामने कांवड़िया सेवा शिविर में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को फलाहार एवं जूस का वितरण हुआ।

सेवा में सुनीता भार्गव, रितिका जैन, रमेश जैन, प्रतिभा सिंह आदि रहीं। महमूरगंज में ही कांवड़िया सेवा शिविर में फलाहार बांटे। अखिल भारतीय भैरव सेना, लायंस क्लब वाराणसी व कपीश उपाध्याय मेमोरियल ट्रस्ट ने भी सेवा दी। उधर, मार्कंडेय महादेव मंदिर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे के नेतृत्व में फलाहार का वितरण हुआ।

खाटू श्याम रूप में दिए बाबा आस भैरव, हुआ हरियाली और हिम शृंगार
सावन के अंतिम सोमवार को चौक स्थित बाबा आसभैरव का भव्य हरियाली और हिम शृंगार हुआ। बाबा की सजी नयनाभिराम झांकी के दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। बाबा ने खाटू श्याम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर के प्रधान पुजारी दिलीप गोस्वामी के आचार्यत्व में बाबा को पंचामृत स्नान के बाद वस्त्र व आभषूण धारण करवाया गया। मिष्ठान्न, फल, पकवान आदि का भोग लगा। बाबा के गर्भगृह में हिम शृंगार की झांकी सजाई गई।

त्रिदेव मंदिर में अंतिम सोमवार को भी भक्तों को मिला दर्शन
त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड में दूसरे दिन सोमवार को भी जलविहार शृंगार झांकी सजी। आराध्यों की अप्रतिम झांकी के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ा। वृंदावन के मोहक फूल बंगले के बीच झांकी भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गई।

हिम शिवलिंग के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ रंग बिरंगे फूलों से सजे झूले में भगवान गणेश, हनुमान, शंकर पार्वती, राणी सती, खाटू श्याम, विष्णु और राम दरबार की झांकी देखने को भक्तों का रेला एक बार फिर उमड़ा। मंदिर में राणी सती के अलावा सालासर हनुमान और खाटू वाले श्याम प्रभु का शृंगार कर उन्हें 56 भोग अर्पित किया गया। संयोजन में त्रिदेव मंदिर राणी सती श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सराफ व मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल, त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे।

गौरी केदारेश्वर की परिक्रमा की, महामृत्युंजय महादेव का किया रुद्राभिषेक
सावन के अंतिम सोमवार को काशी के प्रमुख शिवालयों में सुबह से रात तक जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए भीड़ उमड़ी रही। महामृत्युंजय महादेव में सौ मीटर तक कतार लगी रही। एकादशी तिथि लगने के साथ ही गौरी केदारेश्वर मंदिर में भक्तों ने परिक्रमा की। शूलटंकेश्वर महादेव में 20 गांवों के भक्तों ने मिट्टी के घड़े में जल लेकर अभिषेक किया। जबकि रामेश्वर में दो हजार पंचक्रोशी श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने भी दर्शन किए।

भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि और सर्वमंगल की कामना की। महामृत्युंजय महादेव के पास मेला जैसा माहौल था। इसी तरह गौरी केदारेश्वर, सारंगनाथ, महामृत्युंजय, जागेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, शूलटंकेश्वर, रामेश्वर, ओंकालेश्वर महादेव आदि शिवालयों में भी दर्शन-पूजन हुआ। 

भगवान शंकर के अधीन है लय और प्रलय, करें शिव की आराधना : माधवाचार्य
विश्व कल्याण के लिए अस्सी स्थित श्रीरामजानकी मठ में चल रहे सवा ग्यारह लाख चिंतामणि पार्थिव पूजन और महारुद्राभिषेक के पांचवें दिन सोमवार को भी विधिवत पूजन हुआ। महंत रामलोचन दास के मार्गदर्शन में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश, सीता-राम और पंजाबी महाराज का पूजन किया। इसके बाद पार्थिव शिवलिंगों का पूजन और अभिषेक किया।

मंगलपीठाधीश्वर माधवाचार्य ने कहा कि भगवान शंकर अनादि और स्वयंभू हैं, जो स्वयं प्रकट हुए। उन्हें संहार का देवता भी माना जाता है। वे लय और प्रलय दोनों को अपने अधीन रखते हैं। इंदौर के महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा ने भी शिवतत्व पर चर्चा की। अनुष्ठान में महंत रामकृष्ण दास महाराज, सीताराम दास, लक्ष्मण दास महाराज, पातालपुरी पीठाधीश्वर बालकदेवाचार्य, हरिओम दास, काशीदास, हरिदास महाराज, अम्बरीष सिंह भोला, गरीब रामदास, यजमान विरेंद्र मिश्रा और पं. सचिन शर्मा आदि शामिल रहे।

विश्वास के बिना परमात्मा को प्राप्त करना मुश्किल: डॉ. पुंडरीक शास्त्री
भागवत भूषण डॉ. पुंडरीक शास्त्री महाराज ने सोमवार को भगवान शिव एवं माता सती के विवाह की कथा का सुंदर वर्णन किया। कहा कि भगवान शिव का विवाह सती के साथ हुआ। सती का अर्थ बुद्धि और विश्वास है। जबकि बुद्धि और विश्वास दोनों का सामंजस्य मुश्किल है। परमात्मा बुद्धि नहीं विश्वास का विषय है। विश्वास के बिना परमात्मा को प्राप्त करना मुश्किल है। 

अस्सी स्थित मारवाड़ी सेवा संघ में चल रहे शिव महापुराण कथा के चौथे दिन सोमवार को उन्होंने कहा कि कोई भी स्त्री जो अपनी मर्यादा और परंपरा का त्याग करती है तो उसकी वही गति होती है जो देवी सती की गति हुई। डॉ. पुंडरीक शास्त्री महाराज ने दधीचि ऋषि की कथा महामृत्युंजय मंत्र की महिमा बताते हुए कहा कि यज्ञ समाज को जोड़ने का कार्य करता है। यज्ञ से भगवान का प्राकट्य होता है। अंत में यजमान राव प्रह्लाद सिंह व गायत्री देवी ने शिव महापुराण पोथी की आरती की।

गंगा की आरती कर रौद्र रूप को शांत करने की लगाई गुहार
नमामि गंगे के सदस्यों ने सावन के अंतिम सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मां गंगा की पूजा कर आरती की। द्वादश ज्योतिर्लिंग व गंगाष्टकम् का पाठ किया। गंगा आरती के दौरान राष्ट्रध्वज लेकर राष्ट्रहित की कामना की। पूजन में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, ध्रुव यादव, सुमित सिंह, शकुन मिश्रा, संजय जायसवाल आदि शामिल रहे। 

शिवभक्तों के लिए किया भंडारे का आयोजन
वाराणसी। सपा की ओर से सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। बांसफाटक पर सपा नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा की ओर से भंडारे में शिवभक्तों को फलाहार के साथ पूड़ी-सब्जी दी गई। उन्होंने बताया कि बेटे आदेश मिश्रा व आदित्य मिश्रा और बेटी अदिति मिश्रा के गुल्लक में जुटाए गए रुपयों से यह भंडारा किया गया। भंडारे में हेमंत शर्मा, दिलीप कश्यप, कमलेश चौबे, राहुल यादव, विजय यादव, भैयालाल यादव आदि शामिल रहे।

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 20 टैंकर पानी की व्यवस्था
बाढ़ के चलते जलकल की ओर से 20 जगहों पर वाटर टैंकर की व्यवस्था की गई है। बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेने वालों के लिए स्टील के नए टैंकरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। पिछले दिनों 24 नए स्टील के वाटर टैंकर मंगाए गए थे। जलकल के सचिव रामऔतार ने बताया कि जैसे जैसे डिमांड आ रही है वैसे हम लोग वाटर टैंकर भेज रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रोहनिया विधायक ने बांटी राहत सामग्री
रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के रमना, टिकरी बाढ़ प्रभावित गांव में भ्रमण कर लोगों को राशन किट (आलू, चावल, आटा, प्याज, तेल, मसाला, लाई , बाल्टी) का वितरण किया। इसके अलावा पशुओं के चारा की व्यवस्था कराई। बाढ़ प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थापित बाढ़ राहत शिविर में हॉस्पिटल को 24 घंटे खुला रखने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। इस दौरान अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, मानस कुमार सिंह मौजूद रहे।

मार्कंडेय महादेव में 12 जिलों के डेढ़ लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक
सावन के आखिरी सोमवार को मार्कंडेय महादेव मंदिर में डेढ़ लाख लोगों ने दर्शन किए। बाबा की भोर में शृंगार कर मंगला आरती हुई। इसके बाद बाबा के जयकारे के साथ जलाभिषेक शुरू हो गया। घाटों पर एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात रही। जलाभिषेक करने गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, भदोही, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, चंदौली, सोनभद्र गोरखपुर आदि जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे।

पांच नदियों के जल से बाबा का अभिषेक
भूदेवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट और वाराणसी हेल्थ ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। इस दाैरान ट्रस्ट की अध्यक्ष देवश्री गुप्ता और हिमांशु गुप्ता ने पंचगंगा से लाए गंगाजल से बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में नीतू सिंह, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. रूपल आदि मौजूद रहीं। 

पुराण समाज की कुरीतियों को दूर करने का है साधन : वेदांताचार्य
सावन के अंतिम सोमवार को शिव महापुराण कथा छित्तूपुर के सरस्वती नगर कॉलोनी के वृंदावन परिसर में शुरू हुई। भगवान शिव और पोथी का विधिवत पूजन हुआ। साकेत पीठाधीश्वर महंत भगवान वेदांताचार्य ने शिव की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की संज्ञा शिव के चरित्र लीला के माधुर्य से है।

उन्होंने कहा कि पुराण समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का एकमात्र साधन है। यह हमारी सैद्धांतिक पृष्ठभूमि को मजबूत करता है। सनातन परंपरा की अवधारणा एक दिव्या चेतन पुंज की अलौकिक शक्ति में समाहित है। आयोजक प्रो. श्याम नाथ मिश्र ने बताया कि कथा आठ अगस्त तक अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक होगी। इस मौके पर डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, सच्चिदानंद त्रिपाठी आदि रहे। 

जनाबे सकीना की याद में उठाया ताबूत
इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना की शहादत की पूर्व संध्या पर सोमवार को शिया समुदाय ने गम मनाया। शिया मस्जिद कालीमहल में शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने तकरीर की। दालमंडी में ख्वातीन ने स्व. मुनव्वर हुसैन आबिदी के निवास पर ताबूत उठाया और नौहा व मातम पेश किया।

कच्चीसराय के अजाखाने अमजदिया में मजलिस में अलम की जियारत हुई। मौलाना तौसीफ अली ने मजलिस को खिताब किया। अंजुमन हैदरी ने नोहा मातम पेश किया। मंगलवार को दरगाहे फातमान में कदीमी मजलिस होगी और ताबूत उठाया जाएगा। अर्दली बाजार, मदनपुरा, मुकीमगंज आदि इलाकों में भी आयोजन होंगे।

सफल होने के लिए समय और अनुशासन का करें पालन
रोटरी मंडल के पहले सेवा बेस क्लब रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स का प्रशिक्षण मलदहिया के एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इसे रोटरी फैलोशिप, समाजसेवा और आपसी व्यापार को साझा करने का प्लेटफाॅर्म बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना है तो समय और अनुशासन का पालन करें।

विशिष्ट अतिथि प्रशांत नागर और शैलेंद्र मिश्रा दद्दू ने कहा कि यह रोटरी मंडल के इतिहास में पहली बार खुला है। चार्टर प्रेसिडेंट राजेश कुमार गुप्ता, चार्टर कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, अश्विनी सिंह, रत्ना बागची, डॉ. लक्षिता वार्ष्णेय, जेपी मौर्या, रूपेश गुप्ता ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन राहुल चौरसिया ने दिया।

37 कर्मचारियों के ट्रांसफर पर कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
37 कर्मचारियों के ट्रांसफर से नाराज उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के कर्मचारियों ने चेतगंज में सेल्स टैक्स ऑफिस पर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया। मांगों को लेकर चार दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करने की घोषणा की है। यूपी राज्य कर स्टाफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि 12 और 13 जून को ट्रांसफर में कई अनियमितताएं हैं। 

कर्मचारी संघ ने चार बार 17 जून, 24 जून, 7 जुलाई और 15 जुलाई को पत्र भेजकर नियम विरुद्ध तबादलों के निरस्तीकरण और समस्याओं के निस्तारण की मांग की थी। बावजूद आज तक किसी पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। 

पहले चरण में 4 दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। लंच टाइम में गेट मीटिंग की जाएगी। दूसरे चरण में 8 अगस्त को सभी जिलों और जोन के कर्मचारी प्रतिनिधि अपर आयुक्त (ग्रेड-1), राज्य कर के माध्यम से मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। तीसरे चरण में 11 अगस्त को प्रदेश, जिला, जोन और मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति और संभावित निर्णय लिए जाएंगे। 

हड्डी व जोड़ दिवस पर निकाली साइकिल रैली
हड्डी व जोड़ दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। बरेका के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने रैली का नेतृत्व किया। इसमें प्रतिभागियों ने हड्डियों की देखभाल, जोड़ों से संबंधित बीमारियों की शुरुआती पहचान और रोकथाम, सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व पर चर्चा की।

आयोजक अध्यक्ष डॉ. हरीश अग्रवाल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। रैली में डॉ. संजय यादव, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. एस.बी. सिंह, डॉ. विनीत शामिल रहे।

निर्भया सेना ने सीनियर डीसीएम वाराणसी को सौंपा ज्ञापन
स्टेशनों के आसपास खाली पड़ी रेलवे भूमि पर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स / दुकानों का निर्माण करने, इसके आवंटन मे महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए निर्भया सेना के जिला प्रभारी बीएन दुबे ने सीनियर डीसीएम वाराणसी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें बनारस से रामबाग प्रयागराज तक के सभी स्टेशनों पर इन सुविधाओं की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इससे रेल राजस्व प्राप्ति के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

पूर्वांचल राज्य के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान

अलग पूर्वाचल राज्य गठन आंदोलन में दलित, अल्पसंख्यक और कायस्थ समाज की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया। पूर्वांचल मूवमेंट, भगवान चित्रगुप्त सेना, बहुजन समता पार्टी की संयुक्त बैठक सोमवार को भेलूपुर स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्षता राजेश आजाद ने की। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य गठन के प्रति सरकार का उदासीन रवैया है। संचालन नीताधर और धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में डॉ. रश्मि अग्रवाल, अंजना श्रीवास्तव, सुजात रामनगरी, रेखा श्रीवास्तव, रितु साहनी आदि शामिल रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed