News: वाराणसी में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत, 16 कोच की हो जाएगी आगरा-बनारस वंदे भारत; पढ़ें खास खबरें
वाराणसी के चाैबेपुर, जंसा और सिंधौरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई से 16 कोच के साथ चलेगी। इसके तहत 602 अतिरिक्त सीटें यात्रियों को मिलेंगी। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News Today: अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा जून में होगी। जनरल ड्यूटी, तकनीशियन ट्रेड के दो वर्ग और क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में कराने की तैयारी है। ताकि दूसरे जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।

अभ्यर्थी एक ही दिन में परीक्षा देकर वापस जा सकते हैं। इस बार 58645 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10243 अभ्यर्थी दोनों ट्रेड के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। वाराणसी परिक्षेत्र में मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी आते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी तकनीशियन ट्रेड के दो वर्ग और क्लर्क के पद पर आवेदक को एक ही पद के लिए मौका मिलता था। पहले अभ्यर्थियों को एक पद के लिए ही आवेदन करने की अनुमति थी। इसमें बदलाव किया गया है। दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा अब अलग-अलग देनी होगी।
दक्षिण भारत के अभिनेता ने किया बाबा का दर्शन पूजन

तेलगू फिल्म कन्नप्पा के प्रमोशन के लिए साउथ के स्टार मोहन बाबू और अभिनेता विष्णु मंचू बुधवार की सुबह काशी पहुंचे। वाराणसी में अभिनेताओं ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव से का दर्शन-पूजन किए।
शाइन सिटी के सीएमडी और चार एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी के कई मामलों में घिरी शाइन सिटी कंपनी पर एक और गंभीर आरोप लगा है। जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अमृता सिंह ने शाइन सिटी के संचालकों और सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव निवासी अमृता सिंह ने शाइन सिटी कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक राशिद नसीम और एजेंट काशीनाथ सिंह, सौरभ सिंह उर्फ प्रिंस, शिव शंकर मिश्रा व आनंद कुमार सिंह पर साजिश रचने और ठगी का आरोप लगाया है।
अमृता के अनुसार, उनके दिवंगत पिता सचितानंद सिंह वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए थे। शाइन सिटी के लोगों ने चंदौली जिले के चंदरखा गांव में दो प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये लिया। एक प्लॉट की रजिस्ट्री 5 जुलाई 2019 को की गई, जबकि दूसरा प्लॉट नहीं दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अज्ञात वाहक के धक्के से युवक की मौत
वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर मोलनापुर गांव के समीप देर रात बाइक से एक व्यक्ति विपरीत दिशा में जा रहा था, जिसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में वह व्यक्ति घायल हो गया। उसको एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। यहां पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील कुमार (30) पुत्र विजयी लाल निवासी छितौना (चौबेपुर) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बालिका को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत
वाराणसी-भदोही मार्ग पर गोराई बाजार में मंगलवार की शाम सड़क पार करते सवारी बैठाए हुए तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो लेकर भाग रहे चालक को बाजार वासियों ने पकड़ कर जंसा थाने की पुलिस को सौंप दिया।
गोराई बाजार, पुरंदरपुर निवासी पान विक्रेता दिव्यांग भोला गुप्ता की पुत्री अनिका कक्षा दो की छात्रा थी। वह बाजार में सड़क पार कर रही थी कि उसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अनिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अनिका दो बहनों में बड़ी थी।
शराब-बीयर ठेके के सेल्समैन ने फंदा लगाया
सिंधौरा के गड़खड़ा स्थित शराब-बीयर ठेके के शटर में गमछे का फंदा लगा कर सेल्समैन संजय यादव (35) ने जान दे दी। सूचना पाकर सिंधौरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संजय चंदौली जिले के साहिबगंज थाना के भूसीकृत पुरवा, भोईसर का रहने वाला था। इस संबंध में सिंधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है।
नीलगिरी इंफ्रासिटी का सीएमडी पत्नी और मैनेजर के साथ जेल गया
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी का सीएमडी विकास सिंह, अपनी पत्नी रितू सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव के साथ मंगलवार को जेल भेजा गया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि विकास और रितू सरायगोवर्धन के मूल निवासी और महाराज नगर कॉलोनी, महमूरगंज स्थित सौभाग्य विला के रहने वाले हैं। प्रदीप जद्दूमंडी मीरबाग का रहने वाला है। तीनों वर्ष 2022 से अब तक धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में दर्ज सात मुकदमों के आरोपी हैं।
विकास और उसके सहयोगियों पर धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में 113 मुकदमे दर्ज हैं। इसके चलावा चेतगंज थाने की पुलिस ने दो करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोपी मयूर विहार कॉलोनी, सरैया फुलवरिया निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सतीश कुमार चौबे को जेल भेजा है। जेल भेजे गए चारों आरोपी सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे।
लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन और नौ कारतूस गायब
लंका थाना क्षेत्र की अशोकपुरम कॉलोनी में रहने वाले विनय कुमार सिंह के घर से उनकी .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन और नौ कारतूस गायब हो गया। उन्होंने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
विनय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि शस्त्र लाइसेंस धारक हैं। उन्होंने .32 बोर की पिस्टल खरीदी थी। 15 नवंबर 2024 को उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में उनका शस्त्र देखने के लिए बुलाया गया था। उस दिन वह पिस्टल दो मैगजीन के साथ लेकर गए। पिस्टल में लगी मैगजीन में तीन कारतूस थे। दूसरी मैगजीन में छह कारतूस थे।
घर आकर उन्होंने पिस्टल और मैगजीन को बेडरूम के वाॅर्डरोब में रख दिया। कुछ दिन बाद वह वाॅर्डरोब खोले तो पिस्टल, मैगजीन और कारतूस गायब था। उधर, इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लाइसेंसी असलहे की तलाश की जा रही है।
फेस रिकग्निशन कैमरों की मदद से पकड़ा
कामकाज ठप होने पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा का एक व्यापारी से उसकी पत्नी और बच्चों ने दूरी बना ली। इसके बाद उसे कुछ नहीं सूझा तो वह नशा करने लगा। नशे के लिए दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान भीड़ के बीच वह श्रद्धालुओं का मोबाइल फोन चुराता था।
यह खुलासा करते हुए दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने मंगलवार को उसके पास से सात मोबाइल फोन और 720 रुपये बरामद किए। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के सालकिया निवासी पवन कक्ररानिया के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा आरती के दौरान मोबाइल चोरी होने की शिकायत की थी। इसके लिए दशाश्वमेध थाने की पुलिस की टीम गठित कर इलाके में लगे 32 फेस रिकग्निशन कैमरों की मदद ली गई। कैमरों की मदद से आरोपी पवन को चिह्नित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह चुनरी की बिक्री का काम करता था। इस व्यापार में उसे घाटा होने लगा और फिर कामकाज ठप पड़ गया। पत्नी और बच्चे भी दूर हो गए तो वह नशा करने लगा। नशा करने और पेट भरने के लिए वह गंगा घाट पर आरती के दौरान श्रद्धालुओं का मोबाइल चुराकर औने-पौने दाम पर बेच देता था।
कल से 16 कोच की हो जाएगी आगरा-बनारस वंदे भारत
20175/20176 आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई से 16 कोच के साथ चलेगी। इसके तहत 602 अतिरिक्त सीटें यात्रियों को मिलेंगी। ये ट्रेन बदले रूट आगरा कैंट-ईदगाह आगरा जंक्शन-आगरा फोर्ट-यमुना ब्रिज के स्थान पर आगरा कैंट-राजा की मंडी-आगरा सिटी-यमुना ब्रिज के रास्ते जाएगी।
आगरा-बनारस वंदे भारत ट्रेन इस समय आठ कोच से संचालित हो रही है। चेयरकार के सात और एक एग्जिक्यूटिव कोच है। चेयरकार में 78 बर्थ और एग्जिक्यूटिव कोच में 56 बर्थ होता है। इस तरह आठ कोच में 602 बर्थ हैं। आठ कोच और बढ़ने से 602 सीटें यात्रियों को मिलेंगी। कुल 1204 सीटें वंदे भारत में होंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 29 मई से ट्रेन में आठ कोच और बढ़ जाएंगे। आगरा से यह ट्रेन सुबह 6 बजे खुलती है और टुंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज होते हुए दोपहर एक बजे बनारस स्टेशन पहुंचती है। बनारस स्टेशन से यह ट्रेन अपराह्न 3.20 बजे खुलती है और रात 10.20 बजे आगरा कैंट पहुंचती हैं। बनारस से आगरा का चेयरकार किराया 1500 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2785 रुपये है।
अतिक्रमण के आरोप में 12 दुकानदारों पर छह केस
चौक थाना क्षेत्र में सड़क और पटरी पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले 12 दुकानदारों के खिलाफ छह मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी। जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें विनय कुमार, अक्षत अग्रवाल, श्रीदेवी रस्तोगी, सरफराज अहमद, वजीर मोहम्मद, मोहम्मद शाहिद, मुनव्वर अली, इशाद हुसैन, नाजिम, रईश, मोहम्मद नेहाल और विश्वजीत का नाम शामिल है।
गाजीपुर जाकर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई
कैंट थाने की पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन के क्रम में एक वांछित अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की। इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार शर्मा ने बताया कि गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने के महेन गांव का रहने वाला दिलशाद खान धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे का आरोपी है।
पुलिस टीम ने दिलशाद खान के घर जाकर उसकी संपत्ति को कुर्क किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास लगातार जारी है। दिलखान खान माफिया मुख्तार अंसारी के मैनेजर रहे गैंगवार में मारे गए मेराज खान के साले परवेज अहमद का गुर्गा है। उसके खिलाफ सितंबर 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र पर दर्ज कराया केस
सिकरौल निवासी ठेकेदार अरुण कुमार सिंह से तारकोल बेचने के नाम पर कबाड़ व्यवसायी पिता और पुत्र ने 50 हजार रुपये की ठगी की। बाद में पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर अरुण की शिकायत पर चेतगंज क्षेत्र के सेनपुरा निवासी किशन लाल और उसके पुत्र दीपक कुमार के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार सवार मनबढ़ों ने ट्रक चालक को पीटा
मिर्जामुराद के रिंग रोड फेज-2 पर हरपुर गांव में कार सवार मनबढ़ों ने एक ट्रक के ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद उसे जमकर पीटा। मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास निवासी पारितोष यादव ने बताया कि वह ट्रक लेकर जा रहा था। कार सवार पांच-छह लोगों ने ओवरटेक कर ट्रक रुकवाया। इसके बाद पीटा। इस संबंध में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि मेहंदीगंज गांव निवासी आनंद सिंह राठौर और उसके छह अज्ञात दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छपरा-जलना स्पेशल ट्रेन में महिला से चेन छीनी
छपरा-जलना स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में महिला की चेन छीनकर बदमाश भाग निकला। तेलांगाना के इब्राहिमपटनम निवासी महिला आर पद्मावत ने जीआरपी को बताया कि एक युवक आया और चेन छीनकर भाग गया। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है।
किशोरी लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से एक किशोरी अपने मौसा के घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने मंगलवार को थाने में केस दर्ज कराया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि गौतम बिंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी को तलाशने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
पुलिसकर्मी से उलझे वेंडर, सिपाही की वर्दी फटी
कैंट स्टेशन के बाहर मंगलवार को जाम हटाने पहुंचे यातायात पुलिसकर्मी से वेंडर उलझ गए। हाथापाई के दौरान सिपाही की वर्दी फट गई। सिपाही सूरज सोनकर ने सिगरा थाने में वेंडर प्रियंका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
महिला की शिकायत की जांच डीसीपी क्राइम करेंगे
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को मैनपुरी की एक महिला के शिकायती पत्र की जांच डीसीपी क्राइम सरवणन टी को सौंपी। मामला पुलिस आयुक्त के ही एक पीआरओ के खिलाफ की गई शिकायत से संबंधित है।
महिला के अनुसार, पुलिस आयुक्त के एक पीआरओ (तीन पीआरओ हैं) से उनकी मुलाकात जुलाई 2024 में हुई। उसने उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद अपने एक मित्र के माध्यम से 16 लाख रुपये दो बार में मथुरा में लिया। पैसा देने के बाद भी उनके बेटे की नौकरी नहीं लगी, न उनका पैसा वापस मिला। उधर, पुलिस आयुक्त ने कहा कि डीसीपी क्राइम की जांच में जो तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी। जो गलत होगा, वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, चालक घायल
लोहता के रिंग रोड फेज-टू पर खेवशीपुर गांव में मंगलवार की सुबह निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर अनिल कुमार (40) घायल हो गया। सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया।
प्रेमी ने शादी से किया इन्कार तो प्रेमिका ने खाया जहर
कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को उसके प्रेमी ने शादी से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर वह मंगलवार को जहर खा ली। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को सेवापुरी के राजकीय अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उधर, प्रेमी का कहना है कि युवती के पिता द्वारा उसे जहर खिलाया गया। उसे सिर्फ फंसाया जा रहा है। उधर, कपसेठी थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानवापी : निगरानी अर्जी पर बहस जारी
अपर जिला जज चौदहवां संध्या श्रीवास्तव की कोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी प्रकरण में मुख्तार अहमद अंसारी के पक्षकार बनने की निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। कोर्ट में निगरानी अर्जी पर ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वर केस के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की बहस जारी है। अगली सुनवाई 28 मई को होगी।
बसों में टिकट काटेंगी 77 महिला कंडक्टर
रोडवेज के वाराणसी परिक्षेत्र में 77 महिला कंडक्टर जल्द टिकट काटती नजर आएंगी। पिछले दिनों आरएम कार्यालय में हुई भर्ती में 100 से अधिक आवेदन आए थे। इसमें से 77 महिलाओं को चयनित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि इन महिला परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी महिलाओं की तैनाती उनके गृह जनपदों में होगी।
धार्मिक स्थलों का होगा विकास
प्रदेश सरकार की ओर से वाराणसी मंडल के हर विधानसभा क्षेत्र में सूफी संत स्थलों, जैन तीर्थों, वाल्मीकि आश्रमों, कबीरपंथ और गुरुद्वारों का विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने जिला सांस्कृतिक विभाग और वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर 10 जून तक सूचनाएं मांगी हैं। उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र रावत ने बताया बुनियादी ढांचे का विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
विभागों से 31 मई तक देना होगा शोध का प्रस्ताव
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत विभागों में होने वाले शोध का प्रस्ताव शासन को 31 मई तक भेजना है। कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि प्रो. अमित कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। डॉ. विजेंद्र कुमार आर्य, राम विजय सिंह को सदस्य जबकि सत्येंद्र अग्रवाल को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। समिति से 31 मई तक प्रस्ताव तैयार करवाने को कहा है, ताकि शासन को समय से जानकारी मिल सके।
पांच जून तक होंगे आईटीआई में प्रवेश
जिले में संचालित सभी राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 5 जून 2025 है। वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
जिले में चार राजकीय और 104 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग दस हजार सीटों पर प्रवेश होगा। एससीवीटी की ओर से सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 और एससी, एसटी के लिए 150 आवेदन शुल्क है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेंगे। संशोधन के लिए दो दिन मिलेगा।
सेवायोजन कार्यालय में वृहद रोजगार मेला आज
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चौकाघाट में 28 मई को सुबह 11 बजे वृहद रोजगार मेला लगेगा। मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मेले में 10 से अधिक कंपनियां रहेंगी। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी बायोडाटा और प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी लेकर आएं।
वसंत कन्या में लगी चित्रकला प्रदर्शनी
बीएचयू के कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में बीए फाइनल सेमेस्टर की छात्राओं ने कैंपस की खूबसूरती और प्रिंटमेकिंग तकनीक की चित्रकलाओं की प्रदर्शनी लगाई। चित्रांकन-दी आर्ट क्लब के तहत छात्रा अनन्या सिंह और ओसिन कुशवाहा ने थियोसॉफिकल सोसाइटी कैंपस की सुंदरता, काशी के हाट-बाजार और फूलमंडी के दृश्यों को कैनवास पर तैल रंगो के माध्यम से उकेरा। इस दौरान प्राचार्य समेत सभी प्रोफेसरों ने दोनों छात्राओं के चित्रों की प्रशंसा की।
काशी विद्यापीठ में नौ जून से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मनोविज्ञान विभाग में एमए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 जून से होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि दोपहर 2 से 4 बजे तक होने वाली परीक्षा की समयसारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बताया कि पीजी डिप्लोमा इन साइकोथैरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस की परीक्षा 10 जून और एमए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 11 जून से होगी।
साइबर क्राइम व हेल्पलाइन की दी जानकारी
सेवापुरी ब्लॉक के ठटरा राजकीय हाईस्कूल में मंगलवार को समर कैंप के सातवें दिन छात्रों को साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। मिर्जामुराद थाने की महिला सब इंस्पेक्टर गोल्डी सिंह व अनुज गोस्वामी ने जानकारी दी।
महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर व डायल 112, 1090 सहित अन्य नंबर की जानकारी दी। स्वतंत्रता सेनानियों को पहचानने में कक्षा 9 की खुशबू ने प्रथम स्थान जीता। दूसरे स्थान पर 9वीं की चांदनी, तीसरे स्थान पर 10वीं की सना रहीं। प्रधानाध्यापिका रहमत आरा, संचालिका कुमारी श्वेता मौजूद रहीं।
एंबुलेंस में ईएमटी ने ऑक्सीजन देकर बचाई जान
सीएचसी मिसिरपुर पर राजातालाब निवासी सूर्यबली (50) को डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर किया। परिजनों ने फोन कर 108 एंबुलेंस को बुलाया। यहां पायलट प्रमोद पाल और ईएमटी धीरज कुमार ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया। एंबुलेंस थोड़ी ही दूर पहुंची थी कि ईएमटी ने मरीज का ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत मिला। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि सभी ईएमटी और पायलट को इमरजेंसी सेवा का प्रशिक्षण दिया जाता है।
अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की प्रगति की मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला समन्वयक राधिका त्रिपाठी, प्रबंधक अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
286 बंदियों के दांतों की हुई जांच
रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स की ओर से सेंट्रल जेल में बंदियों के लिए दंत परीक्षण कैंप लगा। डॉ. रजत सिंह, डॉ. आदित सक्सेना, डॉ. समन्वय शुक्ल 286 बंदियों के दांतों की जांच की। इसमें 37 ऐसे बंदी थे जिनके दांत खराब थे, उन्हें दवाएं दी गईं। इस दौरान जेल में कंप्यूटर, सिलाई मशीन और वाटर कूलर दिया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष निशांत नेवर, जेल अधीक्षक आरके मिश्रा, डॉ. अभिषेक, अखिलेश कुमार, विकास अग्रवाल, मनीष अग्रवाल रहे।
पटरी ठेला व्यवसायी संगठन का प्रदर्शन, साैंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की ओर से मंगलवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जनसुनवाई प्रभारी को दिया। संभव जनसुनवाई की प्रभारी शिखा मौर्या ने तत्काल नगर आयुक्त से फोन पर बात कराई।
नगर आयुक्त ने बुधवार को 12 बजे कार्यालय बुलाया। चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे कैंट स्टेशन के सामने बनाई गई नाइट मार्केट की स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, डॉ गौरव प्रकाश, अनमोल निगम रहे।
धान की सीधी बोआई को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, चांदपुर के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र का मंगलवार को विश्व बैंक के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और प्रदेश के प्रमुख सचिव अनुराग यादव ने दौरा किया। इस मौके पर धान की सीधी बोआई को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
संस्थान के निदेशक सुधांशु सिंह ने बताया यूपी में धान की सीधी बोआई (डीएसआर) तकनीक को अपनाने की प्रक्रिया को गति देने और इस संबंध में साझेदारी के प्रयासों को बढ़ावा देना है। इस मौके पर विनायक घटाते, शांतनु कुमार, अजीत राधाकृष्णन शामिल रहे।
पीडीए के लोगों को सपा से जोड़ें : प्रदेश सचिव
सपा महानगर के कैंट विधानसभा की बैठक मंगलवार को महानगर कार्यालय भेलूपुर ललिता सिनेमा में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राजेश गौड़ ने कहा कि अधिक से अधिक पीडीए के लोगों को जोड़ें। पीडीए पर चर्चा के अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों से बायोडाटा भी मांगा गया।
बैठक की अध्यक्षता हारुन अंसारी ने की। संचालन रजत कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मिडिया प्रभारी रामजी यादव ने किया। संगीता पटेल, अनिल पटेल, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सोनकर सोनू, राहुल गुप्ता, अनिल पटेल, संगीता पटेल मौजूद रहे।
रंगों के आधार पर डिब्बों में कूड़ा डालें
विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के तहत बनारस, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म पर तीन रंग के कचरे के डिब्बे रखकर यात्रियों को उपयोग करने को कहा। प्रभात फेरी और रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान गैर-प्लास्टिक पर्यावरण-अनुकूल कटलरी को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से बायोडिग्रेडेबल या गैर-प्लास्टिक कटलरी के उपयोग के लिए अभियान भी चलाया।
निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कराएं काम : डीएम
डीएम सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। परियोजनाओं के निर्माण में समय के साथ ही गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान देने को कहा। निर्माणाधीन गंजारी स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रोपवे, मेडिकल काॅलेज और शहर की अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों की परियोजनाओं में निर्माण चल रहा है, इसका विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था निरीक्षण करते रहें। कार्यदायी संस्थाएं अपने निर्माण कार्य की भैतिक/ वित्तीय के प्रगति की स्थिति पोर्टल पर अपडेट कराएं।

नेहरू के व्यक्तित्व निर्माण में अवध के किसान आंदोलन का प्रभाव
बीएचयू में मंगलवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा क्या एक देश एक चुनाव भारत में संसदीय लोकतंत्र और संघीय प्रणाली पर हमला है पर विचार गोष्ठी हुई। प्रो. आरिफ ने कहा कि नेहरू के व्यक्तित्व निर्माण में अवध के किसान आंदोलन का बड़ा प्रभाव रहा है।
प्रो. आरके मंडल ने कहा कि ये विचार संविधान के मूलभूत ढांचे के खिलाफ है। प्रो. अखिलेंद्र पांडेय ने कहा कि नेहरू ने भारत की नींव में लोकतंत्र के रूप के साथ उसका सार भी समाहित किया था। प्रो. एन के दुबे ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे और भावनाएं बिल्कुल ही अलग हैं। एक देश एक चुनाव देश को एक पार्टी व्यवस्था के ओर ले जाएगी।
प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी ने कहा कि नेहरू की ही देन है कि आज भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने वाले मुंह के बल गिर पड़ते हैं। संजीव सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू ने खंडहर से एक नव भारत को खड़ा किया।
संचालन डॉ. शार्दूल चौबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश सिंह ने दिया। वहीं इस दौरान डीएवी के डॉ. विकास सिंह, संजीव सिंह, एमएमवी की डॉ. प्रतिमा गोंड, डॉ. धनंजय, डॉ. आरएस मीणा, डॉ. सरफराज आलम, वंदना उपाध्याय मौजूद रहे।
वेतन विवाद में फंसे शिक्षक का धरना, प्रबंधन पर आरोप
चिरईगांव के नरायनपुर के इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कुमार पांडेय मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। अजय का आरोप है कि उन्हें 14 माह से वेतन नहीं मिला है।
अजय ने बताया कि वित्त एवं लेखा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के निर्देश पर विद्यालय के प्रबंधक कार्यालय से वेतन बिल प्राप्त कर अपने पास रख लेते हैं जबकि नियमानुसार वेतन बिल प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य का 14 माह का नहीं, बल्कि चार माह का वेतन रुका है। सितंबर और अक्तूबर का वेतन दिया जा चुका है। प्रबंधक ने बताया कि पहले वेतन एकल व्यवस्था के तहत प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से जारी होता था, लेकिन अब प्रबंधक और प्रभारी प्रधानाचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से ही वेतन बिल पास होता है। वित्त एवं लेखा अधिकारी प्रदीप पाल ने बताया कि बिल पर प्रबंधक और प्रभारी प्रधानाचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर होते हैं उसी का वेतन पास किया जाता है। वेतन बिल प्राप्त होने पर ही वेतन जारी किया जाएगा।
अभाविप महानगर में डॉ. सिद्धार्थ अध्यक्ष, शिवम तिवारी बने महामंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2025 की घोषणा मंगलवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में की गई। महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ सिंह और महानगर मंत्री शिवम तिवारी को बनाया गया।
डॉ. सिद्धार्थ डीएवी पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग में सहायक आचार्य हैं। शिवम तिवारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीए एलएलबी के छात्र हैं। परिषद के कार्यकारिणी के गठन में काशी प्रांत अध्यक्ष चुनाव अधिकारी प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने पदाधिकारियों की घोषणा की।
महानगर उपाध्यक्ष डॉ. अग्नि प्रकाश शर्मा, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. अरुण दत्त राजौरिया, डॉ. मधुसूदन मिश्रा, उर्मिला मिश्र और महानगर सह मंत्री वंशिका शुक्ला, सत्यजीत तिवारी, ओम आकाश मौर्य, विशाल सिंह, हर्षित प्रजापति, अंकुर तिवारी को बनाया गया।
विभिन्न शैक्षणिक परिसरों से कुल 43 लोगों की कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इसमें 13 छात्राएं भी शामिल रही। इस दौरान प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक आकाश प्रताप सिंह, प्रांत एसएफडी संयोजक प्रियांशु वर्मा, ऊर्जस्विता सिंह, निवेदिता मिश्रा और महानगर संगठन मंत्री शिवम सिंह मौजूद रहे।
बीएसएनएल के इंटरनेट उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
यूपीपीसीएल की ओर से बिजली के तारों को भूमिगत करने के लिए सड़कों की खोदाई के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का फाइबर केबल कटने से सेवाएं बाधित हो रही है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर बीएसएनएल को पहले सूचना दिए बिना कार्य करने से कई स्थानों पर अंडरग्राउंड फाइबर केबल को नुकसान पहुंचा।
इससे इंटरनेट स्पीड में कमी या सेवा बाधित होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इन दिनों यूपीपीसीएल ने भेलूपुर रोड के पास से सिगरा रोड के पास खोदाई की है, इससे लगभग 2000 उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। हाल ही में शहर के कई प्रमुख स्थानों पर खोदाई के दौरान फाइबर केबल कटने का मामला सामने आ चुका है।
पिछले चार महीने में शिवपुरवा-सिगरा से बेनियाबाग टेलीफोन एक्सचेंज को जोड़ने वाली मेन केबल कट गई थी। वहीं रथयात्रा क्षेत्र में भी फाइबर केबल कटने से सेवाएं बाधित हुईं थी। तेलियाबाग में मरीमाई मंदिर के पास यूपीपीसीएल की ओर से कराए जा रहे कार्य के दौरान फाइबर केबल कट गया । भारत सेवा संघ आश्रम के सामने भी फाइबर केबल कट गया।
नगर निगम की टीम की ओर से हो रहे काम के दौरान दुर्गाकुंड और साकेत नगर क्षेत्र में फाइबर केबल कट गया। बीएसएनएल पीआरओ अनीश कुमार ने बताया कि इन समस्याओं से इंटरनेट स्पीड में कमी और सेवा बाधित होने की शिकायतें बढ़ रही हैं। यदि संबंधित विभाग पहले सूचना दें तो वैकल्पिक रूट तैयार कर सेवा अवरोध को रोका जा सकता है।
मैडम गणेश धाम काॅलोनी में काट रहे बंदर
गणेश धाम काॅलोनी के नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मैडम क्षेत्र में बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदर लोगों को काट रहे हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। मंगलवार को संभव की जनसुनवाई के दौरान लोक शिकायत प्रभारी शिखा मौर्या ने भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान होगा। जनसुनवाई में कुल 21 शिकायतें आई। निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों के पास शिकायती पत्र भेजा गया।
सुंदरपुर के डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटरी पर नाली निर्माण, सिकरौल के राहुल सोनकर ने इंटरलाकिंग, निराला नगर की जयश्री गुप्ता कुत्ते को पकड़वाने, पांडेयपुर के जयप्रकाश गुप्ता ने सीवर कर और जलकर, बजरडीहा की जानकी पटेल ने प्लाट पर दर्ज दूसरे मकान नंबर, सुकुलपुरा के संदीप कुमार ने जन्म प्रमाण पत्र दिलाने से जुड़ी शिकायत की।
इसी प्रकार लोहता के अजीत कुमार सिंह ने इंटरलाकिंग, रहीमपुर के डॉ सैय्यद कलीम अख्तर ने स्ट्रीट लाइट और इंटरलकिंग, सरसौली के सोहन ने जन्म प्रमाणपत्र सारंग तालाब की सुप्रिया पांडेय ने सीवर समस्या, यशोदा नगर के चंद प्रकाश दुबे ने सीवर लाइन डलवान की शिकायत की।
बीएचयू अस्पताल के यूरिनल और शौचालयों से संक्रमण का खतरा
बीएचयू अस्पताल के शौचालयों से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। पीएचडी छात्रों ने कम्युनिटी मेडिसीन के दो शौचालयों की हालत पर संयुक्त कुलसचिव से शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी शौचालयों में न तो फ्लश है और न ही कोई टोटी। यूरिनल को डस्टबीन वाली काली प्लास्टिक से ढका गया है।
पीएचडी छात्र सुयज्ञ राय ने बताया कि कम्युनिटी मेडिसीन और लाइब्रेरी के पास और ज्योति लैब तक जाने वाली गैलरी में दोनों शौचालयों की स्थिति दयनीय है। छात्रों ने शौचालय बनाने वाली कार्यदायी संस्था के काम की जांच की मांग की। ऐसा नहीं होने पर 7 दिन के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अपर्णेश पांडेय, पल्लवी, शाजिया, अंजलि रहीं।
शौचालय में ओवरचार्जिंग की जांच की
कैंट स्टेशन पर शौचालय की ओवर चार्जिंग की शिकायत पर मंगलवार को सीनियर डीसीएम ने जांच की। रेलवे बोर्ड तक शिकायत हुई थी। यात्री बनकर सीनियर डीसीएम ने जांच की। उधर, कैंट रेलवे स्टेशन के खानपान स्टालों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। स्टॉल संचालकों को निर्देशित किया।
मऊ-एलटीटी स्पेशल में एसी बंद, बच्चे परेशान : 01124 मऊ-एलटीटी समर स्पेशल में एसी नहीं चलने और ट्रेन के पांच घंटे की देरी से चलने की यात्रियों ने शिकायत की। यात्री अब्दुलाह ने रेल मदद एप पर बताया कि बी-4 कोच में एसी काम नहीं कर रहा है। ट्रेन में बच्चों का दम घुट रहा है। पांच घंटे से ट्रेन एक ही स्थान पर खड़ी है और गर्मी से बेहाल लोग पटरी पर खड़े हैं।
यूजीसी का फीडबैक फॉर्म भरेंगे बीएचयू के स्टाफ
बीएचयू में मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यूजीसी की ओर से कर्मचारियों के लिए फीडबैक फॉर्म भरवाया जा रहा है। कोर्स और अन्य एकेडमिक गतिविधियों के तहत क्षमता निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। इस आवेदन का पूरा नाम है- आईजीओटी कर्मयोगी फीडबैक फॉर्म।
गैर-शैक्षणिक लोगों के फीडबैक से भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं को तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रशिक्षण अनुभवों को समझने, कोर्स के कंटेंट की प्रासंगिकता का मूल्यांकन बेहतर किया जा सकेगा। यह फीडबैक आगामी क्षमता निर्माण के प्रयासों को बेहतर दिशा देने में मददगार होगा। इसके तहत ए, बी और सी तीनों वर्ग के कर्मचारी फॉर्म भर सकते हैं।
ओलंपियाड में आदित्यवर्धन तीसरे स्थान पर रहे
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में मंगलवार को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने किया। इसमें प्रदेश के कुल 13 मंडलों से बालक व बालिका सहित कुल 36 प्रतिभागियों में से 26 ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आगरा मंडल के दसवीं के छात्र अमन पहले स्थान पर, गोरखपुर मंडल से कृष्णा दूसरे स्थान पर और वाराणसी मंडल से कक्षा नौ के छात्र आदित्यवर्धन तीसरे स्थान पर रहे। समापन मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) रेखा दिवाकर ने किया।
जेईई एडवांस की परीक्षा में 5 प्रश्नों के उत्तर पर विवाद
आईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा के पांच प्रश्नों के उत्तर अस्पष्ट होने के कारण विवाद शुरू हो गया है। छात्रों ने तीन प्रश्नों के बोनस अंक तो दो अन्य के उत्तर अन्य भी सही होने पर अंक देने की मांग रखी है।
इस साल आयोजक संस्थान आईआईटी कानपुर है और उसने ही जेईई एडवांस 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। इसके बाद पांच प्रश्नों के उत्तर पर सवाल उठे हैं। छात्रों और विशेषज्ञों का कहना है कि जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा के पेपर-एक में प्रश्न संख्या नंबर सात, आठ, 11, 12 और पेपर- दो में प्रश्न संख्या 16 के उत्तर अस्पष्ट हैं। इसलिए तीन प्रश्नों के बोनस अंक दिए जाने चाहिए। हालांकि, जेईई एडवांस-2025 की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
18 मई को हुई थी परीक्षा : जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2025 18 मई को देशभर में हुई थी। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे के लिए हुई। इस वर्ष बहुविकल्पीय प्रश्न, एक से अधिक सही उत्तर वाले प्रश्न और संख्यात्मक उत्तर वाले प्रश्न शामिल थे।