सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found

News: हादसों में तीन की मौत, युवती और नवजात की मिली लाश, दर्शनार्थी की दो चेन लूटे; पढ़ें वाराणसी की खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 12 Aug 2025 06:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News Today: वाराणसी में हुए विभिन्न हादसों ने तीन लोगों की जान ले ली। वहीं, दो स्थानों पर एक युवती और नवजात की लाश मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही दो बदमाशों ने दक्षिण भारतीय महिला दर्शनार्थी की पिटाई कर सोने की दो चेन लूट ली। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: लहुराबीर के पास रविवार रात 9.30 बजे कार की टक्कर से बाइक सवार राहुल चौहान की मौत हो गई। दोस्त शुभम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पिता की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ सोमवार को चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया।

loader
Trending Videos


बड़ी पियरी निवासी राजकुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि बेटा राहुल और उसका दोस्त शुभम बाइक से रात में लहुराबीर जा रहे थे। इस बीच एक होटल के पास अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी अस्पताल में भर्ती है। चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपास के सीसी कैमरे की मदद से कार को चिह्नित कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

छत से गिरकर मजदूर की मौत
जंसा थाना क्षेत्र के गहपुर गांव में सोमवार भोर में छत पर लघुशंका के दौरान मजदूर पिंटू सरोज (33) की छत से गिरने से मौत हो गई। जंसा पुलिस शव ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की पूछताछ में सामने आया कि पिंटू परिवार के साथ छत पर सोता था।

भोर में 3 बजे के बाद लघुशंका के लिए उठा और नींद में होने की वजह से अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया। पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू सरोज को एक पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी सोनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। 

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर आउटर सिग्नल बहादुपुर गांव के पास पंकज राम (25) की सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पंकज मजदूरी करता था। मऊ तंमसा से पैदल ही रेलवे ट्रैक से घर जा रहा था। इस बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। उधर, मां सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हवाईपट्टी के पास खेत में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी हवाईपट्टी के पास भंदहा कलां गांव में सोमवार दोपहर एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। पुरानी हवाई पट्टी में खेत में पड़ी युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका है कि विषाक्त पदार्थ देकर युवती की कहीं और हत्या की गई और शव ठिकाने लगाया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि युवती की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। युवती ने नीले रंग का सूट पहन रखा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो सकेगी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि टोल से बचने के लिए तमाम वाहन कैथी और राजवारी गांव के रास्ते से गुजरते हैं। संभावना है कि किसी वाहन से ही युवती को फेंका गया है। युवती की उम्र 23 साल के आसपास है।

मकान के पीछे खुले कमरे में मिला नवजात बच्ची का शव
जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में एक मकान के खुले कमरे से सोमवार सुबह खून से लथपथ नवजात बच्ची का शव मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मकान मालिक महेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि सुबह जब घर के पीछे खुले कमरे में गए तो देखा कि बच्ची का शव पड़ा है। मौके पर काफी खून भी फैला हुआ था। प्रधान हरसोस की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका है कि किसी ने लोक लाज के भय से बच्ची के शव को फेंका होगा।

2.6 लाख की धोखाधड़ी में व्यापारी ने दो के खिलाफ दर्ज कराया केस
चावल के नाम पर एडवांस 2.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी में दो आरोपियों के खिलाफ सिगरा थाने में सोमवार को कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। सिगरा थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कालोनी निवासी पीड़ित गणेश जायसवाल ने बताया कि चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के लोकुवा निवासी ऋषभ मिश्रा और चंदौली के सकलडीहा कोतवाली के शहीदगांव निवासी रिशु जायसवाल ने पिछले साल चावल दिलाने के बहाने 2.6 लाख रुपये बैंक खाते में लिए।

अभी तक न तो माल दिया और न ही पैसा लौटाया। तगादा करने पर दोनों गाली गलौज और धमकी देते हैं। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज है।

मैजिक लोडर और ऑटो की टक्कर, दो घायल
कैंट थाना क्षेत्र के कोटवा रोड गेट नंबर पांच के पास ऑटो और लोडर मैजिक के बीच सोमवार को टक्कर हो गई। लोडर मैजिक बैक कर रहा था और तभी तेज गति से आए ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से ऑटो सवार लोग घायल हो गए। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शिवम चौरसिया निवासी कोटवा छितौनी और संजय यादव निवासी गेट नंबर पांच फुलवारिया घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।

आत्मवीरेश्वर मंदिर में आग से झुलसने वाले मरीजों में एक गंभीर
आत्मवीरेश्वर मंदिर में आग से झुलसे 9 लोगों में देव नारायण पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना वाले दिन उसके 35 प्रतिशत तक जलने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब 46 फीसदी तक पहुंच गया है। बाकी 8 लोग 20 से 30 फीसदी तक जले हैं, उनका इलाज महमूरगंज के जीएस मेमोरियल सेंटर में चल रहा है। शनिवार को झुलसने वालों को पहले मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से जीएस मेमोरियल सेंटर में भर्ती करवाया गया था। 

डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि 20 प्रतिशत या उससे अधिक जलन वाले मरीजों को गंभीर माना जाता है। हालांकि सभी की हालत स्थिर है। सब कुछ ठीक रहा तो दो दिन बाद दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि मरीजों के इलाज, जांच की निगरानी की जा रही है। सभी का हर संभव बेहतर इलाज करवाया जा रहा है।

गिरजाघर चौराहे पर आंध्रप्रदेश की दर्शनार्थी की पिटाई कर दो चेन लूटकर भागे बाइक सवार
लक्सा थाना क्षेत्र के गिरजाघर चौराहे के पास सोमवार सुबह 4.30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दक्षिण भारतीय महिला दर्शनार्थी की पिटाई कर सोने की दो चेन लूट ली। वारदात के बाद बदमाश चौराह से आगे नई सड़क की ओर से भाग निकले। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पिटाई के कारण महिला दो मिनट तक अचेत रही। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई हैं।

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली पी वेंकट लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आई थी। किरण रेजीडेंसी में सुबह 4 बजे होटल से निकलकर गिरजाघर चौराहे की ओर पैदल बढ़ रही थी। 4.30 बजे गिरजाघर चौराहा के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने बेरहमी से मारा और गले से सोने की दो चेन छीनकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने उनकी मदद की तो वह होश में आईं। एक चेन 48 और एक चेन 16 ग्राम की थी। लक्सा इंस्पेक्टर दयाराम ने बताया कि आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं।

मारपीट मामले में तीन पर केस दर्ज
वरुणा पुल नई बाजार में मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को पीड़ित ने कैंट थाने में तहरीर दी। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी राजकुमार सरोज उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि वह वरुणा पुल की ओर जा रहा था। यूपी मोटर्स के पेट्रोल पंप के पास अंडे की दुकान पर तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली दी। विरोध करने पर मारा पीटा। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। 

नितेश का तीसरे दिन भी नहीं चला पता
कमच्छा में रणवीर संस्कृत विद्यालय में दसवीं में पढ़ने वाले नितेश त्रिपाठी का तीसरे दिन सोमवार को भी पता नहीं चला। श्रावणी पूजा करने के लिए चार साथियों के साथ शनिवार को तुलसी घाट पहुंचा नितेश नहाने के दौरान डूब गया। हालांकि, पिता बटेश्वर नाथ त्रिपाठी ने भेलूपुर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। छात्र संकट मोचन मार्ग पर श्री जगन्नाथ ज्योति संस्थान में रहता था। भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि छात्र की खोजबीन की जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य के पति पर जमीन पर कब्जा और मारपीट का केस दर्ज
सारनाथ के सथवा गांव में जिला पंचायत सदस्य के पति पर जबरदस्ती जमीन पर कब्जा और मारपीट समेत अन्य आरोपों में सारनाथ थाने में सोमवार को केस दर्ज किया गया। चोलापुर थाना क्षेत्र के इटवा निवासी संतोष मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी सथवा में जमीन है।

पिछले दिनों चोलापुर के प्रदीप पटेल ने एक बिस्वा जमीन के लिए दो लाख रुपये एडवांस दिए थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। रविवार को जिला पंचायत सदस्य पुष्पांजलि पटेल के पति प्रदीप पटेल सात लोगों के साथ पहुंचे और जमीन पर कब्जे की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट व जान मारने की धमकी दी। सारनाथ थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी प्रदीप पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

तमिलनाडु की कार ने चार को रौंदा, दो बाइक समेत साइकिल क्षतिग्रस्त
सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौराहे के पास सोमवार शाम 6 बजे अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे दो बाइक और एक साइकिल को रौंद दिया। हिट एंड रन केस में चार लोगों को चोटें आईं। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने चालक समेत दो को हिरासत में लेकर तमिलनाडु रजिस्ट्रेशन नंबर की कार को सीज कर दिया है। 

आशापुर चौराहे पर लोगों ने पुलिस को बताया कि शाम 6 बजे सारनाथ म्यूजियम की तरफ से आशापुर चौराहा की ओर तमिलनाडु नंबर की नीले रंग की कार जा रही थी। चौराहे पर अनियंत्रित कार ने गलत दिशा में एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। पकौड़ी छोले के ठेले पर नाश्ता कर रहे रजनीश, राकेश की एक-एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। 

कार की चपेट आकर रजनीश और हल्की चोटें आईं। पकौड़ी तल रही छाया देवी और ग्राहक प्रेम कमल को हाथ और अंगुली में चोट लगी है। चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घायलों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हुक्का-बार संचालक समेत छह पर केस
सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा पंचपेड़वा में हुक्का बार के मामले में पुलिस ने संचालक समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में निराला नगर का अजीत कुमार है, जो हुक्का बार का संचालक है।

हुक्का का सेवन करने में शिवपुरवा निवासी सुमित गोस्वामी और रितेश गोस्वामी, छित्तूपुरा के किशन पटेल, खोजवां के पीयूष कुमार यादव, किरहिया खोजवा के नीतीश कुमार हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओजी-2 ने रविवार शाम हुक्का बार में छापा मारा था। एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि हुक्का बार, अनैतिक कृत्य, ऑनलाइन लॉटरी का संचालन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

समोसे में छिपकली मिलने पर दुकानदार और ग्राहक में गालीगलौज
जंसा थाना क्षेत्र के बरनी चौराहे पर एक मिठाई की दुकान पर समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने के आरोप में ग्राहक और दुकानदार के बीच सोमवार को गालीगलौज हुई। ग्राहक का आरोप रहा कि समोसा खाने से दो लोग उल्टी और दस्त के शिकार हो गए। ग्राहक ने दुकानदार पिता-पुत्र के खिलाफ जंसा थाने में तहरीर दी है। 

जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बरनी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का आरोप है कि दुकान से 20 समोसे मंगवाए थे। रिश्तेदारों ने जैसे ही समोसा खाया थोड़ी देर में उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए। समोसे को तोड़ कर देखा तो अंदर मरी हुई छिपकली निकली। समोसा लेकर जब दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार पिता-पुत्र ने गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। डायल-112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकला है।

नर्स हॉस्टल में खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका में सोमवार को नर्स हॉस्टल के एक कमरे का ग्रिल काटकर चोरों ने नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर आरपीएफ और पुलिस ने छानबीन की है। बरेका के केंद्रीय अस्पताल में लेडीज हेल्थ विजिटर रूपेंद्र कौर पास के बने नर्स हॉस्टल में रहती हैं। सुबह अस्पताल गईं और दोपहर एक बजे के बाद कमरे पर पहुंची तो खिड़की में लगे ग्रिल को बाहर से कटा देखा। अंदर दाखिल हुई तो देखा कि एलईडी टीवी सहित कान के टॉप्स व महंगा मेकअप सेट और अन्य सामान चोरी थे। रूपेंद्र कौर ने मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी है। 

लालपुर पुलिस ने महिला का बैग खोजकर लौटाया
लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने सोमवार को एक घंटे में महिला का बैग खोजकर लौटा दिया। महिला ने बताया कि वह बच्चों के साथ ऐढ़े से हुकुलगंज के लिए ऑटो में बैठी थी। रिंग रोड पर उतरते समय अपना पर्स ऑटो में भूल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसका बैग खोजकर वापस कर दिया। 

Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found
वाराणसी विकास प्राधिकरण। - फोटो : अमर उजाला

वीडीए ने दो अवैध प्लॉटिंग कराई ध्वस्त
वीडीए की ओर से सोमवार को दो अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि सिकरौल वार्ड में रुद्रेश पांडेय ने ऐढ़े में बिना लेआउट स्वीकृत 1.5 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की थी। जिसे ध्वस्त कराया गया। अरविंद पांडेय की ओर से ऐढ़े में बिना लेआउट स्वीकृत कराए 1.5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कराया गया।

Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found
हाथ में केतली लेकर प्रदर्शन करते सपाजन। - फोटो : अमर उजाला

सपा ने चाय की केतली के साथ मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ सपा नेताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर केतली के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताई।

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग लगातार भाजपा को फायदा पहुंचा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रदर्शन में जीशान अंसारी, शुभम सेठ, खंजाटी सिंह, श्रीराम सिंह यादव, आरके गौतम, आनंद यादव, अभिषेक झा आदि शामिल रहे।

बच्चों को पेट में कीड़े से होने वाली बीमारियों से बचाएगा एल्बेंडाजोल
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों के पेट में कीड़े से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाकर उन्हें एल्बेंडाजोल दवा दी गई। महमूरगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने एक बच्चे को दवा देकर अभियान की शुरुआत की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कृमि मुक्ति दिवस को लेकर एल्बेंडाजोल की दवा पिलाने के साथ ही बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया गया।

एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय राय ने कहा कि सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभियान चलाकर करीब 10 लाख बच्चों को दवा दी गई। शेष बच्चों को 14 अगस्त को मॉपअप राउंड चलाकर दवा दी जाएगी।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। अभियान के तहत 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को हर छह महीने में दवा दी जाती है। उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों में खून की कमी यानी एनीमिया हो जाता है, इससे वे कमजोर होने लगते हैं।

गोल्ड टेस्टिंग मशीन की जगह भेज दी वॉशिंग मशीन, बैंक प्रबंधक समेत तीन पर केस
सराफ व्यवसायी कौशल सेठ के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी और धमकी समेत अन्य आरोपों में बैंक प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया। व्यवसायी का आरोप है कि गोल्ड टेस्टिंग मशीन की जगह वॉशिंग मशीन भेज दी गई। 

कोतवाली के नवापुरा मोहल्ला निवासी कौशल सेठ ने बताया कि पिछले साल गोल्ड टेस्टिंग मशीन के लिए पंजाब नेशनल एंड सिंध बैंक के लहुराबीर शाखा प्रबंधक मनीष अस्थाना से संपर्क किया। लोन पर मशीन लेने के लिए शाखा प्रबंधक ने एजेंट धर्म कुमार पांडेय निवासी घौसाबाद से मिलने को कहा। लोन पास कराया और मेसर्स जेपी इंटरप्राइजेज लालगंज आजमगढ़ को 24 लाख दिए। सभी ने गोल्ड टेस्टिंग मशीन न भेजकर वॉशिंग मशीन भेजी। 

आठ मई 2024 को शिकायत के बाद आरोपी ने छह लाख का चेक दिया। वह भी बाउंस करा दिया गया। अब ईएमआई भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बाद में पता चला कि जिस फर्म से मशीन दिलाई गई, वह सिर्फ कृषि उत्पाद बेचती है। न मशीन मिली और न ही पैसे लौटाए गए। कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

दंगल में 77 पहलवानों ने दिखाया दम
भारतीय पारंपरिक खेल एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जैतपुरा के गोपाल व्यायामशाला में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें 77 पहलवानों ने जोड़ी, गदा, डंबल और नाल जैसी पारंपरिक विधाओं में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया।

पारंपरिक भारतीय खेलों को पुनर्जीवित करने और युवा पहलवानों को मंच देने के लिए आयोजित दंगल में कई वर्गों में विजेताओं ने अपनी छाप छोड़ी। नाल में चंदौली के वीरेंद्र पहलवान ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं गदा में अंकित, जोड़ी में शुभम और अक्षत और डंबल में अभय ने अपने-अपने वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि प्रदीप बाबा मधोक ने पहलवानों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन शैली के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने पहलवानों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

बरेका महाप्रबंधक के नेतृत्व में टैगोर पार्क में हुआ श्रमदान
स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को बरेका स्थित टैगोर पार्क में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में मेगा स्वच्छता श्रमदान किया। इसका उद्देश्य न केवल पार्क और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई करना था, बल्कि अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। 

इसमें टैगोर पार्क व सरोवर की सफाई, कचरा निपटान और जल निकासी व्यवस्था का सुधार कर, दीवारों की सफाई और यहां जमी सिल्ट का निष्कासन किया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि बरेका का लक्ष्य सिर्फ कार्यस्थल की सफाई नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बनना है। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजी. सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य इंजी. विनोद कुमार शुक्ल मौजूद रहे।

बीएचयू एनसीसी के 50 से ज्यादा कैडेट्स ने लगाए पौधे
एनसीसी की 28 यूपी गर्ल्स बटालियन की ओर से बीएचयू के महिला महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। एमएमवी की कार्यकारी प्राचार्य प्रो. रिचा कुमार और सीटीओ डॉ. प्रतिमा गोंड के नेतृत्व में 50 से ज्यादा कैडेट्स ने पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक कैडेट एक पौधा योजना के तहत देश भर के एनसीसी कैडेट्स को पौधे लगाने और उनके देखभाल की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सजाएं अपने राधा और कान्हा, भेजें तस्वीर जीतें पुरस्कार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अमर उजाला की ओर से घर-घर राधा-कान्हा सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आप अपने बच्चों को राधा और कान्हा के स्वरूप में सजाएं। उनकी तस्वीर खीचें और हमें भेज दें। हम बच्चों की तस्वीरों को प्रकाशित करेंगे और उसमें से विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों को सजाकर उनकी तस्वीर खीचें। तस्वीर भेजने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें। चुनिंदा तस्वीरों को अमर उजाला में प्रकाशित किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अलावा 15 बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिया जाएगा। फोटो भेजने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8887863180 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले के खिलाड़ियों का कमाल, जीते 12 पदक
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 19वीं इंडिपेंडेंस कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुख्य कोच दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में 12 खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीते। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अवंतिका सिंह, अनुराग यादव, रितिका यादव, यश गुप्ता, हर्षिता जायसवाल, अभिषेक चौहान, अंजली शर्मा, तृषा गुप्ता, सूर्यांश यादव, शिवाय मौर्य और आशुतोष मिश्रा शामिल हैं।

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के अवतरण दिवस पर हुआ रुद्राभिषेक
शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का सोमवार को श्रीविद्यामठ में 67वां अवतरण दिवस मनाया गया। आचार्य किरण गौतम, कृष्ण कुमार द्विवेदी, किरण शास्त्री, शिवाकांत मिश्रा ने रुद्राभिषेक कराया। इसके बाद शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन कर तस्वीर की आरती उतारी गई। दीपेंद्र सिंह सपत्नीक यजमान की भूमिका में रहे।

ज्योतिष्पीठाधीश्वर के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने बताया की शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के निर्देश पर काशी, मुंबई, ज्योतिर्मठ सहित पूरे देश में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। शंकराचार्य के दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की गई। वहीं मुंबई में शंकराचार्य के चातुर्मास स्थल पर भी अवतरण दिवस मनाया गया। इस दौरान रमेश पांडेय, रंजन शर्मा, आशुतोष तिवारी, उज्ज्वल पांडेय, दिनेश तिवारी सम्मिलित थे।

रेलवे स्टेशन पर चला स्वच्छता पखवाड़ा अभियान
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलकर्मियों ने आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग सहित विभिन्न स्टेशनों पर सफाई की। कर्मचारियों ने प्रभातफेरी और नुक्कड़ नाटक किए।

यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए स्लोगन, पोस्टर और बैनर का इस्तेमाल किया। स्वच्छ प्रसाधन और स्वच्छ संवाद कार्यक्रम भी हुए। अभियान में कार्यालयों, शौचालयों और प्रतीक्षालयों की सफाई हुई। कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में हुआ।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई अभियान जारी
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद सफाई अभियान जारी है। नगर निगम की टीम सोमवार को शीतलाघाट, नगवां, कोनिया, सरैया, ढेलवरिया क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सफाई करा रही है। स्वास्थ्य निरीक्षक लगातार सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त सविता यादव की ओर से सोमवार को कोनिया में सड़कों पर सिल्ट हटाते हुए सफाई करवाई गई।

अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने मर्णिकर्णिका घाट की गली में सफाई कराई। नगर निगम की ओर से इन क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड, एंटी लार्वा, चूने का छिड़काव व मच्छरों से बचाव के लिए एंटीलार्वा कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। 

दुर्ग विनायक का वार्षिक शृंगार महोत्सव आज
काशी खंडोक्त श्रीदुर्ग विनायक का मंगलवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर वार्षिक शृंगार महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ ही मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। नौ बजे से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ होगा। इसके बाद एक बजे तक दूर्वा से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। शाम सात बजे विराट आरती और दिव्य झांकी के दर्शन होंगे। मंदिर के महंत ज्ञानेश्वर दुबे ने बताया कि इस वर्ष चंद्रोदय रात 8:37 बजे होगा। इस अवसर पर बाबा दुर्ग विनायक को फलाहार के साथ कई क्विंटल फल और मिष्ठान का भोग लगाया जाएगा।

53 स्काउट-गाइड्स को मेडल देकर किया गया सम्मानित
भारतीय स्काउटिंग के जनक पं. श्रीराम वाजपेयी की जयंती पर पराड़कर स्मृति भवन में श्री अग्रसेन स्वतंत्र स्काउट दल की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. अमरनाथ शर्मा और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शुक्ला व गंगासागर रहे। दल के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न स्कूलों के स्काउट-गाइड प्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वल्लभपीठ बालिका इंटर कॉलेज की गाइड्स ने स्वागत गीत गाया और योग का प्रदर्शन किया। हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की गाइड्स ने कजरी से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रायबरेली के लक्ष्मीकांत शुक्ला को स्काउट रत्न से सम्मानित किया गया। समारोह में उपराष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जगतपुर पीजी कॉलेज के रोवर और राज्य पुरस्कार प्राप्त 53 स्काउट-गाइड्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन नरसिंह दास अग्रवाल ने किया और अध्यक्षता संतोष अग्रवाल ने की। 

रक्षाबंधन पर तीन दिन में 1.80 लाख यात्रियों ने किया मुफ्त सफर
रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं के साथ सहयात्री को भी तीन दिन निशुल्क सफर की सुविधा दी गई। इसके चलते वाराणसी परिक्षेत्र में 1.80 लाख यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इसके साथ ही 2.11 करोड़ का राजस्व भी मिला। रविवार को सबसे ज्यादा 81,809 यात्रियों ने निशुल्क यात्रा की।

वहीं शुक्रवार को 24,109 यात्रियों ने सफर किया और 24.38 लाख का टिकट जारी किया गया था। शनिवार को 74518 ने निशुल्क में यात्रा की और 89.64 लाख का राजस्व मिला। वाराणसी परिक्षेत्र में कैंट, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, काशी, सोनभद्र, ग्रामीण और विंध्यनगर में रोडवेज बस चलाई गई। सबसे ज्यादा फ्री यात्रा जौनपुर में 36921 महिलाओं ने की। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में 30822, सोनभद्र में 26844, गाजीपुर में 21487, काशी में 20566, कैंट से 20288, विंध्यनगर से 12127 और चंदौली में 11381 महिलाओं ने यात्रा की।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू की गई है, जिसमें 1800 किमी बस चलाने पर 1200 रुपये व छह दिनों तक लगातार कार्य करने पर अतिरिक्त 0.55 प्रति किमी दिया जाएगा। तकनीकी कर्मचारियों को भी प्रतिदिन उपस्थित रहने पर एकमुश्त 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। संचालन व्यवस्था बेहतर बनाए रखने वाले कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को भी 5000 रुपये प्रति स्टेशन के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा।

तिरंगा यात्रा निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश
भाजपा की ओर से सोमवार को महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग मोहल्लों से तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया गया। रविदास मंडल की तिरंगा यात्रा जोगिया मंदिर सुंदरपुर से शुरू होकर भिखारीपुर चौराहे तक पहुंची। इसका नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और महानगर महामंत्री अशोक पटेल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने किया। वहीं, राजर्षि मंडल की तिरंगा यात्रा पूर्व एमएलसी केदार सिंह और विवेक पांडे के नेतृत्व में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा से शुरू होकर महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। 

इसी तरह सारनाथ मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी और मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह व सुभाष गुप्ता ने किया। काशी विश्वनाथ मंडल की तिरंगा यात्रा शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में निकली जो टाउन हॉल होते हुए चितरंजन पार्क पर जाकर समाप्त हुई। वहीं, कैंट मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर और पूर्व मेयर राम गोपाल मोहले ने किया।

छह औद्योगिक इकाइयों पर मारा छापा, दो नमूने लिए
उर्वरक निरीक्षक और उद्योग विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के 6 औद्योगिक इकाइयों में छापा मारा। दो नमूने लेकर अनुदानित यूरिया की पुष्टि के लिए जांच के लिए भेजा। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सीडीओ ने तीन टीम बनाकर तीनों तहसील क्षेत्रों के इकाइयों में छापा मारा। 

उप निदेशक कृषि अमित जायसवाल ने बताया कि कैटल फीड, साबुन पेंट, बार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाईवुड के निर्माण के प्रोपराइटर से अनुदानित यूरिया का प्रयोग न करने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। टीम में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य, श्रीपाल, संजीव कुमार सिंह, बृजेश विश्वकर्मा और ध्रुव सिंह शामिल रहे।

ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन की नापी का किसानों ने किया विरोध
ट्रांसपोर्टर नगर योजना की जमीन की नापी का किसानों ने सोमवार को विरोध किया। मोहनसराय, बैरवन, मिल्कीचक, करनाडाडी में वीडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए किसानों की 82 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की है। मुआवजा नहीं लेने वाले किसानों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल किया है। 

किसान विजय, देवराज, रामराज, बल्लू, बलाई, रामनरेश, राजेंद्र ने बताया कि उनकी जमीन पर पिलर गाड़े जा रहे थे, जिसका विरोध किया गया। किसानों ने कहा कि नापी करवानी है तो लेखपाल को लेकर आएं। वीडीए के अधिकारियों ने कहा कि वीडीए ने जिन जमीनों को अधिग्रहित किया है, वहां काम हो रहा है। दूसरे किसी भी जमीन पर कार्य नहीं कराया जा रहा है।

कार खड़ी करने के लिए मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
साकेत नगर में शीतला माता मंदिर के पास रविवार रात कार खड़ी करने को लेकर युवक की पिटाई के मामले में दो आरोपियों विशाल श्रीवास्तव व मोहम्मद कैफ को लंका पुलिस ने सोमवार को साकेत नगर से गिरफ्तार किया। घायल का उपचार बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आरोपियों में न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी विशाल श्रीवास्तव और लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के घंटाघर पक्का पुल और वर्तमान में कैंट थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद सैफ है। विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं।

बीएससी का परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र से मारपीट
बीएससी कृषि की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की कुछ लोगों ने डंडे से पिटाई कर दी। इसमें वह घायल हो गया। जगतगंज थाना चेतगंज निवासी उत्पल सिंह ने तहरीर में बताया कि भैरव तालाब के महाराज बलवंत सिंह कृषि विज्ञान संस्थान से परीक्षा देकर लौट रहा था, इसी दौरान श्वेत सिंह, शिवम दस दोस्तों के साथ आया और उसकी पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आधा दर्जन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found
मंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला

मंडलीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी से शव लेकर परिजन फरार
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में सोमवार को एक युवक की मौत के बाद मॉर्च्यूरी में रखवाने के दौरान शव परिजन लेकर भाग गए। अस्पताल कर्मियों को सूचना मिली तो हर तरफ हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि जैतपुरा के बाकराबाद से कुछ लोग एक युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर आए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इमरजेंसी वार्ड से युवक के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाने के दौरान परिजन लेकर फरार हो गए। परिजनों और अस्पताल कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।

मेला दिखाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कड़ी कैद
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-द्वितीय ) नितिन पांडेय की अदालत ने नाबालिग को मेला दिखाने के बहाने दुष्कर्म के जंसा निवासी आरोपी मुकेश पटेल को दोषी ठहराया है। साथ ही उसे 10 साल की कड़ी कैद और जुर्माने से दंडित किया है। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि मुकेश नाबालिग पीड़िता को शादी का झांसा देकर दो साल से शोषण कर रहा था। सात सितंबर 2019 को मुकेश उसे मेला दिखाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म किया। अदालत ने आरोपी को विचारण के बाद दोषी पाया और सजा सुनाई।

ब्रह्मसंहिता के मंत्रों से मातृशक्ति करेंगी लड्डू गोपाल का महाभिषेक
हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 15 अगस्त से उत्सवों की शुरुआत हो जाएगी और समापन 17 अगस्त को होगा। 16 अगस्त को महिलाएं ब्रह्मसंहिता के मंत्रों के साथ लड्डू गोपाल का महाभिषेक करेंगी। श्री विग्रह की सेवा में 56 भोग अर्पित किए जाएंगे।

सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद दास ने बताया कि 15 अगस्त को समारोह का शुभारंभ सुबह अन्नपूर्णा नगर काॅलोनी से माहेश्वरी भवन तक शोभायात्रा के साथ होगा। इसमें राधाकृष्ण की झांकी होगी। लड्डू गोपाल बग्घी पर सवार रहेंगे। 16 अगस्त की मध्यरात्रि में मातृशक्ति महाभिषेक के समय सामूहिक रूप से श्री ब्रह्मसंहिता का मंत्रोच्चार करेंगी। 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद का महाभिषेक होगा। गुरु पूजा के माध्यम से उनका जन्म दिवस मनाया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामूहिक भंडारा होगा।

15 से 17 अगस्त तक रोज शाम छह बजे से तुलसीपूजा, गौर आरती, हरिनाम संकीर्तन और भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय और वृंदावन के भक्त भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी से संबंधित भजनों और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। हर दिन श्रीश्री राधागोविंद देव, जगन्नाथ देव, बलदेव और सुभद्रा के विग्रहों का भव्य शृंगार होगा। नृत्य नाटिका, वंदना सेवा डांस एकेडमी की ओर से कालिया दमन के मंचन के साथ अन्य नृत्य लीलाएं होंगी।

Varanasi News Today Three people died in accidents dead bodies of young woman and newborn were found
काशी विश्वनाथ मंदिर। - फोटो : मंदिर प्रशासन

काशी विश्वनाथ धाम अब पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त परिसर
काशी विश्वनाथ धाम का परिसर अब पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित कर दिया गया है। सोमवार को मंदिर न्यास की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। साथ ही मंदिर के आसपास के दुकानदारों को भी इसके बारे में जागरूक किया गया। प्लास्टिक का सामान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार से ही लौटा दिया गया। अब विश्वनाथ धाम में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। 

प्लास्टिक की टोकरी, लोटा, पॉलिथीन के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी ने गेट नंबर चार, ढुंढिराज एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के सभी माला-फूल बेचने वाले दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त धाम अभियान की जानकारी दी।

संतों ने समाप्त कर दिया शैव और वैष्णवों में अंतर
बीएचयू स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर नौ दिवसीय कथा के सातवें दिन वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। मंदिर प्रबंधक प्रो. विनय कुमार पांडेय ने वृंदावन से आए संत अखिल दास का स्वागत करते हुए कहा कि श्री रामचंद्र और शिव जी एक दूसरे के इष्ट देव हैं। इसी तरह श्रीराम कथा की अमृत धारा निरंतर बहती रहे। पहले लोग शैव और वैष्णव में अंतर मानते थे, लेकिन आप जैसे संतों ने इसे समाप्त कर दिया है। 

कथावाचक मां कालरात्रि पीठाधीश्वर संत अखिल दास ने कहा योग से सब कुछ संभव है लेकिन भोग से नहीं। जिस संत में साधना नहीं है वह कुछ नहीं कर सकता। अहंकार ही पतन का कारण है। कामी पुरुष भक्ति से पूज्यनीय हो जाता है। भोगों से जीवन समाप्त हो जाता है।

दो साल में 546 भिखारियों का रेस्क्यू, 208 को परिवार से मिलाया
भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के तहत 2 साल में 546 भिखारियों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 208 को उनके परिवार वालों से मिलाया गया। वहीं 22 को वृद्धाश्रम भेजा गया। 85 बाल भिखारियों को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। इसमें 82 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया। बाकी तीन बच्चे बालगृह में रह रहे हैं। यह जानकारी समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने दी। 

इसके अलावा, 28 भिखारियों को वृद्धावस्था पेंशन, एक को दिव्यांग पेंशन, 36 को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर अपना घर आश्रम में रोजगार दिया गया है। अब तक 449 भिक्षुकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। 18 को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। वर्तमान में 225 भिक्षुक अपना घर आश्रम में रह रहे हैं। 15 बच्चों को स्पॉन्सरशिप या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिला है।

भिखारियों के पुनर्वास के लिए आश्रम और वृद्धाश्रम में निशुल्क आवास, भोजन, कपड़े और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री की ओर से इनके कौशल विकास के लिए सिलाई मशीन, अगरबत्ती बनाने की मशीन और दोना-पत्तल बनाने की मशीन के लिए 222800 रुपये की धनराशि दी गई है। इन उपकरणों से प्रशिक्षण पाकर भिखारी अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

तिरंगा यात्रा पर उद्यमी और व्यापारी करेंगे पुष्प वर्षा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी, राजेश भाटिया, दीपक बजाज, अनुपम देवा, नीरज पारिक, प्रशांत अग्रवाल की ओर से मलदहिया पटेल चौराहा पर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शेवारमानी की ओर से साजन तिराहे पर तिरंगा यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया जाएगा। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर सेठ की ओर से गुलाब बाग सिगरा में स्वागत और पुष्प वर्षा किया जाएगा।

सीएम डैश बोर्ड में काशी की 19वीं रैंक
सीएम डैशबोर्ड में वाराणसी को 19वीं रैंकिंग मिली है। पिछले महीने की अपेक्षा रैंकिंग में सुधार हुआ है। जून की जारी हुई रैंकिंग के बाद ओडीओपी, टेल फीडिंग (खरीफ), 15वें वित्त ग्राम पंचायत, डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, फैमिली आईडी, पांचवां राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, एमडीएम व विद्यार्थियों की उपस्थिति, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का अनुरक्षण में कम प्रगति करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। इनका प्रदर्शन जून महीने में ठीक नहीं रहा था। खराब प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 

बनारस में औसत से 35 फीसदी ज्यादा बारिश, 3 महीने में 618 मिमी
बनारस में इस मानसून औसत से 35 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जून से लेकर 11 अगस्त तक 618.6 मिमी बारिश हो गई है जबकि औसत 459 मिमी का ही है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन खिली तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तापमान 34 डिग्री को छू रहा है और हवा में नमी 81 फीसदी रही। इस समय की धूप आंच और धरती की भाप दोनों तरह से असर कर रही है।

अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा 27.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच में सिर्फ छह डिग्री का ही अंतर रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार और बुधवार को बिजली चमकने संग बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, सप्ताह भर बादल छाने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का सदस्यता अभियान 15 अगस्त से
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 15 अगस्त से जिले में शिक्षकों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने की घोषणा की है। अभियान का लक्ष्य तीन हजार नए शिक्षकों को संघ से जोड़ना है। सोमवार को इंग्लिशियालाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय शेखर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह अभियान स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में एक साथ शुरू होगा। महासंघ के 140 जिला और ब्लॉक पदाधिकारी अपने-अपने विद्यालयों से इसकी शुरुआत करेंगे। सदस्यता अभियान की सफलता के लिए संयुक्त महामंत्री आशुतोष कुमार को जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है। संचालन जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह ने किया। बैठक में डॉ. प्रभाकर द्विवेदी, डॉ. रमा रुखैयार, आशा पाठक, राजन सिंह मौजूद रहे।

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बना रहीं 2.50 लाख तिरंगे
डूडा की परियोजना अधिकारी निधि वाजपेयी की देखरेख में 2.50 लाख तिरंगे बनाए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बने तिरंगे घरों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बनारस के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जोनल अधिकारियों को उनके जोन में झंडा बांटने का लक्ष्य दिया गया है। 

सारनाथ में समूह की महिला प्रीति सिंह ने बताया कि अब तक 50 हजार झंडे बनाए जा चुके हैं। आदमपुर जोन को 40 हजार, भेलूपुर जोन को 45 हजार, दशाश्वमेध जोन को 45 हजार, कोतवाली जोन को 25 हजार, वरूणापार जोन को 45 हजार, सारनाथ जोन को 20 हजार, ऋषि मांडवी जोन को 15 हजार और रामनगर जोन को 15 हजार तिरंगा बांटने का लक्ष्य दिया गया है।

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। कर्मचारियों ने सोमवार को बिजली उपकेंद्रों पर प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। कहा कि निजीकरण का फैसला वापस न होने तक विरोध जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई।

समिति के मीडिया सचिव अंकुर पांडेय ने कहा कि सांसदों और विधायकों को पत्र भेज कर मांग की गई है कि वे इस मुद्दे पर पहल करें। ताकि उत्तर प्रदेश की जनता पर निजीकरण का भार न आए। निजीकरण का प्रयोग ओडिशा और अन्य स्थानों पर विफल हो चुका है। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा और आगरा में बिजली के निजीकरण से पावर कारपोरेशन को हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय निरस्त करने के साथ ही ग्रेटर नोएडा और आगरा की विद्युत वितरण व्यवस्था को तत्काल सरकारी क्षेत्र में टेकओवर करना होना चाहिए। मायाशंकर तिवारी, अंकुर पांडेय, नीरज बिंद, विकास कुशवाहा, अमर पटेल, मदन श्रीवास्तव, मनीष मौजूद रहे।

फूलों से सजा मां भीमचंडी का दरबार, उतारी आरती
पंचक्रोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव पर भीमचंडी महादेव स्थित सिद्धपीठ मां भीमचंडी देवी देवी का जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। फूलों से माता के दरबार का सजाया गया और माता की भव्य आरती उतारी गई। माता को पूड़ी और हलवे का भोग अर्पित किया गया। सोमवार को प्रातः काल मंदिर के प्रधान पुजारी ने गंगाजल से स्नान कराकर माता को लाल चुनरी धारण कराई। 

इसके पश्चात बेला, गुलाब, चंपा चमेली, गुड़हल के फूलों से शृंगार करके भव्य आरती की। जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत स्वामी शंकर पुरी महाराज और विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र थे। 

इस अवसर पर मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। कलाकारों ने मां के चरणों में अपनी प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत अमित कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन आयोजन समिति के संरक्षक गोपाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय प्रियदर्शी, जयप्रकाश मिश्रा, रामयश मिश्र, प्रमोद पांडेय, राजेश प्रजापति, धर्म पांडेय, डॉ. अश्वनी त्रिपाठी उपस्थित थे।

किसानों के खाते में जाएगा फसल बीमा के क्लेम की राशि
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का क्लेम को डीबीटी से देने की शुरुआत की। अब इसके जरिए बीमा दावों की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगा। इससे भुगतान प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और त्वरित लाभ मिलेगा। जिले के 12 सौ किसानों ने ऑनलाइन देखा।

राजस्थान के झुंझुनू से उन्होंने इस योजना डीबीटी आधारित क्लेम सेटलमेंट प्रणाली का औपचारिक का शुभारंभ किया। उप निदेशक कृषि अमित जायसवाल ने बताया कि इसका सीधा प्रसारण डीडी एग्रीकल्चर सभी ब्लाकों में कराया गया। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने इस योजना के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेज भुगतान, बिचौलियों की भूमिका समाप्त, भुगतान में गड़बड़ी की संभावना नहीं होगी। सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, कीट एवं रोग आदि से होने वाले नुकसान पर बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा।

मत्स्य विभाग की योजना के लिए 14 तक करें आवेदन
मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदक विभागीय पोर्टल http://Fisheries.up.gov.in पर या किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वाराणसी के विकास भवन स्थित प्रथम तल पर संपर्क किया जा सकता है। 7905376982, 9616173542, 7379763878 पर कॉल कर सकते हैं।

29 मीडिएटर के पदों पर नियुक्ति के इंटरव्यू शुरू, 298 अधिवक्ताओं ने किया आवेदन
उत्तर प्रदेश सिविल प्रक्रिया (जिला न्यायालय) के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के एडीआर सेंटर में मध्यस्थों की नियुक्ति के लिए सोमवार को इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हुई। कुल 29 पदों के लिए 298 अधिवक्ताओं ने आवेदन किए। पहले चरण में 150 आवेदकों का साक्षात्कार हो रहा है।

अर्हता के तहत कम से कम 10 वर्ष का अधिवक्ता अनुभव, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अथवा विधि क्षेत्र में 15 वर्ष का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ साक्षात्कार में शामिल हैं। साक्षात्कार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।

जिला अस्पताल में डॉ. आरएस राम ने बने सीएमएस
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में नेत्र शल्य चिकित्सक डाॅ. आरएस राम ने सीएमएस की जिम्मेदारी सोमवार को संभाल ली है। पूर्व सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने उनको कार्यभार सौंपा। तीन दिन पहले ही डॉ. बृजेश कुमार को मंडलीय अस्पताल का एसआईसी बनाए जाने का आदेश जारी हुआ था। डॉ. आरएस राम की वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया।

द ग्रेट कबाब फैक्टरी में मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद
छावनी स्थित द ग्रेट कबाब फैक्टरी रेस्टोरेंट में 15 दिनों तक लजिज व्यंजनों और कबाब का स्वाद मिलेगा। 10 से 24 अगस्त तक यहां फूड फेस्टिवल द ग्रेट इंडियन ग्रिल गेम्स आयोजित किया जा रहा है। फूड एंड बेवरेज मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि यहां बेहतरीन भोजन के साथ-साथ खास कबाब, भुना हुआ या हल्का तला हुआ तंदूर, भाप में पकाया हुआ अथवा कढ़ाई में तला हुआ तंदूर का स्वाद मिलेगा। रेस्टोरेंट का दावा है कि यहां का स्वाद लोगों को अपनी ओर खींचा चला आएगा। यहां शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी डिश भी तैयार किए गए हैं। मास्टर शेफ मुकेश सिन्हा ने बताया कि यहां दुनिया भर में प्रसिद्ध कबाब और व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।

दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुरालियों पर केस दर्ज
विवाहिता ने पति समेत 4 ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का सिगरा थाने में केस दर्ज कराया। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पितरकुंडा निवासी सीमा शेख ने तहरीर दी है कि आदमपुर के ओम कालेश्वर निवासी पति शाहबाज खान और सास, ससुर और देवर उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। 

खाने का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने की पिटाई, दुकानदार घायल
सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तूपुर के हरि नगर कॉलोनी में रविवार रात खाने का पैसा मांगने से नाराज मनबढ़ों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। सिगरा थाने में केस दर्ज किया गया। शास्त्री नगर क्षेत्र निवासी अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे अभिमन्यु शर्मा की फास्ट फूड की दुकान पर अंकित गुप्ता और सैंची थापा नामक खाकर जाने लगे। पैसा मांगने पर अभिमन्यु की पिटाई कर दी। नुकीली वस्तु से हमले की वजह से सिर में चोट आई है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया है। 

थार से लूटपाट करने में बाल अपचारी पकड़ाया
कपसेठी थाना क्षेत्र में थार से लूटपाट करने में पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा है। 10 जुलाई को आरोपी बड़ागांव के कोदई निवासी बृजेश तिवारी, 20 जुलाई को पायापुर निवासी दीपक तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। बाल अपचारी की तलाश चल रही थी। भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के घनापुर निवासी पीड़ित रंजीत गुप्ता ने आठ जुलाई को कपसेठी थाने में बाइक लूट का केस दर्ज कराया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed