Varanasi News Today: वाराणसी में युवक की मौत, दोस्त गंभीर, जमीन दिलाने के नाम पर 11.72 लाख की ठगी; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में हादसे में युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। उसके साथी की हालत गंभीर है। वहीं, जमीन दिलाने का झांसा देकर रिश्तेदार ने 11.72 लाख रुपये हड़प लिए। शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में बुधवार की रात अनियंत्रित मैजिक वाहन की टक्कर से अस्थायी दुकानदार प्रदीप गुप्ता (35) की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को संरक्षण में लिया है।
चमरहा निवासी प्रदीप गुप्ता की बाजार स्थित दुर्गा मां मंदिर के सामने अस्थाई दुकान थी। रात करीब 10 बजे वह मंदिर के सामने मौजूद था। इसी दौरान चोलापुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने एक बाइक सवार युवक और प्रदीप गुप्ता को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार व प्रदीप गुप्ता घायल हो गए।
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार का इलाज जारी है और उसकी भी हालत गंभीर है। प्रदीप के परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार का एकमात्र सहारा प्रदीप ही था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मैजिक वाहन चालक की तलाश की जा रही है। अन्य घायल बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है।
बाइक सवार की पिटाई और फायरिंग में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी
चोलापुर थाना क्षेत्र के सुआरी-लाखी नहर के पास मंगलवार की रात संदीप सिंह की पिटाई और फायरिंग मामले में पुलिस ने स्कार्पियो सवार आरोपियों के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है। लाखी निवासी संदीप सिंह दानगंज स्थित बरनवाल इंटरप्राइजेज में कार्यरत हैं। संदीप ने पुलिस को बताया कि रात 9 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। स्कार्पियो सवार मनबढ़ों ने असलहे की मुठिया से सिर पर हमला किया। जान पर खतरा देख वह बाइक छोड़कर पास के खेत में कूदकर भागा था। हमलावरों ने 2 राउंड फायरिंग भी की। पीड़ित ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।
पीड़ित संदीप सिंह ने बताया कि बीते 12 जनवरी की शाम दानगंज बाजार में कुछ युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी, विरोध करने पर टक्कर मारने वाले युवकों ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। फायरिंग करने के बाद आरोपी जौनपुर जिला की तरफ भाग निकले। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आसपास के सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी गई, चिकित्सक समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीज की आंख की रोशनी चली जाने के मामले में रामनगर पुलिस ने यूरेनिया नेत्रालय के प्रबंधक, चिकित्सक डाॅ. एसएस वर्मा और डाॅ. लालमनी के खिलाफ बुधवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की है।
चितईपुर थाना क्षेत्र के कराैंदी अंबेडकर नगर निवासी हरेराम सिंह ने पुलिस को बताया कि मुझे मोतियाबिन्द से परेशानी थी। मेरे सम्पर्क में डॉ. लालमनी ने आंख के चिकित्सक डॉ. एसएस वर्मा के यहां 14 मई 2025 को आपरेशन के लिए भेजा। आपरेशन और लेंस भी लगाया गया। आपरेशन के दौरान डॉ. एसएस वर्मा ने घोर लापरवाही बरती और उचित जांच सावधानियां एवं इलाज के मानकों का पालन नहीं किया। लिहाजा, आपरेशन के बाद आंख की रोशनी बढ़ने के बजाय बिगड़ती गई। आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई और आंख से दिखाई देना बंद हो गया।
उक्त स्थिति में डाॅ. एसएस वर्मा ने आश्वासन दिया कि घबराइए नहीं, हम दवा दे रहे है सब सही हो जाएगा। तनिक भी सुधार न होने पर अन्य चिकित्सकों को दिखाया तो बताया गया कि यह स्थिति चिकित्सीय लापरवाही के कारण हुई है। इस घटना से मुझे शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से अत्यधिक क्षति हुई है। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि हरि विहार कालोनी निवासी चिकित्सक, प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
धोखाधड़ी मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जंसा के अमरीपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने शिवदासपुर के पंचवटी नगर कॉलोनी निवासी नवीन शुक्ला, गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनहुलिया निवासी कमलेश सिंह यादव, नंदगंज के सौरम निवासी दिलीप यादव, शिवम यादव के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़ित अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदारी करता हैं। इसमें कभी कभार नवीन शुक्ला से भी काम करा देते थे। नवीन ने भेलूपुर क्षेत्र में कमलेश से मुलाकात कराई। बताया कि इनका होटल और जमीन का धंधा है। इनके साथ कारोबार कर मुनाफा कमाया जा सकता है। झांसे में लेकर कमलेश, नवीन, कमलेश के दोनों दोस्त दिलीप एवं शिवम के खातों में 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपये स्थानांतरित कराए और 70 लाख नकद लिए। चारों ने मिलकर रुपये हड़प लिए।
पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, प्राथमिकी दर्ज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े के मामले में कृषि विभाग ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामला तहसील सदर अंतर्गत ग्राम महौली (मढ़ौली), परगना देहात अमानत से जुड़ा है। मामले में हेरफेर के जरिये अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया गया। मामले में चंद्रिका सीताराम और दयाराम, निवासी ग्राम मढ़ौली, मंडुवाडीह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी शिवाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जमीन दिलाने के नाम पर 11.72 लाख की ठगी
जमीन दिलाने का झांसा देकर रिश्तेदार ने 11.72 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने शिवपुर थाने में प्रमोद कुमार राय उर्फ पिंटू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर निवासी नेहा राय ने पुलिस को बताया कि उनके पति ऋषिकेश राय सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात हैं।
रिश्तेदार प्रमोद कुमार राय उर्फ पिंटू राय निवासी नकाई, थाना रोहनियां ने नकाई में जमीन दिलाने का आश्वासन दिया था। भरोसा कर पीड़िता ने वर्ष 2022 से 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में फोन-पे से 12,475 रुपये नकद और चेक के माध्यम से 11.60 लाख रुपये दिए। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
नाबालिग को बहलाकर जाने का आरोपी गिरफ्तार
चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को साथ ले जाने के आरोपी युवक को पुलिस ने बुधवार को बरियासनपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सीवों गांव निवासी लक्ष्मण राजभर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ पहले से प्राथमिकी दर्ज थी।
खेत में कटी पतंग जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मां-बेटा समेत छह घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के भोरकला मनकइया गांव में बुधवार की शाम कटी पतंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जो मारपीट में बदल गई। हमले में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रेम कुमार गौड़ के बेटे दिनेश कुमार की पतंग कटकर गांव के ही राजकुमार गौड़ के खेत में जा गिरी।
कटी पतंग को लूटने के लिए गांव के आधा दर्जन बच्चे खेत में दौड़ पड़े। ऐसे में प्रदूम गौड़, उनके भाई प्रमोद गौड़ तथा पत्नी कलावती देवी ने खेत में जाने से मना किया। इस बात को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से राजकुमार गौड़, उनके पुत्र प्रदूम व प्रमोद तथा पत्नी कलावती देवी घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार गौड़ और उनका पुत्र दिनेश कुमार को भी चोटें आईं। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सपा सांसद ने उड़ाई पीडीए की पतंग
चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने आवास टैगोर टाउन पर पीडीए की पतंग उड़ाई। पीडीए की पतंग उड़ाने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चूड़ा मटर और गाजर के हलवे का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीडीए के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने पर जोर दिया।
उधर, सपा नेता प्रदीप यादव ने रविदास घाट पर पीडीए लिखी विशेष पतंग उड़ाकर 2027 के विधानसभा चुनाव में बेहतर लड़ने का संकेत दिया। कहा कि पीडीए को लेकर पार्टी नेतृत्व की सोच आम जनता तक पहुंचाने का उद्देश्य के तहत पतंग तैयार की गई। सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया गया, जिसे उन्होंने सराहा और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म से संदेश दिया। यहां पीडीए पतंग बांटी गई।
भटक रही बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
जैतपुरा पुलिस ने बुधवार को घर से लापता हुई 13 साल की बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया। शक्कर तालाब इलाके में रहने वाली बच्ची दोपहर में घर से निकली और रास्ता भटककर चौकाघाट के पास पहुंच गई। जैतपुरा थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची को थाने लाकर पूछताछ की गई और उसके परिजनों का पता लगाया गया। उन्हें थाने बुलाकर बच्ची को सुपुर्द कर दिया गया।
कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
आदमपुर पुलिस ने कोनिया घाट पुल के पास से दुल्हीपुर निवासी अजीमुद्दीन को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक कोनिया इलाके में अवैध शराब बेच रहा है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैक की निगरानी होगी आसान, ट्रेन की चपेट में आने से बचेंगे रेलकर्मी
रेलवे ट्रैक की निगरानी, मरम्मत व पेट्रोलिंग करने वाले रेलकर्मियों को जीपीएस ट्रैकर दिए जा रहे हैं। इससे रेलकर्मियों के हादसे के शिकार होने की आशंका घट जाएगी। रात में पटरियों की मरम्मत के दौरान कोहरे की वजह से रेलकर्मी ट्रेन की चपेट में आ जाते थे।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन को 680 जीपीएस ट्रैकर मिले हैं। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस उपकरण में तीन शॉर्टकट बटन होते हैं, जिसमें समय की जानकारी के साथ संबंधित सुपरवाइजर को कॉल कर तुरंत सूचना देने की सुविधा होती है। इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है और रेलकर्मी की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी मिलती है।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे को 2686 जीपीएस मिले हैं। इसमें लखनऊ मंडल को 680, वाराणसी मंडल को 1216 और इज्जतनगर मंडल को 790 जीपीएस ट्रैकर दिए गए हैं। इसकी मदद से ट्रैक मैन कहां हैं, किस रूट पर हैं और कितनी दूरी तय की सबका पूरा रिकॉर्ड रहेगा। ट्रैकमैन के कहीं रुकने पर अफसर भी अलर्ट हो जाएंगे। ट्रैक पर खामी पाए जाने पर तत्काल सूचना मिनी कंट्रोल रूम के जरिए मुख्य कंट्रोल रूम को दी जा सकेगी।
पुलिस ने घायल बाइक सवारों को पहुंचाया अस्पताल
फूलपुर पुलिस ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवारों को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई। जाठी सिंधोरा निवासी चचेरे भाई सचिन और रामवृक्ष बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे। गंगापुर फूलपुर चौराहे के पास बने ब्रेकर पर बाइक असंतुलित हुई और दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए। वहां मौजूद उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव तथा कांस्टेबल मुकेश और अशोक तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
पति के साथ जा रही महिला से छेड़छाड़, लूटपाट और मारपीट के मामले में अदालत के आदेश पर बड़ागांव पुलिस ने चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। भटौली गांव निवासी पीड़िता ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 5 नवंबर की शाम वह पति के साथ किसी काम से पंचकोशी रोड जा रही थीं।
आरोप है कि रास्ते में गांव के ही अनंत कुमार राय, इंद्रजीत, कृपाशंकर, शिवप्रकाश और मायाशंकर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उन्हें घेर लिया और गाड़ी से घसीटकर जमीन पर गिरा दिया। उन्होंने महिला से छेड़छाड़ की और उसका मंगलसूत्र तथा दोनों कानों की बालियां छीन लिया। पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 14 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त
लंका पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा के समीप अंडरपास के बगल में सर्विस लेन पर खड़ी डीसीएम ट्रक को पकड़ा। जांच में ट्रक के अंदर 14 गोवंश पाए गए। दो तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया, और पूछताछ में सामने आया कि वे गोवंशों को तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया और पशु आश्रय केंद्र भेज दिया। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार गुप्ता, निवासी गाजियाबाद, और प्रभु यादव, निवासी नवडीहा खुर्द, कैमूर, बिहार के रूप में हुई।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि अभियान के तहत इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मंगलवार की रात हाईवे पर चौकी प्रभारी के साथ चेकिंग कर रहे थे। डाफी टोल प्लाजा के बगल अंडरपास के पास सर्विस लेन पर एक लाल रंग की डीसीएम ट्रक खड़ी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो वाहन में 14 गोवंश थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्रयागराज, कौशांबी सहित अन्य जनपदों से पशुओं को तस्करी करके बिहार भेजते हैं, जहां उन्हें अच्छा पैसा मिलता है। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
देसी शराब में दो गिरफ्तार
भेलूपुर पुलिस ने बुधवार को कूड़ाखाना रेवड़ी तालाब से देसी शराब के साथ मुशीर शेख को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 पाउच विंडीज लाइम देसी शराब, कुल 6 लीटर बरामद हुई। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ गोमती नगर के विरामखंड निवासी और हाल पता भेलूपुर के बड़ी गैबी, फारुखी नगर निवासी शेख मुशीर है। वहीं, सारनाथ पुलिस ने मंगलवार की रात सरायमोहना वरुणा पुल के पास से बनारसी गुप्ता को 4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सलारपुर का रहने वाला है।
सारनाथ, चौबेपुर और चितईपुर में जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा
सारनाथ पुलिस ने मंगलवार की रात दो स्थानों पर जुआ के फड़ पर छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फड़ से ताश के पत्तों के साथ ही 18,380 रुपये नकद, 4 मोबाइल और नोटबुक बरामद हुए। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग-हिरामनपुर गांव मार्ग पर जुआ के फड़ से अखिलेश पटेल, वंश नारायण पटेल और नाथू लाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुरानापुल से सरैयां मार्ग पर जुआ के फड़ पर छापा मारकर पुरानापुल निवासी आशीष सोनकर, लाट भैरो के दिलीप साहनी और संदीप कुमार सोनकर, नक्खीघाट के रहने वाले गोविंद सोनकर, सरैया निवासी अशफाक अंसारी और दानियालपुर निवासी शाहिल उर्फ जुम्मन को गिरफ्तार किया गया।
जुआ में चार आरोपी गिरफ्तार, 2,420 नकदी बरामद
चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर में मंगलवार की रात धर्मपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप जुआ के फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। फड़ से ताश के पत्ते और 2,420 रुपये नकद बरामद हुए। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मपुर जाल्हूपुर निवासी नागेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, बागड़ सिंह और जगदीश सिंह हैं।
जुआ में 9 आरोपी गिरफ्तार
चितईपुर पुलिस ने करौंदी अंबेडकर बस्ती में छापा मारकर जुआ के फड़ से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। कब्जे से ताश की गड्डियां और 8,070 रुपये नकद बरामद हुए। चितईपुर थाना प्रभारी राकेश गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, सूरजभान सिंह, उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, श्रीनाथ, विजय कुमार, गौतम कुमार उर्फ बंटी और लक्ष्मण प्रसाद शामिल हैं। सभी करौंदी के रहने वाले हैं।
अधिवक्ता के घर से आभूषण चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के बंद मकान को चोर ने खंगाला। भुक्तभोगी के अनुसार वह 20 दिसंबर को नोएडा गए थे। वहां से चार जनवरी वापस लौटने पर देखा कि मकान के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि घर से सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन सहित अन्य कीमती जेवरात चोरी हुए हैं। चोर अपने साथ डीवीआर भी ले गए। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
28 किग्रा चीनी मांझा पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार
जानलेवा चीनी मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने अभियान चलाकर बुधवार को तीन थाना क्षेत्रों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 28 किलो से अधिक चीनी मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने हिदायत दी है कि इसकी बिक्री और उपयोग करने वालों को जेल भेजा जाना तय है।
चीनी मांझा बिक्री करने वाले दुकानदार समेत दो आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने लालपुर मस्जिद वाली गली से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 7.5 किलोग्राम चीनी मांझा बरामद हुआ। लालपुर-पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छोटा लालपुर निवासी विकास गुप्ता और मढ़वा, लमही निवासी विजय पटेल शामिल हैं।
उधर, लक्सा पुलिस ने 12.400 किलोग्राम चीनी मांझा बिक्री के आरोपी किशन सिंह को औरंगाबाद पुलिस चौकी के पीछे अहिरानी गली के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जद्दूमंडी का निवासी है। वह अहिरानी गली में सफेद बोरी में चीनी मांझा रखकर बिक्री कर रहा था। वहीं, भेलूपुर पुलिस ने चीनी मांझा बिक्री करने के आरोपी राज सरोज को शिवरतनपुर चूना वाली गली से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10 किलो मांझा (30 अंटा) बरामद हुआ। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चूना वाली गली, शिवरतनपुर निवासी राज सरोज अपनी दुकान से चीनी मांझा बिक्री कर रहा था।
दो उड़ान निरस्त, 10 देरी से पहुंचीं
बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को 2 उड़ानें निरस्त रहीं और 10 उड़ानें देरी से पहुंचीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 1251 आईएक्स 1252 दिल्ली वाराणसी दिल्ली तथा इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2334 6ई 2321 दिल्ली वाराणसी दिल्ली को रद्द कर दिया गया। वहीं, इंडिगो की हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद उड़ान 3 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची।
इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 18 मिनट, स्पाइसजेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 15 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 35 मिनट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली उड़ान 54 मिनट की देरी से आई और गई। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि मौसम सामान्य रहा तो विमान समय से पहुंचेंगे और प्रस्थान करेंगे।
ठंड से बचाने के लिए गोवंशों को पहनाया जा रहा काऊकोट
ठंड और शीतलहर को देखते हुए गोवंशों को काऊकोट पहनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर गोआश्रयों में अलाव जलाया जा रहा है। यहां तिरपाल लगाए जा रहे हैं। गोवंश को जूट से बना काऊकोट पहनाए गए हैं। यहां अलाव जलाए जा रहे हैं। गो-आश्रय को पर्दों से घेर के सर्द हवा को रोका जा रहा है। सभी गो-आश्रय स्थलों में शेड का भी इंतज़ाम किया गया है।
नगर निगम और पशुपालन विभाग से संचालित गो-आश्रयों में करीब 4903 गोवंशों को ठंड से राहत और रहने के लिए छत मिल रही है। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि गोवंशों को जूट से बना कोट पहनाया गया है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में कुल 33 गोआश्रय स्थल हैं। इसमे 03 वृहद गो संरक्षण केंद्र और 30 अस्थायी गौ-आश्रय स्थल है। इन आश्रय स्थलों में 3105 गोवंश रखे गए है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि वाराणसी नगर निगम से संचालित 5 गो-आश्रय स्थलों में 1797 गोवंश को छत मिली। पर्याप्त मात्रा में उनके खाने के लिए सभी सामग्री उपलब्ध है।
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 17 और 18 जनवरी को
सहायक अध्यापक भरती परीक्षा 2026 जिले में शनिवार और रविवार को होगी। इसके लिए 750 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक भरती परीक्षा 2026 का आयोजन शनिवार और रविवार को होगी। शनिवार को 36 केंद्र पर 21562 और रविवार को 32 केंद्र पर 14496 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सहायक अध्यापक के कुल 7466 पदों (15 विषयों) के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डबल लेयर फ्रिस्किंग (पुलिस और कार्यकारी संस्था दोनों द्वारा जांच) अनिवार्य होगी। स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की सीधी निगरानी में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल, पर्ची या अन्य अनुचित सामग्री लेकर कक्षा में प्रवेश न कर सकें। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाएगा। सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रहेंगे। एसटीएफ और एलआईयू की टीमें सक्रिय रहेंगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सॉल्वर गैंग पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
मतदाता पुनरीक्षण पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उठाए सवाल
चिरईगांव के जाल्हुपुर स्थित संत श्री कच्चा बाबा आश्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह ‘काका’ ने हवन-पूजन कर कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठाए। कहा कि एसआईआर के नाम पर बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं, दलितों, पिछड़ों की बेहतरी के लिए समाजवादी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कच्चा बाबा से प्रार्थना करते हुए कहा कि संघर्ष की राह कितनी भी कठिन क्यों न हो, उनका हौसला कभी डिगेगा नहीं। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में साढ़े पांच लाख से अधिक और लखनऊ में 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी पिछले कई चुनावों से जीतती आ रही है, वहां इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाना संदेह पैदा करता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या भाजपा फर्जी वोटों के सहारे चुनाव जीतती रही है।
पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मेयर ने दिए चेक
नगर निगम के सभागार में बुधवार को आयोजित एक समारोह में मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को चेक देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत गंगा की रेती पर हुई दो दिवसीय पंतग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम को प्रथम पुरस्कार, फायर काइट क्लब के समीर और बाले को द्वितीय और एयर लाइंस काइट क्लब को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
मेयर ने प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को 51 हजार रुपये, द्वितीय को 21 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले क्लब को 11 हजार रुपये का चेक बतौर पुरस्कार राशि दिया। मेयर ने कहा कि काशी की इस पारंपरिक खेल संस्कृति को सहेजने के लिए भविष्य में पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की जाएगी।
मौके पर दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को नगर निगम में सम्मानित किया गया। रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय शंकर तिवारी ने अगले साल नेशनल स्तर पर होने वाली पतंग प्रतियोगिता को लेकर अधिकारियों और मेयर से बात की।
बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में लिफ्ट खराब, मरीज परेशान
बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में आईसीयू में गंभीर मरीजों को जिस लिफ्ट से ले जाया जाता है, वो खराब हो गई है। लिहाजा तीमारदार रैंप के सहारे मरीजों को लेकर पांचवीं मंजिल पर आईसीयू तक जा रहे हैं। बुधवार को तीमारदार रैंप के माध्यम से ही मरीजों को लेकर जाते दिखे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बारे में आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार का कहना है कि एसएसबी में कई लिफ्ट लगी है। इसमें से एक लिफ्ट खराब होने की जानकारी है। अस्पताल प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द इसको दुरुस्त कराया जाएगा।
अधर्म से हटाकर धर्म की तरफ ले जाए वही गुरु है : अमर चैतन्य
मणिकर्णिका घाट स्थित नरसिंह मठ में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कथा व्यास व्याकरण वेदांताचार्य डॉ. स्वामी अमर चैतन्य ने वैदिक मंगलाचरण, गणेश पूजन और नरसिंह भगवान व योगीराज स्वामी नरसिंह भारती महाराज की जीवित समाधि के पूजन के साथ कथा आरंभ की। प्रवचन में उन्होंने कहा कि वेद-उपनिषद का सार भागवत है और जो अधर्म से हटाकर धर्म की ओर ले जाए वही सच्चा गुरु है। उन्होंने सिद्ध पीठ नरसिंह मठ को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण भूमि बताया।
जायसवाल क्लब ने श्रद्धालुओं को कराया जलपान
मकर संक्रांति पर जायसवाल क्लब की ओर से दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया। क्लब के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व महानगर अध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में सुबह 5 बजे से चाय, बिस्कुट, चूड़ा-मटर और टोस्ट का वितरण किया गया। प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने बताया कि जायसवाल क्लब मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करता आ रहा है। ठंड को देखते हुए अदरक, तुलसी और अजवाइन युक्त गर्म चाय विशेष रूप से तैयार की गई। इस अवसर पर कमलेश जायसवाल, जीतचंद्र जायसवाल, रमेश जायसवाल, नीरज जायसवाल, पीयूष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
गुरु दीक्षा बिना जीवन अधूरा : आशुतोषानंद गिरि
कैलाश मठ में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक आशुतोषानंद गिरि ने गुरु दीक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि गुरु दीक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है, क्योंकि मनुष्य जन्म भक्ति, साधना और मोक्ष के लिए होता है। भक्ति के अभाव में यह जन्म निरर्थक चला जाता है। उन्होंने शिव पार्वती विवाह और भगवान शिव की अद्भुत बरात का रोचक वर्णन किया। कहा कि शिव बरात में सिर्फ देव नहीं, भूत प्रेत सब खुशी से नाच रहे थे। भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा परिसर शिवमय हो गया। कथा के आयोजक रामाअवतार राजेंद्र शर्मा व महेंद्र शर्मा शक्कर कोटा, चारकमान, हैदराबाद के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
पुलिसकर्मियों को गजक बांटकर व्यापारियों ने मनाई मकर संक्रांति
वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को गजक बांटकर मकर संक्रांति मनाई। अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और महामंत्री कविंद्र जायसवाल ने सभी से चीन के मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये मांझे जानलेवा हैं। इस दौरान सत्य प्रकाश जायसवाल, संजय गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, रमेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब ने बांटी खिचड़ी
मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के सदस्यों ने खिचड़ी बाबा मंदिर में खिचड़ी बनवा कर श्रद्धालुओं को वितरित किया। प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संयोजक वीरेंद्र कुमार पाठक, विजय आचार्य, केके गुप्ता, सीके गांगुली के सौजन्य से तिलकुट, ढुंढा आदि बांटा गया। कार्यक्रम में उमेश मिश्रा, प्रभाकर जायसवाल, विपिन शंकर गुप्ता और था संजय रस्तोगी उपस्थित रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने संरक्षा के लिए कर्मचारी को किया सम्मानित
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के ट्रैक मेंटेनर विपिन पाल को सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ अवाॅर्ड से नवाजा है। वाराणसी मंडल के तरयासुजान स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत विपिन पाल ने पांच अक्तूबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि ट्रैक पर दर्ज किलोमीटर संख्या-57/0 से 61/0 के बीच ट्रैक का बैंक अधिक बारिश होने के कारण कट गया था।
विपिन ने तत्काल ट्रैक की सुरक्षा करते हुए ट्रेन को रोककर जूनियर इंजीनियर/इंचार्ज को जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को संरक्षित ढंग से पास कराया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विपिन पाल की इस सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका। सम्मान मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बधाई दी है।
6 घंटे में 6 लोगों ने किया नेत्रदान, एक का हुआ प्रत्यारोपण
आई बैंक सोसाइटी की ओर से बुधवार को छह घंटे में छह नेत्रदान हुए। पैगंबरपुर सारनाथ निवासी शारदा देवी के मरणोपरांत संस्था के सक्रिय सहयोगी अरविंद पटेल के सहयोग से नेत्रदान हुआ। इसके बाद चुनार के नंदन सिंह के मरणोपरांत प्रधान अनुराग सिंह के प्रयासों से नेत्रदान हुआ। आई बैंक सोसाइटी के आजीवन सदस्य व सहयोगी मनोज साह के सहयोग से उनके परिजन कमलानगर, सिगरा निवासी लालचंद रामव्ख्यानी के देहावसान के बाद नेत्रदान हुआ। डाॅ. अजय मौर्या के निर्देशन में सभी नेत्रदान हुए। सोसाइटी के सचिव डा. सुनील साह ने बताया कि नेत्र प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ऋषभ साह ने 26 वर्षीय एक युवक का नेत्र प्रत्यारोपण किया। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने नेत्रदाता परिवार को धन्यवाद दिया।
घाटवॉक का आठवां वार्षिकोत्सव 18 जनवरी को
अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवॉक विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली घाटवॉक का आठवां वार्षिकोत्सव 18 जनवरी को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत रीवा घाट से होगी और समापन राजघाट पर होगा। इस दौरान विभिन्न घाटों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।
घाटवॉक के आयोजक व अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवॉक विश्वविद्यालय प्रो. विजन नाथ मिश्र ने बताया कि 18 जनवरी को कार्यक्रम रीवा घाट से दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इसमें प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, प्रो. राजेश्वर आचार्य, प्रो. विशंभरनाथ मिश्र, प्रो. संजय गुप्ता और प्रो. रजनीकांत शामिल होंगे।
मानसरोवर घाट पर अपराह्न 2 बजे पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी संकाय की ओर से डिजिटल निर्भरता और लैंगिक विभेद कार्यक्रम होगा। इसके बाद दुर्गा घाट पर अपराह्न 3 बजे से संगीत एवं मंच कला संकाय की ओर से गायन और बांसुरी वादन प्रस्तुत किया जाएगा। सभी इन घाटों की पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा शाम 4 बजे राजघाट पहुंचेंगी। इसके बाद यहां से बजड़े से तुलसीघाट वापस आएगी।
फर्नीचर कारोबारियों ने श्रद्धालुओं को बांटे चाय-बिस्किट
फर्नीचर एवं फर्निशिंग व्यापार मंडल ने बुधवार को अहिल्याबाई घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को चाय और बिस्किट बांटे गए। कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार यादव के नेतृत्व में चार घंटे तक चले आयोजन में ठंडी हवाओं में कांपते शरीर वाले यात्रियों की आंखों में आस्था की चमक देखकर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनापन का एहसास कराया। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आत्मा को तृप्ति मिलती है।
टूरिज्म कैलेंडर में दिखेगी यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झांकी
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के कैलेंडर में यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झांकी दिखेगी। एसोसिएशन के राहुल मेहता ने बताया कि इस बार की थीम उत्तर प्रदेश - संस्कृति, आस्था और अनंत विरासत की भूमि है। इसमें उत्तर प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट सर्किट्स को दर्शाया गया है। इसमें सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को शामिल किया गया है। पिछले चार वर्षों से लगातार टूरिज्म कैलेंडर की 1000 प्रतियां बनाई जा रही हैं। उसी क्रम में इस वर्ष भी देश के प्रमुख टूर ऑपरेटरों व पर्यटन उद्यमियों को भेजा जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी एक जिला एक उत्पाद को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है।
