{"_id":"693962ea59c9412c8607b2c4","slug":"varanasi-sports-girl-anjali-kept-goal-and-took-up-to-final-in-national-football-competition-played-in-nagaland-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports: नागालैंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में चमकी पहाड़ी गांव की बेटी, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: नागालैंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में चमकी पहाड़ी गांव की बेटी, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:39 PM IST
सार
Varanasi News: नागालैंड में खेली जा रही फुटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी ने त्रिपुरा को तीन गोल के अंतर से हराया। इस दौरान पहाड़ी गांव की अंजली यादव ने गोलकीपिंग की और फॉर्वर्ड खेलकर यूपी को फाइनल में पहुंचा दिया।
विज्ञापन
नागालैंड में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलते यूपी टीम से वाराणसी के खिलाड़ी।
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
पांच राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में बतौर गोलकीपर खेल चुकीं पहाड़ी गांव की अंजली यादव ने कॅरिअर के छठवें मुकाबले में बतौर फॉर्वर्ड खिलाड़ी मैदान में उतरकर यूपी को फाइनल में पहुंचा दिया। मंगलवार को नागालैंड के मैदान में हुए सेमीफाइनल में अंजलि यादव के दो गोल से यूपी ने ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही त्रिपुरा की टीम को 6-1 से हरा दिया।
Trending Videos
फुटबॉल कोच भैरव दत्त ने बताया कि अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपी के कोच ने गोलकीपर के खेल को देखकर बतौर फार्वर्ड खिलाड़ी मैदान में उतारा और अंजलि ने लगभग सभी मैचों में दो-दो गोल कर फैसले को सही साबित किया। अंजलि की मां अनिता देवी बरेका अस्पताल में सफाईकर्मी हैं, जबकि पिता नौकरी करते हैं। यूपी की टीम फाइनल में महाराष्ट्र की टीम से खेलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी टीम में वाराणसी के तीन खिलाड़ी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी की तीन बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। टीम में फुटबॉल नर्सरी की अंजलि यादव के अलावा कोमल और अंजलि पटेल हिस्सा ले रही हैं। अंजलि के अलावा अन्य दोनों खिलाड़ी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हैं। वाराणसी आने पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में यूपी की टीम से खेलेंगे रितेश
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुराश प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को यूपी की टीम घोषित कर दी गई। यह प्रतियोगिता सहारनपुर में 16 से 21 दिसंबर तक होगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग के अंडर-17 आयुवर्ग में खेले गए प्रादेशिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले रितेश पाल यूपी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। रितेश विकास इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब वह 66 किलो भार वर्ग में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
लगातार प्रतियोगिता कराने का फायदा खिलाड़ियों को मिल रहा है। आगामी दिनों में सीनियर वर्ग की महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयेाजन कराया जाएगा। -मोहम्मद शाहिद महासचिव यूपी फुटबॉल संघ
राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में यूपी की टीम से खेलेंगे रितेश
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुराश प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को यूपी की टीम घोषित कर दी गई। यह प्रतियोगिता सहारनपुर में 16 से 21 दिसंबर तक होगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग के अंडर-17 आयुवर्ग में खेले गए प्रादेशिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले रितेश पाल यूपी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। रितेश विकास इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब वह 66 किलो भार वर्ग में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
महामना क्लब की टीम विजयी
महामना खो-खो क्लब बीएचयू की ओर से ब्रोचा मैदान में मंगलवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता खेली गई। इस प्रतियोगिता में आठ क्लबों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी महामना क्लब की टीम ने एनीबेसेंट क्लब की टीम को 36-21 के स्कोर से हरा दिया। मैच शुरू होते ही महामना क्लब के विशाल और विष्णु की जोड़ी ने टीम को बढ़त दिलाई। इसमें विशाल ने 13 अंक स्कोर किए। विरोधी टीम की ओर से विराज ने आठ अंक स्कोर किए।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे तीन खिलाड़ी
परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह इंडोर हॉल में ग्रामीण बालिका टेबल टेनिस लीग के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेले गए। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 20 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। मुकाबले में सुमन, जागृति और सौम्या ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन के पहले मैच में सुमन सिंह ने काजल सिंह को दो सेट में 11-6, 11-5 से पराजित किया। दूसरे मैच में जागृति पांडेय ने चांदनी कुमारी को 11-9, 11-7 से पराजित किया। तीसरे मैच में सौम्या कुमारी ने रूबी राय को 11-4,11-7 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका डॉ पंकज पाल ने निभाई। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अजीत ने किया।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे तीन खिलाड़ी
परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह इंडोर हॉल में ग्रामीण बालिका टेबल टेनिस लीग के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेले गए। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 20 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। मुकाबले में सुमन, जागृति और सौम्या ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन के पहले मैच में सुमन सिंह ने काजल सिंह को दो सेट में 11-6, 11-5 से पराजित किया। दूसरे मैच में जागृति पांडेय ने चांदनी कुमारी को 11-9, 11-7 से पराजित किया। तीसरे मैच में सौम्या कुमारी ने रूबी राय को 11-4,11-7 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका डॉ पंकज पाल ने निभाई। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अजीत ने किया।
पूजा सिंह ने अकेले सात अंक स्कोर कर बीए अंतिम वर्ष को दिलाई ट्रॉफी
सेवापुरी क्षेत्र के भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को अंतर कक्षा वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली गई। इसमें लगातार दो वर्ष से महाविद्यालय की टीम का हिस्सा रहीं पूजा सिंह ने तीसरे वर्ष भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अकेले सात अंक स्कोर कर टीम को तीसरे वर्ष ट्रॉफी दिलाने में कामयाब रहीं।टॉस जीतकर बीए अंतिम वर्ष की छात्राओं ने पहले वॉली करने का फैसला किया।
टीम के खिलाड़ियों ने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए पहले हाफ में ही 11 अंकों की बढत हासिल कर ली। दूसरे हाफ में पूजा सिंह ने सात अंक अर्जित किए और टीम को 25-8 के स्कोर से जीत दिलाने में कामयाब रहीं। पूजा पिछले दो वर्ष से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से अंतर महाविद्यालयीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमए व बीए प्रथम वर्ष के बीच खेला गया।
आफान के लगातार दो गोल से डालिम्स जीती
खुशीपुर स्थित क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान पर मंगलवार को इंटर काशी फुटबॉल क्लब की ओर से मुकाबला खेला गया। आफान के लगातार दो गोल से डालिम्स को जीत मिली। दिन का पहला मैच डालिम्स सनबीम चौबेपुर और हरमन जेमिनर स्कूल के बीच खेला गया। मैच के दूसरे मिनट में ही अफान ने गोल कर डालिम्स को बढत दिला दी। इसके बाद छठवें मिनट में अफान ने दूसरा गोल किया। अफान के पास पर राइट फाॅवर्ड खिलाड़ी अंशुमान ने गोल कर स्कोर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ का स्कोर ही 3-0 रहा। दूसरे हाफ में 33वें मिनट में डालिम्स के भूषण ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। पांचवा गोल शांतनु व छठवां गोल भूषण ने कर टीम को 6-0 से एकतरफा जीत दिला दी। दूसरा मैच ड्रॉ हो गया। मौके पर स्कूल के निदेशक अनिमेश विश्ननोई, उप प्राचार्य अर्चना राय, मुश्ताक अली मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें; यादें: आजाद भारत में पहली बार बीएचयू के गुरु ने संसद में गाया था वंदे मातरम, सबसे बड़ा रहा है संबंध
प्रांजना ने स्कूली निशानेबाजी में जीता रजत
माध्यमिक स्कूली निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रांजना सिंह ने मंगलवार को रजत पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
टीम के खिलाड़ियों ने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए पहले हाफ में ही 11 अंकों की बढत हासिल कर ली। दूसरे हाफ में पूजा सिंह ने सात अंक अर्जित किए और टीम को 25-8 के स्कोर से जीत दिलाने में कामयाब रहीं। पूजा पिछले दो वर्ष से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से अंतर महाविद्यालयीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमए व बीए प्रथम वर्ष के बीच खेला गया।
आफान के लगातार दो गोल से डालिम्स जीती
खुशीपुर स्थित क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान पर मंगलवार को इंटर काशी फुटबॉल क्लब की ओर से मुकाबला खेला गया। आफान के लगातार दो गोल से डालिम्स को जीत मिली। दिन का पहला मैच डालिम्स सनबीम चौबेपुर और हरमन जेमिनर स्कूल के बीच खेला गया। मैच के दूसरे मिनट में ही अफान ने गोल कर डालिम्स को बढत दिला दी। इसके बाद छठवें मिनट में अफान ने दूसरा गोल किया। अफान के पास पर राइट फाॅवर्ड खिलाड़ी अंशुमान ने गोल कर स्कोर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ का स्कोर ही 3-0 रहा। दूसरे हाफ में 33वें मिनट में डालिम्स के भूषण ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। पांचवा गोल शांतनु व छठवां गोल भूषण ने कर टीम को 6-0 से एकतरफा जीत दिला दी। दूसरा मैच ड्रॉ हो गया। मौके पर स्कूल के निदेशक अनिमेश विश्ननोई, उप प्राचार्य अर्चना राय, मुश्ताक अली मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें; यादें: आजाद भारत में पहली बार बीएचयू के गुरु ने संसद में गाया था वंदे मातरम, सबसे बड़ा रहा है संबंध
प्रांजना ने स्कूली निशानेबाजी में जीता रजत
माध्यमिक स्कूली निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रांजना सिंह ने मंगलवार को रजत पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।