सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Six lakh voters will disappear from Varanasi mapping of 14 lakh

एसआईआर: वाराणसी से गायब हो जाएंगे छह लाख मतदाता, 14 लाख की मैपिंग; शहर में होगी सबसे बड़ी कटौती

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 10 Dec 2025 12:51 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी जिले में 31 लाख मतदाता हैं, लेकिन इसमें करीब 25 लाख मतदाताओं ने फॉर्म भरे हैं। ऐसे में छह लाख लोग मतदाता सूची से बाहर होंगे। 

विज्ञापन
Six lakh voters will disappear from Varanasi mapping of 14 lakh
एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी जिले की मतदाता सूची में वर्षों से जमी धूल आखिर साफ होने लगी है। मंगलवार तक एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुमान है कि करीब छह लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो जाएंगे। कुल 31 लाख मतदाताओं में से अब तक 25 लाख के एसआईआर फॉर्म भरे जा चुके हैं। 14 लाख की मैपिंग भी पूरी हो गई है। मतदाता सूची से नाम की सबसे बड़ी कटौती शहर क्षेत्र में होने के संकेत मिल रहे हैं।

Trending Videos


अजगरा, पिंडरा, शिवपुर और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे का 100 प्रतिशत काम पूरा हो गया। कैंट और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 97%, रोहनिया में 96% और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 94% काम निपट चुका है। करीब छह लाख वोटर मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं। ये मतदाता मर चुके हैं या शहर छोड़कर जा चुके हैं। कहीं और रह रहे हैं। वोटर कार्ड वहीं का बनवा लिया है। 11 दिसंबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र से करीब 25 और ग्रामीण क्षेत्र से 14 फीसदी मतदाता कम हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; UP Encounter: पशु तस्करों के वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मुठभेड़ में दो तस्कर घायल, 16 पशु बरामद

बीएलओ ने पूरे परिवार का मतदाता सूची से नाम हटाया

बीकापुर बूथ संख्या 153 पर तैनात बीएलओ विमला देवी पर ग्रामीण दूधनाथ यादव ने पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से बिना पूछे हटाए जाने आरोप लगाया है। दूधनाथ यादव ने सोमवार को बीडीओ चिरईगांव को लिखित शिकायत दी। कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम केवल एक ही स्थान पर मतदाता सूची में दर्ज था। फिर भी बीएलओ ने बिना पुष्टि किए उसे सूची से हटा दिया। बीएलओ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनके परिवार के लोग कहीं और रहते हैं, हम कहां ढूंढेंगे। बीडीओ ने कहा कि वह जांच करा लेंगे।

पिता का नाम ढूंढा तो तीन अलग-अलग जगह मिला

राजातालाब। राजातालाब के राजकुमार ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची में पिता का नाम ढूंढा तो राजकुमार का नाम तीन जगह मिला। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके नाम की तीन आईडी मिलीं, विधानसभा- 230 गंगापुर के भाग संख्या-111 जक्खिनी, भाग संख्या-147 कचनार, भाग संख्या-122 तोफापुर में मिला। तीनों मतदाता के नाम राजकुमार व पिता का नाम बाबूलाल ही है। बाद में कचनार राजा तालाब के मतदाता सूची को अपलोड करके मिलाया तो इस गांव के लिए अपना अप्लाई स्टेशन फॉर्म भर पाया।

इसे भी पढ़ें; Cyber Crime: पुलिस के एप से एफआईआर डाउनलोड के बाद करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह दो सदस्य गिरफ्तार

2003 वाली सूची से मैपिंग असंभव
सिरिस्ती गांव की वर्ष 2003 की मतदाता सूची में छितौना गांव के लोगों के नाम दर्ज हैं। ऐसे में वर्तमान सूची के नामों की 2003 वाली सूची से मैपिंग असंभव है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश अज्ञात ने बताया कि वर्ष 2003 में सिरिस्ती गांव की सही मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग को लेकर डीएम, एसडीएम और भारत निर्वाचन आयोग को पंजीकृत पत्र भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed