सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Temples and police pickets became obstacle smooth traffic shifted for road widening

Varanasi News : सुगम यातायात में बाधा बने मंदिर, पुलिस पिकेट; सड़क चौड़ीकरण के लिए किया जाना था शिफ्ट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 22 Nov 2024 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी में यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे मंदिरों को शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस पिकेट भी हटाए जा रहे हैं। राहगीरों को आने-जाने में दिक्कताें का सामना न करना पड़े। यातायात का दबाव बढ़ने पर मंडुवाडीह से ककरमत्ता और महमूरगंज मार्ग पर रोजाना जाम लगता है।

Varanasi Temples and police pickets became obstacle smooth traffic shifted for road widening
मंडुवाडीह चाैराहे पर बना यूटर्न। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

लहरतारा से ककरमत्ता मार्ग पर मंडुवाडीह चौराहे पर कोने में बना मंदिर और पुलिस पिकेट सुगम यातायात की राह में बाधा बने हुए हैं। लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहे के बीच अतिक्रमण ढहाया गया। उसके बाद मंडुवाडीह चौराहे के समीप भी एक तरफ का अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। मगर, मंदिर को सड़क से अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जा सका। लिहाजा यातायात का दबाव बढ़ने पर मंडुवाडीह से ककरमत्ता और महमूरगंज मार्ग पर रोजाना जाम लगता है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लहरतारा से ककरमत्ता मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण का काम कछुआ गति से किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहा के पहले तक अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। मंडुवाडीह चौराहा के समीप स्थित मजार से सटी सड़क पर बनी दुकानें भी ध्वस्त की गईं। इसके बाद अतिक्रमण ध्वस्त करने और सड़क चौड़ीकरण के काम में ब्रेक से लग गया है। इन सबके बीच लहरतारा की ओर से आने पर मंडुवाडीह चौराहे पर बाएं हाथ में कोने में बना मंदिर, पुलिस पिकेट और ट्रैफिक सिग्नल बॉटल नेक का काम करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लिहाजा, यू-टर्न की व्यवस्था लागू के बावजूद मंडुवाडीह चौराहे पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है और सुबह से लेकर देर शाम तक कई बार जाम लगता है। जबकि, शहर में अन्य स्थानों पर सड़क से मंदिर और पुलिस चौकी या पिकेट को अन्यत्र शिफ्ट किया जा चुका है।

बोले अधिकारी
जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसर साथ में मुआयना कर चुके हैं। खाली जगह देख कर मंदिर को शिफ्ट करने की बात भी हुई थी। मंदिर अन्यत्र शिफ्ट हो जाएगा तो लहरतारा की ओर से आकर महमूरगंज की ओर जाने वाले लोगों को काफी हद तक सहूलियत हो जाएगी। - राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed