{"_id":"694669c5a6c4ade4c000e6a5","slug":"vda-bringing-land-pooling-scheme-to-varanasi-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: वीडीए ला रहा लैंड पूलिंग स्कीम, पांच से 10 गुना हो सकता है फायदा; जानें- क्या है योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: वीडीए ला रहा लैंड पूलिंग स्कीम, पांच से 10 गुना हो सकता है फायदा; जानें- क्या है योजना
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:48 PM IST
सार
वीडीए लैंड पूलिंग स्कीम ला रहा है। यह परियोजना लखनऊ की आईटी सिटी और वेलनेस सिटी में लागू लैंड पूलिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर प्रस्तावित की गई है।
विज्ञापन
varanasi city
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वीडीए लैंड पूलिंग स्कीम ला रहा है। इससे पांच से दस गुना फायदा हो सकता है। उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा की अध्यक्षता में प्राधिकरण क्षेत्र के सभी डेवलपर्स के साथ शुक्रवार को वीडीए में बैठक हुई। वीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अनियोजित (हैफेजर्ड) विकास एवं अत्यधिक भूमि विखंडन (फ्रैगमेंटेशन) के कारण भविष्य में आधारभूत सुविधाओं, यातायात और नागरिक सुविधाओं से संबंधित गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
Trending Videos
इन समस्याओं से बचने, शहर को विकसित करने के लिए वीडीए की नियोजित टाउनशिप प्लानिंग एवं लैंड पूलिंग स्कीम लाई जा रही है। यह परियोजना लखनऊ की आईटी सिटी और वेलनेस सिटी में लागू लैंड पूलिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर प्रस्तावित की गई है। भूमि अधिग्रहण की तुलना में संबंधित हितधारकों को 50–100 प्रतिशत तक लाभ मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ मॉडल के अनुरूप ही वाराणसी के लिए लैंड पूलिंग योजना की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शीघ्र ही जारी की जाएगी। स्पष्ट किया कि प्रस्तावित टाउनशिप योजना में सेक्टर आधारित विकास किया जाएगा। आधारभूत सुविधाओं का सुनियोजित प्रावधान सुनिश्चित हो सके।
फास्ट-ट्रैक विकास संभव हो। इस योजना को किसानों, डेवलपर्स और प्राधिकरण, तीनों की सहभागिता से लागू किया जाएगा। लैंड पूलिंग की प्रक्रिया किसी पर भी बलपूर्वक लागू नहीं की जाएगी, बल्कि यह सहमति और सहभागिता के आधार पर होगी।
