{"_id":"68cc5f6dcb82a9ae3404a0ed","slug":"venkateshwalu-mastermind-behind-attack-on-telugu-professor-at-bhu-suspended-in-varanasi-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"BHU: तेलुगु प्रोफेसर पर हमले के साजिशकर्ता वेंकटेश्वर लू निलंबित, कुलसचिव कार्यालय की ओर से आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU: तेलुगु प्रोफेसर पर हमले के साजिशकर्ता वेंकटेश्वर लू निलंबित, कुलसचिव कार्यालय की ओर से आदेश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
सार
बीएचयू के इस पत्र में कहा गया है कि प्रो. लू का हेडक्वार्टर बनारस है और बिना पूर्व सूचना के हेडक्वार्टर नहीं छोड़ना है लेकिन उन्होंने इसके विपरीत काम किया।

बनारस हिंदी विश्वविद्यालय, BHU
- फोटो : X (@bhupro)
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले के साजिशकर्ता प्रो. बुदाती वेंकटेश्वर लू को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। कुलसचिव कार्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि प्रो. लू पर क्रिमिनल केस चल रहा है।

बीएचयू के इस पत्र में कहा गया है कि प्रो. लू का हेडक्वार्टर बनारस है और बिना पूर्व सूचना के हेडक्वार्टर नहीं छोड़ना है लेकिन उन्होंने इसके विपरीत काम किया। चार दिन पहले प्रो. लू बीएचयू आए थे और अपनी छुट्टी का पत्र देकर फिर बनारस छोड़ दिया। इस पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले प्रो. लू का वेतन भी रोक दिया गया था और प्रोफेसर को कोर्ट से 16 सितंबर तक अग्रिम जमानत मिली थी। 28 जुलाई को बीएचयू में बाइक सवार बदमाशों ने बिरला हॉस्टल चौराहे से पहले विभागाध्यक्ष प्रो. चेल्ला रामामूर्ति पर हमला कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए गए थे। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उनका 10 दिनों तक इलाज चला।