सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Vishalakshi Temple Varanasi repairing by Over 40 artisans from South India

Varanasi: दक्षिण भारत के 40 से ज्यादा कारीगर कर रहे विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत, 50 विद्वान कराएंगे कुंभाभिषेक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 15 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: दक्षिण भारत के 40 से ज्यादा कारीगर विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत कर रहे हैं। 12 साल के बाद 28 नवंबर से काशी और दक्षिण भारत के 50 विद्वान यहां कुंभाभिषेक कराएंगे। 
 

Vishalakshi Temple Varanasi repairing by Over 40 artisans from South India
विशालाक्षी मंदिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल काशी के शक्तिपीठ मां विशालाक्षी के कुंभाभिषेक की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दक्षिण भारत के 40 कारीगर मंदिर की मरम्मत और रंगरोगन में जुटे हुए हैं। 12 साल के बाद होने वाले 10वें कुंभाभिषेक को कराने के लिए दक्षिण भारत के वैदिक विद्वानों की टोली भी काशी आएगी।

Trending Videos


मीरघाट स्थित मां विशालाक्षी का मंदिर अब नए स्वरूप में निखरने लगा है। कुंभाभिषेक के लिए मां विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत का कार्य और सफाई का कार्य चल रहा है। छोटी-छोटी टूटी हुई मूर्तियों की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो चुका है। नवग्रह क्षेत्र का कार्य पूरा हो चुका है और मंदिर में रंगरोगन अब अंतिम दौर में चल रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

नाटकोटि के उपाध्यक्ष पीएलएम मुतइया ने बताया कि दक्षिण भारत के 40 से अधिक कारीगर रोजाना 12 से 14 घंटे काम करके मंदिर को भव्य स्वरूप देने में लगे हुए हैं। एक दिसंबर को होने वाले कुंभाभिषेक से पहले मंदिर शिखर को स्वर्णमंडित कर दिया जाएगा। 

इसके अलावा मंदिर के पांच कलशों पर तांबा लगाया जाएगा। कुंभाभिषेक के बाद आम श्रद्धालु माता विशालाक्षी के साथ ही मां कामाक्षी और मीनाक्षी देवी के भी दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर में माता के साथ भगवान गणेश और कार्तिकेय के भी दर्शन होंगे।

इसे भी पढ़ें; Maa Annapurna Mandir: पांच दिन होंगे मां अन्नपूर्णा के दर्शन, 17 से लग जाएगी कतार; तैयारियां शुरू

25 नवंबर को काशी पहुंचेंगे दक्षिण भारत के विद्वान

मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने बताया कि मान्यता है कि यहां पर माता सती के नेत्र गिरे थे। हर 12 साल पर मंदिर में कुंभाभिषेक का आयोजन होता है। 28 नवंबर से मंदिर में कुंभाभिषेक का अनुष्ठान आरंभ होगा। दक्षिण भारत से 25 नवंबर को विद्वानों का एक समूह काशी पहुंचेगा। आगम शास्त्रों पर आधारित कुंभाभिषेक की प्रक्रिया में मंदिर निर्माण, पूजा और प्रतिष्ठा के नियम शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed