सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather Update varanasi clouds are returning without rain humidity increasing

Weather Update: बनारस में बिन बारिश ही लौट जा रहे बादल, एक बार फिर धूप-उमस कर रही परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 22 Aug 2022 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में मानसून की स्थिति मजबूत नहीं हो पा रही है। आसमान में बादल दिख रहे हैं, लेकिन कमजोर सिस्टम के कारण झमाझम बारिश नहीं हो पा रही है। एक बार फिर से गर्मी और उमस का एहसास होने लगा है। 

Weather Update varanasi clouds are returning without rain  humidity increasing
नमो घाट के ऊपर तक आया गंगा का पानी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम का हाल बेहाल है। झमाझम बारिश नहीं हो रही मगर पूर्वांचल में गंगा उफान पर है। बिन बारिश ही बादल लौट जा रहे हैं। वाराणसी में सोमवार सुबह से तेज धूप निकली है। पिछले तीन-चार दिन से चल रहीं नम हवाओं से मौसम का मिजाज ठंडा था लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी और उमस से होने लगी है।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले दो तीन दिनों में बारिश जैसी स्थिति कम ही बनेगी। दिन में बादल और धूप से उमस बढ़ेगा। वाराणसी में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गंगा का जलस्तर घटने से कम हुई दहशत
बनारस में गंगा का जलस्तर सोमवार सुबह पांच बजे से घटने लगा है। सुबह नौ बजे गंगा का जलस्तर 69.69 मीटर दर्ज किया गया। इससे तटवर्ती इलाकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। गंगा में भले ही जलस्तर कम होना शुरू हो गया हो, लेकिन लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। सभी घाटों का आपसी संपर्क खत्म है।

बाढ़ की वजह से हरिश्चंद्र घाट की गलियों में शवदाह हो रहा है। जबकि गंगा आरती का स्थल पूर्व में ही छत पर किया जा चुका है। बीते सात दिनों से बढ़ाव के बाद रविवार सुबह गंगा के जलस्तर में ठहराव आया और सोमवार सुबह से जलस्तर में गिरावट शुरू हुई। हालांकि बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है।

मौसम में बदलाव से हो रहे बीमार

बदलते मौसम के बीच शहर से लेकर गांव तक मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ने लगा है। प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही सरकारी में मरीजों की भरमार है। पांच से सात सौ तक की होने वाली ओपीडी अब एक हजार के आंकड़े को पार कर रही है। थोड़ी भी आशंका होने पर चिकित्सक मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड की जांच करा रहे हैं। वाराणसी में  डेंगू का दो केस सामने आया है। दो की रिपोर्ट का इंतजार है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed