{"_id":"6322a3f2bc773943a605d8b1","slug":"weather-update-varanasi-people-relief-due-to-rain-temperature-dropped-by-five-degrees","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: बनारस में राहत की बारिश, पांच डिग्री गिरा तापमान, दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: बनारस में राहत की बारिश, पांच डिग्री गिरा तापमान, दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Thu, 15 Sep 2022 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। पूरब की ओर से ठंडी हवा भी आ रही है। आज धूप बिल्कुल भी नहीं निकली है।

वाराणसी में छाए बादल।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में लोग पिछले सप्ताह जहां तेज धूप और गर्मी से लोग बेचैन हो गए थे, वहीं इस सप्ताह रुक-रुक कर बारिश होने से राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिनों से हवा में नमी अधिक होने और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। हालांकि शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर सड़कों जलभराव से समस्या हो गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। इधर तीन दिनों से 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। बुधवार रात भी कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से तेज बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार सुबह से सूरज बादलों की ओट में छुपा है। जिस तरह बादल छाए हैं,उससे आज भी बारिश की संभावना बनी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।