{"_id":"63439edcca64ca564a6d99ee","slug":"weather-update-varanasi-today-is-completely-clear-strong-sunshine-since-morning-know-about-rain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: वाराणसी में मौसम आज पूरी तरह साफ, सुबह से खिली तेज धूप, जानें कब तक होगी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: वाराणसी में मौसम आज पूरी तरह साफ, सुबह से खिली तेज धूप, जानें कब तक होगी बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 10 Oct 2022 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्वांचल में बादलों की मामूली सक्रियता का दौर बना हुआ है। वाराणसी में आज तेज धूप निकली है। इस पूरे सप्ताह मौसम विभाग ने बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

वाराणसी में सुबह का नजारा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का कोई संकेत तक नहीं है। सोमवार सुबह से तेज धूप निकली है। हवाओं का रुख पुरवा बने होने से नमी युक्त हवाओं का असर पूर्वांचल में बने रहने से तापमान में उतार चढ़ाव का रुख बना हुआ है। आने वाले दिनों में मौसम का रुख बादलों की ओर होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। वाराणसी में बीते तीन-चार दिन से रोजाना तेज धूप निकल रही है। दोपहर में गर्मी ज्यादा हो जाती है। हालांकि रात और सुबह में गुलाबी ठंडक का एहसास होने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम की मार से लोग हो रहे बीमार
मौसम में अचानक से हो रहे बदलाव के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। अस्पतालों में सामान्य बुखार, सर्दी, जुकाम और बदन दर्द की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 14 अक्तूबर के बाद मौसम का रुख साफ होने और बादलों की विदाई का संकेत है। जबकि, उसके पूर्व लौटता मानसून पूर्वांचल में बूंदाबांदी कराने के साथ ही सूखे के हालातों को और बेहतर करता जा रहा है।