{"_id":"674c419b828d4bc37e086cba","slug":"world-aids-day-196-hiv-positive-cases-found-in-8-months-in-varanasi-2024-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World AIDS Day: 8 महीने में मिले 196 एचआईवी पॉजिटिव, 120 की उम्र 40 से कम; टैटू बनवाते समय बरतें सावधानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
World AIDS Day: 8 महीने में मिले 196 एचआईवी पॉजिटिव, 120 की उम्र 40 से कम; टैटू बनवाते समय बरतें सावधानी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sun, 01 Dec 2024 04:29 PM IST
सार
World AIDS Day 2024 : वाराणसी जिले में पिछले आठ महीने में 196 एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि 120 लोगों की उम्र 40 से कम है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एचआईवी यानी हयूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। एडस होने का सबसे प्रमुख कारण भी यही है। जिले में पिछले आठ माह (अप्रैल से नवंबर) में 196 लोग एचआईवी पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें करीब 120 लोगों की उम्र 20 से 40 साल है। विभाग की ओर से करवाई गई जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद इनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है।
Trending Videos
एड्स के प्रति जागरूकता के लिए हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एचआईवी संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जाता है। अस्पतालों में सर्जरी से पहले भी एचआईवी जांच अनिवार्य रूप से करवाई जाती हैं। इसके बाद भी लोग संजीदा नहीं हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिंता की बात यह है कि संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। चार साल में 954 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर बीएचयू परिसर स्थित एआरटी सेंटर में 5100 लोगों का निशुल्क उपचार चल रहा है। वित्तीय वर्ष 2022 में 667 पॉजिटिव, 2023 में 595 और इस साल अप्रैल से नवंबर तक 435 लोग दवा लेने आ रहे हें। समय-समय पर काउंसिलिंग के साथ ही दवाइयां भी दी जा रही है।
टैटू बनवाते समय सावधानी जरूरी
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय का कहना है कि एचआईवी से बचाव का जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। वैसे तो इसके संक्रमण के कई कारण है लेकिन टैटू बनवाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। ज्यादातर एक ही सूई का इस्तेमाल कई लोगों के टैटू बनवाने में किया जाता है। इससे एचआईवी का खतरा बढ़ जाता है। 20 से 45 साल वाले युवा इसकी चेपट में आ रहे हैं।
चार साल में एचआईवी पॉजिटिव का आंकड़ा
2021 212
2022 243
2023 303
2024 196 (अप्रैल से नवंबर तक)
जिला अस्पताल से निकली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डाॅ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम एचआईवी से डरे नहीं, उसका उपचार कराएं। एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और लोगों को जागरूक करके ही इस बीमारी से दूर रखा जा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर और सुधाकर महिला विधि विश्वविद्यालय खजुुरी में आयोजित कार्यशाला में एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।
चार साल में एचआईवी पॉजिटिव का आंकड़ा
2021 212
2022 243
2023 303
2024 196 (अप्रैल से नवंबर तक)
जिला अस्पताल से निकली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डाॅ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम एचआईवी से डरे नहीं, उसका उपचार कराएं। एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और लोगों को जागरूक करके ही इस बीमारी से दूर रखा जा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर और सुधाकर महिला विधि विश्वविद्यालय खजुुरी में आयोजित कार्यशाला में एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।