{"_id":"64d5f1cb3522fbda47070471","slug":"yogi-adityanath-attacked-akhilesh-yadav-in-up-assembly-2023-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Assembly Session: 'अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे', योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम पर कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Assembly Session: 'अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे', योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम पर कसा तंज
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 11 Aug 2023 02:01 PM IST
सार
सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ के कारण फसलों को जो नुकसान पहुंचा उसके आकलन का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश, देश का ऐसा भूभाग है जहां का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई की सुविधाओं के लिए अनुकूल है। धान की नर्सरी लग चुकी है। सरकार अपने स्तर पर इस पर काम कर रही है।
विज्ञापन
योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं। सपा में शिवपाल के साथ अन्याय हुआ है। अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की स्थिति अच्छी है। सपा के राज में सांड बूचड़खाने में होते थे। हमारे राज में सांड पशुपालन का हिस्सा हैं।
Trending Videos
शिवपाल जी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ: योगी
सीएम योगी ने कहा कि जब बाढ़ और सूखे पर चर्चा की बात आई तो उसका विषयांतर करने की कोशिश की है। आप जिस सांड की बात कर रहे हैं वो भी इसी के अंतर्गत आता है। आपने जो अखबार की कटिंग पेश की है उसमें लगता है शिवपाल जी ने कुछ कटिंग आपनी रख दी है। शिवपाल जी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ। हमारी संवेदना उनके साथ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वर्ष मानसून की स्थिति प्रदेश के अनुकूल नहीं है: योगी
सीएम योगी ने कहा कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश के अंदर आज के दिन हम देखेंगे तो 15 से 20 जून के अंदर मानसून प्रवेश कर जाता था, हमारे अन्नदाता उसके हिसाब से ही तैयारी करते हैं। इस वर्ष मानसून की जो स्थिति है वो प्रदेश के अनुकूल नहीं है। आज आधा उत्तर प्रदेश ऐसा है जहां काफी कम बारिश हुई है। ये स्थिति उत्तर प्रदेश के लिए पश्चिम के कुछ जिलों में अतिरिक्त पानी की बात सामने आई है लेकिन वह स्थिति भी ठीक नहीं है। हम लोग किसी भी स्थिति में इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। हमने इसके लिए मीटिंग की और इस पर रणनीति बनाई।
61320 किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया: योगी
सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ के कारण फसलों को जो नुकसान पहुंचा उसके आकलन का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश, देश का ऐसा भूभाग है जहां का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई की सुविधाओं के लिए अनुकूल है। धान की नर्सरी लग चुकी है। सरकार अपने स्तर पर इस पर काम कर रही है। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है कि हम अधिक से अधिक किसानों को मदद कर सकें। किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई को प्रारंभ कर दिया गया। 61320 किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया गया। प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया।