सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   young man murdered his elderly father in Aligarh He went to police station and confessed to the crime

UP: 'नलकूप पर है लाश... उठवा लो', पिता की हत्या कर थाने पहुंचा बेटा; इस विवाद में बेटे ने जन्मदाता को मार डाला

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 05 Dec 2025 09:04 AM IST
सार

अलीगढ़ में एक युवक ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद थाने पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि नलकूप पर पिता की लाश है, उसे उठवा लो। आरोपी खून से सनी लोहे की रॉड लेकर थाने पर पहुंचा था।

विज्ञापन
young man murdered his elderly father in Aligarh He went to police station and confessed to the crime
aligarh murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के क्षेत्र के गांव तरसारा में बृहस्पतिवार सुबह संपत्ति विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में खून से सनी लोहे की रॉड लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस वालों से कहा कि उसके पिता की लाश नलकूप पर पड़ी है। 
Trending Videos


पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में उनके छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई-भाभी, साले, व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवार वालों ने बताया कि बनवारी लाल शर्मा रोडवेज के चालक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ महेश कुमार के अनुसार गांव तरसारा के बनवारी लाल शर्मा (72) सुबह नौ बजे अपनी बेटी की ससुराल जट्टारी से अपने गांव वापस आ रहे थे। वे गांव के बाहर अपने खेतों पर लगे नलकूप पर पहुंचे, तभी वहां उनका बड़ा बेटा यतेंद्र उर्फ योगेन्द्र कुमार मिला। 

जहां दोनों में कहासुनी हुई तो यतेंद्र ने नलकूप पर रखी रॉड से पिता पर हमला बोल दिया और जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद पिता के सिर गर्दन और चेहरे पर बेरहमी से प्रहार करते हुए हत्या कर दी। 
 

पिता की हत्या के बाद यतेंद्र खून से सने कपड़े पहने व खून से सनी लोहे की रॉड लिए सडक़ मार्ग से कांडली होते हुए कोतवाली इगलास पहुंचा, यहां उसने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई अजय व पिता उस पर हमलावर हो गए थे, उसने अपने बचाव करते हुए नलकूप के समीप पर पड़ी रॉड से पिता की हत्या कर दी है। लाश नलकूप पर ही पड़ी है।
 

नलकूप के पानी के रुपये लेने पर नाराज हुए थे पिता
पिता की हत्या की खबर पर जट्टारी से आई बनवारी लाल की बेटी ने बताया कि उसके पिता सात दिन से उनके पास थे। बुधवार को गांव के ही विष्णु नाम के व्यक्ति का पिता के पास फोन आया था कि उन्होंने उनके नलकूप से की गई सिंचाई के रुपये उनके बेटे यतेंद्र को दे दिए हैं। 

इस पर बनवारी लाल यह कहते हुए नाराज हुए कि उसको रुपये नहीं देने थे। वे सुबह आ रहे हैं। तब बात करेंगे। इस पर वे सुबह गांव पहुंचे हैं, जहां यतेंद्र पहले से गुस्से में घर से लोहे की रॉड लिए नलकूप पर उनका इंतजार कर रहा था। आते ही पानी के रुपयों को लेकर शुरू हुए विवाद में हत्या कर दी।
 

एक साल से चल रहा था पिता-पुत्र में संपत्ति विवाद
पिता-पुत्र के बीच पिछले एक वर्ष से जमीन व मकान को लेकर विवाद चला आ रहा था। सीओ महेश कुमार के अनुसार परिवार से मिली जानकारी के अनुसार यतेंद्र पर गांव के बालक के अपहरण सहित कुछ अन्य मुकदमे दर्ज हैं। गांव के अपहरण के मामले में किसी तरह पिता ने सुलह कराई थी। 

 

अब वह काम धंधा नहीं करता था। संपत्ति के लिए विवाद करता था। एक वर्ष से विवाद शुरू होने पर इसी वर्ष आठ माह पहले पंचायत में पिता ने दोनों बेटों को दान के जरिये 14 बीघा जमीन में से छह-छह बीघा जमीन दे दी थी। खुद के पास दो बीघा रख ली थी। 

दोनों भाइयों ने अपने हिस्से की जमीन को पट्टे पर दे रखा है। पैतृक मकान का मूल्यांकन के उपरांत छोटे बेटे ने बड़े भाई को अपने हिस्से की धनराशि दे दी थी, किंतु यतेंद्र उर्फ योगेन्द्र ने मकान खाली नहीं किया था। जिसे लेकर लिखित शिकायतें थाने तक पहुंची थीं। इन शिकायतों पर पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे पर तीनों पिता-पुत्रों को पांबद किया जा चुका है।

भाई और उसके ससुरालवालों ने दी थी धमकी
घटना के संबंध में मृतक बनवारी के छोटे बेटे अजय का कहना है कि वह राया में टेंपो चलाता है, उसके पिता ने बुधवार रात को फोन पर बताया था कि यतेंद्र के ससुरालवालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। अंदेशा जताया था कि घर को लेकर यतेंद्र उसकी पत्नी सुधा कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। 

इस पर उसने पिता से फोन पर कहा था कि वह सुबह गांव आ रहा है। वह सुबह पत्नी व बच्ची के साथ गांव आ रहा था तो देखा कि भाई यतेंद्र और भाभी सुधा पिता बनवारी को रॉड से मार रहे थे। उसने बाइक रोककर बचाना चाहा तो उक्त लोगों ने अजय को भी जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोगों को आता देखर वहां से चले गए।
 

खून से सने कपड़े व रॉड देख पुलिस हुई दंग
यतेंद्र जब सुबह थाने पहुंचा, तब उसके कपड़े खून से सने थे। हाथ में पकड़ी रॉड पर भी खून के दाग थे। जिसे देख पुलिस दंग हो गई। जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरा वाकया बताया। 
 

वहीं उसने पिता को चेहरे, सिर व गर्दन आदि हिस्सों पर बेरहमी से वार किए थे। पुलिस ने जब शव देखा तो वह दंग रह गए। बेरहमी से करीब दो दर्जन वार किए गए थे। जिससे बुजुर्ग की जान चली गई।
 

इस जानकारी पर पुलिस टीम ने फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव मोर्चरी भिजवा दिया है। घटना के संबंध में मृतक के छोटे बेटे अजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही साक्ष्य संकलन करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।-अमृत जैन, एसपी देहात
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed