{"_id":"6932663ac8a263754500b170","slug":"four-candidates-caught-cheating-using-mobile-phones-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: मोबाइल से नकल करते चार परीक्षार्थी पकड़े, फर्नीचर न होने पर पैर पर कॉपी रखकर पेपर, परीक्षा केंद्र बदले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: मोबाइल से नकल करते चार परीक्षार्थी पकड़े, फर्नीचर न होने पर पैर पर कॉपी रखकर पेपर, परीक्षा केंद्र बदले
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:27 AM IST
सार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के बाल ज्योति कन्या महाविद्यालय चंडौस परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी फर्नीचर न होने की वजह से अपने पैर पर उत्तर पुस्तिका लिख रही थीं।
विज्ञापन
टीकाराम डिग्री कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर आती छात्राएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में अतरौली के श्री सरदार सिंह स्मारक कॉलेज में बीए के पांचवें सेमेस्टर के साहित्य शास्त्र और हिंदी आलोचना विषय की परीक्षा में मोबाइल से नकल करते चार परीक्षार्थी पकड़े गए। अब इस परीक्षा केंद्र को बदलकर श्रीमती केला देवी शर्मा महाविद्यालय को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Trending Videos
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (आरएमपीएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में 4 दिसंबर से स्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन सचल दल को अतरौली, गभाना, खैर, चंडौस, इगलास में कई परीक्षा केंद्रों पर खामियां मिलीं। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होने वाली तीसरी पाली में बीए पांचवें सेमेस्टर के साहित्य शास्त्र और हिंदी आलोचना विषय की परीक्षा थी। सचल दल ने श्री सरदार सिंह स्मारक कॉलेज में साहित्य शास्त्र और हिंदी आलोचना विषय की परीक्षा में चार परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल ज्योति कन्या महाविद्यालय चंडौस परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी फर्नीचर न होने की वजह से अपने पैर पर उत्तर पुस्तिका लिख रही थीं। अब इस केंद्र को भी बदल दिया गया है। उसकी जगह मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय गभाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उनके पास से मोबाइल मिले। केंद्र व्यवस्थापक ने विश्वविद्यालय प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।
उधर, चार परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित वॉयस रिकॉर्डिंग के उपकरण भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। तीन केंद्रों पर रिकॉर्डिंग उपकरण बंद मिले। तीन परीक्षा केंद्रों में कमरे कम पड़ने से परीक्षार्थियों को बैठने में दिक्कतें हुईं। फर्नीचर भी पर्याप्त नहीं थे। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि श्री सरदार सिंह स्मारक कॉलेज में हिंदी आलोचना विषय की परीक्षा में मोबाइल से नकल करते चार छात्र पकड़े गए। उनकी कॉपियां जांची नहीं जाएंगी।