{"_id":"693272212eeee3faf40951c1","slug":"wedding-turns-into-tragedy-man-runs-over-groom-s-relatives-with-car-after-dj-dance-dispute-three-dead-2025-12-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: शादी में मौत का तांडव...कार ने दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा को कुचला, मौत का भयानक CCTV फुटेज आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी में मौत का तांडव...कार ने दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा को कुचला, मौत का भयानक CCTV फुटेज आया सामने
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:18 AM IST
सार
कासगंज के जेडएस पैलेस में ढोल व डीजे की धुनें तीन लोगों की मौत के बाद पल भर में थम गईं। जहां कुछ देर पहले तक नाच-गाना हो रहा था, वहां अचानक चीख-पुकार और अफरा-तफरी ने माहौल को मातम में बदल दिया। कार से तीन लोगों को रौंदे जाने के बाद शादी की सभी रस्में रोक दी गईं। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज के गंजडुंडवारा में खुशियों से सजे मंडप में अचानक चीख-पुकार गूंज उठी। रातभर गूंजने वाला शादी का शोर कुछ ही पलों में मातमी सन्नाटे में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोग नाचना-गाना छोड़ बाहर दौड़ पड़े।
Trending Videos
मृतकों के फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महिलाओं के बीच नाचने से मना करने से था नाराज
युवक के जीजा धर्मेंद्र ने बताया कि महिलाएं डीजे पर नाच रहीं थी। इसी बीच कौशल वहां पहुंचकर नाचने लगा। इसके लिए रिश्तेदारों ने मना किया था। इससे वह नाराज हो गया।
युवक के जीजा धर्मेंद्र ने बताया कि महिलाएं डीजे पर नाच रहीं थी। इसी बीच कौशल वहां पहुंचकर नाचने लगा। इसके लिए रिश्तेदारों ने मना किया था। इससे वह नाराज हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी देते घर के लोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सकते में है नन्हें और धर्मेंद्र
गेस्ट हाउस के बाहर खड़े होकर गिरीश, सुरेश चंद्र और बृजेश निवासी नगला सामंती थाना उझानी जनपद बदायूं, तहेरा भाई धर्मेंद्र, नन्हें निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा बात कर रहे थे। धर्मेंद्र ने बताया कि नन्हें को मामूली चोट आई जबकि उसको खरोंच तक नहीं आई। कौशल ने काफी सटाकर गाड़ी निकाली। खुद बचने पर हमेें आश्चर्य हो रहा है।
गेस्ट हाउस के बाहर खड़े होकर गिरीश, सुरेश चंद्र और बृजेश निवासी नगला सामंती थाना उझानी जनपद बदायूं, तहेरा भाई धर्मेंद्र, नन्हें निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा बात कर रहे थे। धर्मेंद्र ने बताया कि नन्हें को मामूली चोट आई जबकि उसको खरोंच तक नहीं आई। कौशल ने काफी सटाकर गाड़ी निकाली। खुद बचने पर हमेें आश्चर्य हो रहा है।
पोस्टमार्टम ग्रह पर पहुंचे परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे के बाद घर पर हुए फेरे
कासगंज। हादसे के बाद गेस्ट हाउस में कार्यक्रम स्थगित हो गया। इसके बाद सभी बहू दीक्षासी मी पुत्री मनोज निवारपुर बरझाला, कायमगंज, फर्रुखाबाद को लेकर नगला मंशा पहुंच गए। जहां सादगी के बीच फेरे सहित अन्य रस्म की गई।
कासगंज। हादसे के बाद गेस्ट हाउस में कार्यक्रम स्थगित हो गया। इसके बाद सभी बहू दीक्षासी मी पुत्री मनोज निवारपुर बरझाला, कायमगंज, फर्रुखाबाद को लेकर नगला मंशा पहुंच गए। जहां सादगी के बीच फेरे सहित अन्य रस्म की गई।
विज्ञापन
मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कार के साथ एक व्यक्ति को 30 मीटर तक घसीटा
तीन लोगों को कार से रौंदने के दौरान आरोपी कौशल ने संवेदना की सभी हदें पार कर दीं। एक व्यक्ति कार के निचले हिस्से में फंस गया था लेकिन कौशल ने कार नहीं रोकी। वह कार को तेजी से दौड़ा रहा था। इस दौरान करीब 30-40 मीटर तक उसने कार के साथ व्यक्ति को घसीटा। यह घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी में सफेद रंग की कार तेजी से आती हुई दिख रही है। व्यक्ति को गिरते देख वहां मौजूद लोग भागते दिख रहे हैं। गंजडुुडवारा थाना इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि पुलिस पुटेज की जांच कर रही है।
तीन लोगों को कार से रौंदने के दौरान आरोपी कौशल ने संवेदना की सभी हदें पार कर दीं। एक व्यक्ति कार के निचले हिस्से में फंस गया था लेकिन कौशल ने कार नहीं रोकी। वह कार को तेजी से दौड़ा रहा था। इस दौरान करीब 30-40 मीटर तक उसने कार के साथ व्यक्ति को घसीटा। यह घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी में सफेद रंग की कार तेजी से आती हुई दिख रही है। व्यक्ति को गिरते देख वहां मौजूद लोग भागते दिख रहे हैं। गंजडुुडवारा थाना इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि पुलिस पुटेज की जांच कर रही है।