Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
AIMIM expressed its desire to join INDI Alliance, wrote a letter to all the parties of the grand alliance | As
{"_id":"6867bb06738d58471d0dc0f8","slug":"aimim-expressed-its-desire-to-join-indi-alliance-wrote-a-letter-to-all-the-parties-of-the-grand-alliance-as-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"INDI Alliance में शामिल होने की AIMIM ने जताई इच्छा, महागठबंधन के सभी दलों को लिखी चिट्ठी | Asaduddin Owaisi","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
INDI Alliance में शामिल होने की AIMIM ने जताई इच्छा, महागठबंधन के सभी दलों को लिखी चिट्ठी | Asaduddin Owaisi
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 04 Jul 2025 04:59 PM IST
बिहार चुनाव की सुगबुगाहट के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पार्टी ने इस बार महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताते हुए सभी घटक दलों को चिट्ठी लिखी है। पिछले दो दिनों से कई वीडियो वायरल हो रहे थे कि राष्ट्रीय जनता दल ने मुसलमानों को ठगा है, इसलिए असदुद्दीन ओवैसी ही असल हितैषी हैं। अब ओवैसी की पार्टी ने ही महागठबंधन में जाने की इच्छा जताकर एक तरफ बड़ा उलटफेर कर दिया है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अचानक ज्यादा परेशान कर दिया है। पिछली बार ओवैसी की पार्टी के पांच विधायक बने थे, लेकिन उनमें से चार को तेजस्वी यादव अपने साथ ले गए थे। ओवैसी ने इसे चोरी करार देते हुए इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही थी। लेकिन, अब ओवैसी की पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोटों के बंटवारे को रोकने की बात करते हुए महागठबंधन में जाने के लिए सभी घटक दलों को चिट्ठी लिख दी है। अमर उजाला से बातचीत में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सत्ता के खिलाफ वोटों का बंटवारा रोकना जरूरी है। इसी जरूरत को समझते हुए और भारतीय जनता पार्टी को बिहार में रोकने के लिए पार्टी ने महागठबंधन के सभी दलों के सामने लिखित प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले अलग अलग बात हो रही थी, लेकिन कहीं न कहीं संशय रह जा रहा था, इसलिए महागठबंधन के सभी घटक दलों को लिखित तौर पर AIMIM की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ एकजुटता में उसे साथ कर लिया जाए। उन्होंने सीट शेयर पर अभी कोई बात नहीं होने की जानकारी देते हुए कहा कि जब महागठबंधन में प्रवेश हो जाएगा तो इसपर भी ससम्मान बात हो जाएगी, क्योंकि पार्टी का बिहार के अच्छा जनाधार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।