Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Assembly Elections: People in Patna have mixed opinions on development issues, with security and cleanli
{"_id":"68fa19d094c454d5210375d3","slug":"bihar-assembly-elections-people-in-patna-have-mixed-opinions-on-development-issues-with-security-and-cleanli-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Elections: पटना में विकास के मुद्दे पर लोगों की मिलीजुली राय, सुरक्षा-सफाई लोगों के लिए मुद्दे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Elections: पटना में विकास के मुद्दे पर लोगों की मिलीजुली राय, सुरक्षा-सफाई लोगों के लिए मुद्दे
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 23 Oct 2025 05:36 PM IST
Link Copied
बिहार में चुनावी माहौल की वजह से पटना की सड़कें स्थानीय लोगों और पर्यटकों, दोनों से गुलज़ार रहती हैं। स्ट्रीट फ़ूड विक्रेताओं का कारोबार तेज़ है, और शहरी इलाकों में देर रात तक रौनक है। कुछ साल पहले तक बिहार में इस तरह की तस्वीरें अकल्पनीय थीं लेकिन अब कम से कम पटना के कुछ हिस्सों में तो देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि बिहार में काफी कुछ बदल गया है। जेपी गंगा पथ को पटना के मरीन ड्राइव के नाम से भी जाना जाता है। गंगा के किनारे 20 किलोमीटर लंबा रास्ता है, अब यहां देर रात तक चहल-पहल रहती है। स्थानीय निवासी अभिषेक बोले, "पहले ऐसा संभव नहीं था। अभी बिहार बिल्कुल बदल चुका है। बहुत अच्छा लग रहा है गवर्नमेंट ने काफी काम किया है यहां पर। मैं आपको बताना चाहूंगा मैं और लेट कर रहा था कि और लेट से जाऊं क्योंकि बिहार अब सुरक्षित है और काफी अच्छा है और यहां पर जो व्यवस्था है न मरीन ड्राइव का खासकर ये जो अभी जिस जगह पर हम लोग बैठे हैं जिस बस में ऑपन बस में डबल डेकर में। ऐसा मतलब मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी यहां पर लेकिन बहुत अच्छा लगा है यहां पर।"
मौज-मस्ती और आराम के लिए बाहर जाने वाले परिवारों का कहना है कि अब वे रात में बाहर निकलने में खतरा महसूस नहीं करते। काम की वजह से दूसरे प्रदेशों में चले गए बिहार के लोग विकास से तो सहमत हैं लेकिन सुरक्षा अब भी उनके लिए अहम मुद्दा है। विकास का समर्थन करने वाले लोगों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मानते हैं बिहार में विकास केवल कागज पर हुआ हैं। स्थानीय निवासी अबू कमर ने कहा, "अब बतलाइए कि सच क्या है? क्या घूमने के लिए पटना में है पूरा तो कचरा मचा हुआ है। आप जाइए यूपी का जो है राजधानी लखनऊ घूमिये और पटना को मिलाइए। आपको जमीन आसमान का फर्क मिलेगा। साफ-सुथरा नहीं है, दूसरी बात आप हॉस्पिटल चले जाएं वहां सफाई नहीं मिलेगा। विकास तो है नहीं वो तो खत्म हो गया है बिहार में। कोई भी सरकार आती है सिवाय लूट मारके, बिहार में नहीं होता है। सब दिलासा दिलाती हैं कि हम ये करेंगे वो करेंगे और बिहार में तब्दीली नाम की कोई चीज नहीं है।" पटना की नाइटलाइफ़ कई लोगों के लिए सुखद है, लेकिन हाल फिलहाल में हुईं वारदातें चिंता का विषय बनी हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।