Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Chirag Paswan: Bihar and Biharis are the faith of Prime Minister Modi – Chirag Paswan | Bihar Assembly Electio
{"_id":"68f47618961501cf7d07d227","slug":"chirag-paswan-bihar-and-biharis-are-the-faith-of-prime-minister-modi-chirag-paswan-bihar-assembly-electio-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chirag Paswan: बिहार और बिहारी प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है-चिराग पासवा | Bihar Assembly Elections 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chirag Paswan: बिहार और बिहारी प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है-चिराग पासवा | Bihar Assembly Elections 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 19 Oct 2025 10:55 AM IST
Link Copied
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बिहार चुनाव के बाद सीएम फेस को लेकर उठे सवाल पर सियासत गरमाने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब कांग्रेस लगातार यह बात कह रही है कि विधानसभा सभा के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होंगे। कांग्रेस ने एक बार फिर वीडियो शेयर किया। इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान है। वीडियो में चिराग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा? यह तो चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे। अब कांग्रेस की ओर से जारी चिराग पासवान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस ने लिखा है कि पीएम मोदी के चिराग ने एलान किया है कि नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे। हालांकि जिस वीडियो को बिहार कांग्रेस ने शेयर किया उसने चिराग यह बात नहीं कह रहे हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होंगे। वह गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करने हुए केवल मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया की बात कह रहे हैं। आइए जानते हैं चिराग पासवान ने क्या क्या बातें कहीं...
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ रहे हैं। हर विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रकिया होती है। गठबंधन में मुख्यमंत्री चुने जाने की यही प्रकिया है। एनडीए पांच दलों का गठबंधन है। चुनाव के बाद सारे दलों के विधायक आपस में बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे। यह एक संवैधानिक प्रकिया है। हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।
गृह मंत्री अमित शाह से एक चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में जब सवाल किया गया कि अगर बिहार चुनाव में एनडीए जीतता है तो क्या आप नीतीश कुमार बनाएंगे? तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। बिहार चुनाव के बाद जब सभी दल एकजुट होंगे विधायक दल के नेता बैठेंगे तो अपना नेता तय कर लेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला विधायक दल के नेता आपस में बैठकर तय कर लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।