Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
CM Nitish Kumar reviewed the construction work of 6 lane bridge, also met Governor Arif Mohammed Khan
{"_id":"68663cdcde155ff3d806302f","slug":"cm-nitish-kumar-reviewed-the-construction-work-of-6-lane-bridge-also-met-governor-arif-mohammed-khan-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"CM Nitish Kumar ने 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का लिया जायजा, राज्यपाल Arif Mohammed Khan से भी की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Nitish Kumar ने 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का लिया जायजा, राज्यपाल Arif Mohammed Khan से भी की मुलाकात
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 03 Jul 2025 01:48 PM IST
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह कहकर तंज कसते रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से कोई मतलब नहीं रहा गया है। वह निष्क्रिय हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री लगातार विकास के कार्यों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वह आज लगभग 11 बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँच गये। वहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाक़ात की और फिर जेपी गंगा पथ की ओर निरीक्षण के लिए निकल गये। उन्होंने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जेपी गंगा पथ पहुँचे और गाय घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखा। इस दौरान उन्होंने जेपी गंगा पथ के किनारे किये जा रहे पौधारोपण और सौंदर्गीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। सीएम ने इसे और बेहतर ढंग से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दीघा घाट पर रूककर दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के समानांतर बनाये जा रहे नये 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस पुल के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पटना से सारण प्रमंडल की तरफ जानेवाले लोगों को आसानी होगी। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाने में यह पुल काफी उपयोगी होगा। साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के दीघा घाट, कृष्णा घाट एवं गांधी घाट पर रूककर गंगा नदी के आसपास के इलाकों को भी देखा। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।