समस्तीपुर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सोमवार शाम समस्तीपुर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। सरकार के किसी भी गलत काम में वे साथ नहीं देंगे और सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे।
नीट छात्रा मामले पर प्रतिक्रिया
पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप और हत्या के मामले पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्राचार किया है और मांग की है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
भाजपा नेता रूपक सहनी हत्याकांड का मुद्दा
उन्होंने कहा कि हाल ही में समस्तीपुर के खानपुर में भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है।
पढ़ें- Crime: साइलेंसर लगी पिस्तौल से गोली मारकर किसान की हत्या, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम; जांच में जुटी पुलिस
एसपी से मुलाकात कर रखी मांग
मुकेश सहनी ने समस्तीपुर एसपी से मिलकर हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वीआईपी प्रमुख के अनुसार, एसपी ने यह भी कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि मामले का जल्द निष्पादन हो सके।