वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित एनएच-22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के धोवघटी के पास एक सड़क हादसा सामने आया है। मधुबनी जिले के राजनगर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक सुजीत कुमार पासवान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
पीछे से आई पिकअप से हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार, विधायक अपनी गाड़ी से मधुबनी से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक पिकअप वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही विधायक की कार उससे टकरा गई। टक्कर के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए।
विधायक समेत पांच लोग सुरक्षित
हादसे के समय विधायक के साथ उनके दो अंगरक्षक और एक सहयोगी मौजूद थे। दुर्घटना में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी बाल-बाल बच गए। बताया गया कि वाहन में बैठे लोगों को केवल झटका महसूस हुआ, जबकि कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
पढ़ें- Bihar: प्रखंड सहकारिता अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका था शव; MP पप्पू यादव के घर के पास की घटना
पिकअप चालक मौके से फरार
दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन का जायजा लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
विधायक के बॉडीगार्ड निरंजन कुमार ने बताया कि काजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-22 पर धोवघटी के पास आगे चल रही पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिसके कारण कार उससे टकरा गई। इस हादसे में चालक को हल्की चोट आई है, जबकि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं।
दुर्घटना के बाद विधायक सुजीत कुमार पासवान ने स्थिति सामान्य होने पर पटना के लिए रवाना होना उचित समझा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि की जा रही है।