पटना सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो अपराधियों ने हथियार के साथ कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान पीयूष कुमार (18) के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों अपराधी हथियार के साथ सिविल कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की फिराक में थे, हालांकि उनके मंसूबे क्या थे, इसका खुलासा अभी जांच के बाद ही हो पाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब दोनों युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो उन्हें रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि पीयूष कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 8 गोली एवं दो मैगजीन बरामद किया है।
पढ़ें- Bomb Threat: भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलते ही हाई अलर्ट; खाली कराया गया कोर्ट
घटना की सूचना मिलते ही पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए।
वरीय अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए इलाके में सघन छापामारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उसके भागने के रास्ते और पहचान का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों अपराधी किस बड़े अपराध को अंजाम देने आए थे या किसी खास व्यक्ति को निशाना बनाने की योजना थी।
इस घटना के बाद सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है और आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।