Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
To fill the shortage of teachers in Balod now recruitment of Sangwari Guruji will start at rural level
{"_id":"688f153d70cbf0220208b84d","slug":"video-to-fill-the-shortage-of-teachers-in-balod-now-recruitment-of-sangwari-guruji-will-start-at-rural-level-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में शिक्षकों की कमी पूरी करने अब संगवारी गुरुजी की भर्ती, ग्रामीण स्तर पर होगी शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में शिक्षकों की कमी पूरी करने अब संगवारी गुरुजी की भर्ती, ग्रामीण स्तर पर होगी शुरुआत
बालोद ब्यूरो
Updated Sun, 03 Aug 2025 01:22 PM IST
बालोद जिले में शिक्षकों की कमी को पूरा करने अब जिला प्रशासन ने एक नई योजना की शुरुआत की है, बालोद में अब संगवारी गुरुजी के नाम से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जिसके बाद से बालोद जिले में रिक्त पदों पर सीधे शिक्षकों की भर्ती ही रही है, आपको बता दें कुछ दिनों से3 युक्ति युक्त करण के बाद से लगातार शिक्षकों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है पर अब इस योजना से सीधे भर्ती हो पाएगी अभी लगभग 52 पदों पर भर्तियां की जा रही है लेकिन जरूरत के हिसाब से उसे बढ़ाया जा सकता है पहले शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से इसकी शुरुआत होगी।
शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने बताया कि‘संगवारी गुरुजी’ योजना न केवल बेरोजगारों को सम्मानजनक रोजगार देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में भी सुधार आने की उम्मीद है। यह मॉडल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है।
प्रतिशत के आधार पर चयन
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौंडी के प्राथमिक शाला में जहां दर्ज संख्या अधिक है और शिक्षकों की संख्या कम है, ऐसी शालाओं का चिन्हांकन कर उक्त शाला में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ‘संगवारी गुरूजी” के रूप में व्यवस्था की है। इसके जरिए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 12 वीं स्नातक और अन्य पढ़ाई में प्राप्तांक के हिसाब से चयन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।