{"_id":"67fca33cf13f6d3fba0dfb47","slug":"video-a-high-speed-car-hit-two-women-in-bilaspur-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से एक महिला की मौत, दूसरी की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से एक महिला की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
बिलासपुर में सोमवार की सुबह-सुबह दर्दनाक घटना हो गई। जिसमें तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को टक्कर मारते हुए सड़क के पास खड़ी गाड़ीं मे जा घुसी। घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकी दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। दरअसल, शहरों में तेज रफ्तार और स्टंट आम हो गए हैं। जिसके कारण निर्दोष अपनी जान गंवा रहे हैं। सोमवार सुबह-सुबह बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत श्रीकांत वर्मा मार्ग में एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को चपेट में ले लिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक, सुबह सांई मंदिर के तरफ से तेज रफ्तार कार सीजी 10 ए यू 9983 के चालक ने मार्निग वॉक पर निकली एक महिला को ठोकर मारते हुए दूसरी महिला मुंगेली निवासी जो वर्तमान में पास ही किराये पर रहने वाली अंजू टंडन जो मैग्नेटो माल काम पर जाने के निकली थी। उसे भी ठोकर मार दी। जिसे अंदरूनी चोट लगने से उसकी जान मौके पर ही चली गई। तेज गति से अनियंत्रित कार सड़क के पास खड़ी एक ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। घायल महिला को सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल फरार कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।