Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Chhattisgarh: 90-year-old Devla Bai, who looked after her like a child for 25 years, burst into tears when she
{"_id":"68ea3ccb9f26c649b70190f8","slug":"chhattisgarh-90-year-old-devla-bai-who-looked-after-her-like-a-child-for-25-years-burst-into-tears-when-she-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh : 25 साल तक बच्चे की तरह की देखभाल, पेड़ कटा तो देख फूट-फूटकर रो पड़ीं 90 वर्षीय देवला बाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh : 25 साल तक बच्चे की तरह की देखभाल, पेड़ कटा तो देख फूट-फूटकर रो पड़ीं 90 वर्षीय देवला बाई
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sat, 11 Oct 2025 04:47 PM IST
Link Copied
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिले के खैरागढ़ जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में हुई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। वृक्ष कटने के बाद सोशल मीडिया में एक 90 वर्षीय देवला बाई की वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बूढ़ी माता पेड़ के ठूंठ को देख कर रोती दिखाई दे रही है।
दरअसल, गांव के बाहर स्थित एक विशाल पीपल वृक्ष, जिसे ग्रामीण वर्षों से हनुमानजी का देवस्थल मानते आए थे, अज्ञात व्यक्तियों ने इस पेड़ को काट दिया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों खैरागढ़ थाने में की थी और अब खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी प्रकाश कोसरे और इमरान मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पीपल वृक्ष सरकारी भूमि पर था और गांव की धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ था। हर वर्ष गांव वाले घोड़ा देव की पूजा-अर्चना के बाद इसी वृक्ष की परिक्रमा करते थे। लोगों का विश्वास था कि इस पीपल में भगवान विष्णु, ब्रह्मा, शिव और देवी लक्ष्मी का वास है। पांच अक्टूबर की सुबह भी आरोपी ने वृक्ष कटवाने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उसे रोक दिया गया। इसके बावजूद रात के सन्नाटे में वृक्ष को पूरी तरह काट दिया गया।
ग्राम सर्रागोंदी की 90 वर्षीय देवला बाई पटेल ने 25 वर्ष पहले अपने हाथों से एक पीपल का पौधा लगाया था, रोज लोटे में पानी भरकर उसे सींचा, मानो संतान की तरह पाला। वह वृक्ष अब गांव की श्रद्धा का केंद्र बन चुका था, लेकिन कुछ दिन पहले किसी ने रात के अंधेरे में उसे काट डाला। देवला बाई जब उस कटे हुए वृक्ष के पास पहुंचीं, तो उनके कदम डगमगा गए आंखें नम थीं और होंठों से सिर्फ इतना निकला 'भगवान को कोई काट नहीं सकता… वो फिर लौट आएंगे।' गांव वालों ने उसी स्थान पर फिर एक नया पीपल लगाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।