शहर की दो अलग-अलग कालोनियों में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित अष्टविनायक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर संचालिक के घर का नकूचा तोड़कर चोर करीब 55 लाख रुपये के सोने-के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद चुराकर ले गए। वहीं, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित शुभ विहार कॉलोनी में साड़ी विक्रेता के घर से चोर करीब 19 लाख रुपये के जेवर और 38 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए।
जानकारी के अनुसार शहर की पॉश कालोनी में शुमार राजबाग कॉलोनी से लगी अष्ट विनायक कॉलोनी में निवासरत ब्यूटी पार्लर संचालिक संगीता भाटिया अपनी बेटी साथ घर पर ताला लगाकर गुरुवार शाम किरण टाकिज क्षेत्र में स्थित ब्यूटी पार्लर गई थी। काम की व्यस्तता के कारण वे रात में वहीं सो गए थे। रात में चोर मुख्य गेट का नकूचा तोड़कर घुसे तथा अलामारियों का सामान बिखेरकर लॉकर तोड़। उसमें रखे करीब 450 ग्राम वजनी सोने के जेवर, करीब साढ़े तीन किलो वजनी चांदी के जेवर व डेढ़ लाख रुपये नकद चुराकर ले गए। करवा चौथ होने से शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे संगीता भाटिया की 21 वर्षीय पुत्री श्रेया जेवर लेने घर पहुंची तो नकूचा टूटा मिला तथा घर के अंदर कपड़े और सामान बिखरा हुआ था।
ये भी पढ़ें-
जबलपुर में करवा चौथ पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल
श्रेया ने मां संगीत भाटिया को कॉल कर सूचना दी। मां घर पहुंची तथा डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी और अन्य पुलिस अधिकारी और जवान संगीता भाटिया के घर पहुंचे तथा जांच कर जानकारी ली। पुलिस ने संगीता भाटिया के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो फुटैज में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1.42 बजे से 3.15 बजे के बीच दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधे आते-जाते दिखाई दिए। चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि चोरों का पता नहीं चला है, सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोरों की तलाश की जा रही है।
साड़ी विक्रेता का घर मात्र दो घंटे सूना रहा और चोरों ने कर दी वारदात
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की शुभ विहार कॉलोनी निवासी साड़ी विक्रेता (व्यापारी) चांदमल जैन गुरुवार रात करीब 8.45 बजे घर पर ताला लगाकर शहर के ही लक्ष्मीनगर में रह रहे अपने बड़े भाई राजमल जैन के घर गए थे। इसके बाद चोर छत के रास्ते घर में घुसे तथा कपड़े व सामान बिखेरकर अलमारी से करीब 150 ग्राम वजनी सोने के जेवर, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर व 38 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए। वे रात करीब 10.45 बजे परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर के अंदर सामान और कपड़े बिखरे हुए थे। उन्होंने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। साड़ी विक्रेता के अनुसार चोर उनके घर से नकदी सहित करीब लाख रुपये के जेवर ले गए है। चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे तथा अलमारी का ताला तोड़कर रुपये और जेवर चुराकर ले गए। स्टेशन रोड़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।