दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में आने वाले हिनौती आजम संकुल के बम्हौरीमाला मिडिल स्कूल में सोशल मीडिया इंफ्युंसर के सवाल पूछने पर चप्पल मारने वाली महिला शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने जन शिक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर दिया है। इस मामले में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया इंफ्युंसर पुष्पेंद्र लोधी गुरुवार सुबह करीब 10:45 बजे स्कूल में रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंचा था। उसने जैसे ही महिला शिक्षक सोना मरावी से स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो महिला शिक्षक गुस्से में आ गईं। उन्होंने चप्पल उतार कर सोशल मीडिया इंफ्युंसर पर हमला कर दिया। ये पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में पत्रकार लोधी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। साथ में नोहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की।
मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल के जन शिक्षक ने इस मामले में जांच कर एक प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। जिला शिक्षा अधिकारी नेमा ने बताया कि जन शिक्षक डालचंद अहिरवाल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी के बयान लिए गए और लेकर जांच प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें ये पाया गया कि मराबी द्वारा सोशल मीडिया इंफ्युंसर को चप्पल से मारा गया। महिला शिक्षक मरावी ने शिक्षकीय गरिमा के विपरीत होकर अनुशासनहीनता की, इसलिए उन्हें की श्रेणी में आता है।
ये भी पढ़ें-
एमपी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, पहाड़ों में बर्फबारी का असर, 40 से ज्यादा जिलों में मानसून विदा
मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 के विपरीत होकर शिक्षकीय गरिमा के विपरीत कार्य करना, अनुशासनहीनता बरतना, पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से न करने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-09 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड जबेरा, जिला दमोह नियत किया जाता है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया घटना संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।