{"_id":"68cd73e290b61a6c7a0f77ef","slug":"video-dhamtari-police-crack-down-on-drug-smugglers-two-warrants-arrested-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"नशे के तस्करों पर धमतरी पुलिस का शिकंजा: 91 ठिकानों पर दबिश, नशेड़ियों से गांजा जब्त, दो वारंटी पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे के तस्करों पर धमतरी पुलिस का शिकंजा: 91 ठिकानों पर दबिश, नशेड़ियों से गांजा जब्त, दो वारंटी पकड़े
धमतरी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:46 PM IST
Link Copied
धमतरी जिला पुलिस ने अब बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार में लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर बदमाशों और नशे के कारोबार करने वाले अपराधियों के ऊपर कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों और बदमाशों में सनसनी फैला गई। एसपी कार्यायल से मिली जानकारी अनुसार आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार में लगाम लगने के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसपर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा अभियान निश्चय चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 91 स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 प्रकरण में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे लगभग 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 97 पौवा अवैध शराब जब्त की है। वही प्रतिबंधक कार्यवाही में धारा 170 बीएनएसएस के तहत - 16 प्रकरण 16 व्यक्ति और धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत - 27 प्रकरण 27 व्यक्ति पर करवाई की गई है। अभियान में आर्म्स एक्ट के तहत 2 प्रकरण में दो आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं दो वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल 91 संदेहियों को चेक किया गया। धमतरी पुलिस ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने एवं गुंडा-बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सघन अभियान चला रही है। आगे भी ऐसी कड़ी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।