{"_id":"68763d010ce5afe65f059f7d","slug":"video-one-person-died-while-trying-to-save-a-dog-in-durg-another-is-in-critical-condition-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"दुर्ग में कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, देखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग में कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, देखें
दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह स्कूटी से अपने साथी के साथ निकला था इस दौरान रास्ते में एक आवारा कुत्ता सामने आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक सड़क किनारे नाली में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा घायल हो गया।
सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रस्ता स्थित लकड़ी टाल के पास हुई।स्कूटी से दो नाबालिक तेज रफ्तार में जा रहे थे इस दौरान सड़क पर कुत्ता खड़ा हुआ था जिसे बचाने के प्रयास करते हुए कट मारा।लेकिन स्कूटी सवार कुत्ते से टकरा गए और स्कूटी सवार नाबालिक लड़की सीधे नाली में जा गिरे। जहां एक लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय रौनक दुबे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रौनक अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी में सवार होकर मंदिर का ताला बंद करने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को देखकर उसने अचानक स्कूटी मोड़ने की कोशिश की।लेकिन गति अधिक होने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। स्कूटी पहले कुत्ते से टकराई फिर फिसलकर नाली से टकरा गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रहे रौनक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नाले में जा गिरा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा साथी स्कूटी से उछलकर नाले के किनारे गिरा।जिसे मामूली चोटें आई हैं।घटना के बाद स्थानीय लोगो से पुलिस की मदद से दोनो को अस्पताल भेजवाया गया लेकिन एक युवक की पहले से मौत हो गई वही दूसरा युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।