{"_id":"68bed7634d8a5dbdd501cf5a","slug":"video-police-took-a-big-action-against-drug-abuse-in-durg-seized-ganja-worth-rs-60-lakh-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"दुर्ग में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपये का गांजा किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपये का गांजा किया जब्त
दुर्ग में कुम्हारी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की। अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने 3 आरोपियों के साथ 3 क्विंटल, 88 किग्रा कीमती लगभग 60 लाख का मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा के पास एक पर्सनल कंटेनर वाहन में बड़ी मात्र में गांजा का खेप बरामद किया है। पुलिस गांजा, कंटेनर वाहन और 95 हजार नगद बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़, 53 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर की तलाशी लेने पर बोरी में भरे गांजा बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर चालक ने पूछताछ में बताए दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर महाराष्ट्र से हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एएच -9524 में अवैध रूप से गांजा भरकर नेशनल हाईवे से रायपुर से नागपुर की ओर आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा नाकेबंदी की गई। मुखबीर के बताये अनुसार रायपुर से दुर्ग की ओर कंटेनर गाडी को रोका गया। पूछताछ पर वाहन चालक ने अपना नाम उमेश यादव निवासी जय नगर जिला मधुबनी बिहार का होना बताया। उमेश यादव ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर में आमतल्ला कोलकाता पश्चिम बंगाल से सामान लेकर वह गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में ग्राम बारकोड़, देवघर, ओडिशा में परिचित का राहुल से मिला। जिसने ओडिसा से 13 बोरी गांजा को नागपुर में शाहिद के पास छोड़ने को बोला और प्रत्येक बोरी का 5000 रुपए देने की बात हुई। तब उक्त गांजा को कंटेनर लॉक होने के बावजूद चालक ने कंटेनर का नट निकाल कर गेट खोलकर गांजा भरकर नागपुर लेकर जाना स्वीकार किया। आरोपी चालक ने इसके पूर्व भी एक खेप गांजा शाहीद के पास नागपुर छोडना बताया है। कंटेनर चालक उमेश यादव के निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नागपुर जाकर ट्रेप लगा कर मादक पदार्थ गांजा खरीदी करने पहुंचे। अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद एवं फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।