मध्य प्रदेश के उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र में बंजारा समाज के बीच प्रेम-प्रसंग के मामले को सुलझाने के लिए एक पंचायत लगाई गई थी। दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि उनके बीच लाठियां और पत्थर चलने लगे। पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत करवाती, तब तक स्थिति यह हो चुकी थी कि 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे। तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए। हाथों में डंडा (लाठी) लिए हुए झूमा-झटकी करते हुए देखे जा सकते हैं।
शादी करने के मामले में सुलह करवाई जा रही थी
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र में बंजारा समाज की शाजापुर निवासी युवती द्वारा भैरवगढ़ के युवक से प्रेम-प्रसंग के चलते शादी करने के मामले में सुलह करवाई जा रही थी। इसी को लेकर उज्जैन और शाजापुर के पक्षों के बीच पंचायत बैठाई गई थी। लेकिन रुपये की मांग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पंचायत के दौरान ही मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा। मारपीट में आधा दर्जन युवक घायल हुए, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Katni News : गजब! सांसद निधि से बन रहे सामुदायिक भवन में भ्रष्टाचार की नींव, मिट्टी की जुड़ाई पर जांच की आंच
वीडियो तेजी से वायरल
भले ही यह घटना छोटी सी हो, लेकिन इस घटना के वीडियो देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को जैसे जान से मारना चाहते थे। किसी के हाथ में लाठियां थीं तो कोई अंधाधुंध पत्थर फेंक रहा था। पुलिस ने इस मामले में किशन बंजारा नामक युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
Next Article
Followed