{"_id":"6937ca9eafc79cafa0012849","slug":"video-all-tribal-society-called-for-a-bandh-following-death-of-former-district-president-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ने किया बंद का एलान, पूर्व जिला अध्यक्ष की मौत को लेकर कर रहे ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ने किया बंद का एलान, पूर्व जिला अध्यक्ष की मौत को लेकर कर रहे ये मांग
कांकेर जिले के आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत के मामले में सर्व आदिवासी समाज ने पूरे बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और समाज की ओर से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष गंगा नाग ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेज दिया गया था। जेल में उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई, जिसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को समय पर नहीं दी गई। इसके बाद, जीवन ठाकुर को कांकेर से रायपुर केंद्रीय जेल स्थानांतरित कर दिया गया, जहां खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिली। उचित उपचार के अभाव में 4 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों को उनकी मौत की खबर अगले दिन, 5 दिसंबर को मिली। इस गंभीर मामले को देखते हुए, आदिवासी समाज ने तहसीलदार चारामा, टीआई चारामा, जेल अधीक्षक कांकेर और रायपुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।