Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Janjgir-Champa News
›
protest to save MNREGA Congress holds a one day fast Leader of the Opposition attacks the central government In Janjgir-Champa
{"_id":"6963a7074b48b4b2fa09fdbc","slug":"video-protest-to-save-mnrega-congress-holds-a-one-day-fast-leader-of-the-opposition-attacks-the-central-government-in-janjgir-champa-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में मनरेगा बचाओ संग्राम, कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास, नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में मनरेगा बचाओ संग्राम, कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास, नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला
जांजगीर चांपा/ कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिसर में कांग्रेस नेताओं ने "मनरेगा बचाव संग्राम" में किया एक दिवसीय उपवास, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित विधायक और कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गरीब मजदूरों के अधिकारों को छिनने काम मोदी सरकार कर रही है।
मनरेगा बचाव संग्राम में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हमारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खड़गे और हमारे नेता CLP राहुल गांधी के अनुसार,आज पूरा देश जिला स्तर पर मनरेगा बचाव संग्राम के लिए उपवास कर रहा है यह उपवास इसलिए है कि हम लोग जो मनरेगा का पूरा ढांचा चेंज करके जो हमारी सोच थी गांधी जी की सोच थी और जो इस देश के गरीबों के लिए चिंता थी श्रमिकों के लिए चिंता थी जो मजदूरों वर्ग के लिए चिंता थी उसके अनुसार हमने जो कानून बनाया था मनरेगा उसमें मूल चूल परिवर्तन करके नरेंद्र मोदी जी की सरकार बदलना चाहती है और इसमें भी जैसा कि आप लोग ज्ञात होगा जब वह प्रधानमंत्री बन के आए थे तब कहा था कि यह जो है मनरेगा कांग्रेस का कब्र है इसे मैं ख़त्म करूंगा। उसी दिशा में उन्हें जो काम करने की इच्छा व्यक्त की है या हम लोगों को दिखाया है या कानून बदलाव कर रहे हैं। उसके विरोध में पूरा कांग्रेस पार्टी पूरा दल यहां आदिवासियों के साथ अनुसूचित जाति के साथ पिछले वर्ष के साथ किसानों के साथ इन सब वर्गों के साथ जो निचले से निचले स्तर पर अपना जीवन स्थापित कर रहे हैं उनके साथ आज खड़ा होकर मनरेगा का जो कानून बदला जा रहा है उसका विरोध कर रहे है। जन आंदोलन के लिए लड़ाई लड़ेंगे अभी हम लोग पंचायत स्तर पर जाएंगे हर पंचायत से प्रस्ताव लेंगे फिर घेराव करेंगे मुख्यमंत्री निवास,विधानसभा का घेराव करेंगे। यह लगातार जारी रहेगा आपको याद होगा कि इस केंद्र की सरकार ने किसानों के लिए तीन ऐसे कानून बनाए थे जिनको वापस लेना पड़ा। क्योंकि पूरा हमारा उत्तर भारत का जो किसान है उसकी बर्बादी का नमूना था उसी तरीके से यह देश के लोगों को परेशान करने के लिए बनाया जा रहा है। इसलिए हम पूरा ऐसे लगातार जारी रखेंगे । राजनीति नहीं कर रहे है हम दिखा रहे हैं कि हम गरीबों के साथ खड़े रहेंगे और जब तक हम लोग हैं कांग्रेस पार्टी है तब तक गरीबों के साथ अन्याय होने नहीं देगा।
VB G RAM G को लेकर कहा कि पूरा फॉर्म पढ़ कर देख लो उसमें कहीं राम जी का नाम मुख्य रूप से उल्लेखित नहीं, मगर आपने इसका स्पेलिंग ऐसे बनाया है कि उसमें जानबूझकर आप बोल रहे हैं जी राम जी है आप लोग देख लीजिए विकसित भारत:-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन ग्रामीण मिशन इस तरह से जो नाम का दुरूपयोग किया है। हम लोग तो सही समझते हैं कि हमारे भारत में नहीं विश्व में राम पूजा जाते हैं वह हमारे परमात्मा है उनको और बेहतर ढंग से पूजा जाए। आप उसको फाइलों में दबा कर के रखना चाहते हैं उसका विरोध कर रहे हैं गांधी जी के नाम को अपने बदला है उसका विरोध कर रहे हैं जिस गांधी ने कई साल दक्षिण अफ्रीका में रह के यहां की गरीबों के लिए श्रमिकों के लिए लड़ाई लड़ी ,जिनके नेतृत्व में हमने स्वतंत्रता पाई, संविधान बना जिसमें संविधान ने हमे बराबरी की दर्ज दी आप उस संविधान को समाप्त करना चाहते हैं यह पहला मामला नहीं है कई तरह से आप लोकतंत्र को धोखा देने का कोशिश किया लोकतंत्र के खिलाफ थे। जिसका हम विरोध करते रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।