{"_id":"6963959c9b23ab21a60a723b","slug":"video-two-men-demanded-money-for-alcohol-at-knifepoint-police-have-arrested-both-suspects-in-janjgir-champa-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में चाकू दिखाकर शराब पीने पैसे की मांग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में चाकू दिखाकर शराब पीने पैसे की मांग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग - अलग मामले में दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिसमें चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की गई। 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री शामिल है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में लगातार अवैध कामों में संलिप्त होने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम लछनपुर में छोटू गोंड के पास कच्ची महुआ शराब बिक्री के होने पर पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुए 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है आरोपी पर धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला लिंक रोड जांजगीर की है जहां युवक शनिवार की शाम 7 बजे अपने दोस्तों के साथ बाजार की ओर जा रहा था तभी रेहान खान 19 वर्ष जोकि शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। तब युवक ने पैसे नहीं देने की बात कही तो अपने पास रखे धारदार चाकू निकाला कर डराने धमकाने लगा और चाकू को लहरा रहा था। जिसपर पुलिस टीम पहुंची और घेरा बंदी कर आरोपी रेहान खान को पकड़ा गया जिसके पास से चाकू बरामद की गई है। सिटी कोतवाली थाने में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। दोनों आरोपीयो को अलग अलग मामलों में रेहान खान और छोटू गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।