Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
spirited 'Sunday on Cycle' event was organized in Sonipat as part of the Fit India Movement.
{"_id":"69635912c25f64fc7c0796de","slug":"video-spirited-sunday-on-cycle-event-was-organized-in-sonipat-as-part-of-the-fit-india-movement-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का उत्साहपूर्ण आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का उत्साहपूर्ण आयोजन
भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), बहालगढ़ में रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस पहल में माई भारत के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साइकिलिंग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने की, जबकि माई भारत की ओर से जसबीर अहलावत विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर माई भारत के स्वयंसेवक मनोज सभरवाल ने कहा कि बदलती जीवनशैली और बढ़ती निष्क्रियता के कारण साइकिलिंग आज के समय की बड़ी आवश्यकता बन गई है।
साइकिल चलाना न केवल शरीर को फिट रखने का सशक्त माध्यम है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि छोटी दूरी के लिए वाहनों का अत्यधिक प्रयोग प्रदूषण बढ़ा रहा है, जबकि साइकिल अपनाकर लोग स्वस्थ शरीर के साथ स्वच्छ वातावरण की दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने साइकिलिंग के जरिए स्वस्थ जीवन, सक्रिय दिनचर्या और प्रदूषण मुक्त समाज का संदेश दिया। इस दौरान फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया गया। आयोजन में कोच ललित, नीरज, सुनील, दीपक, आयुष, गौरव, उमेश, पुनीत, विनीत आदि उपस्थित रहे।
खेलों के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहा साई
समापन अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि साई का उद्देश्य केवल ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को गौरवान्वित करना ही नहीं है, बल्कि खेलों के माध्यम से समाज में स्वस्थ, सकारात्मक और अनुशासित वातावरण का निर्माण करना भी है। उन्होंने युवाओं से खेलों और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया तथा समाज में सकारात्मक पहल के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।