{"_id":"68caa43f5838fd0ab4068592","slug":"video-two-youths-murdered-by-mixing-icing-in-alcohol-two-accused-arrested-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"शराब में सुहागा मिलाकर दो युवकों की हत्या:-दो आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराब में सुहागा मिलाकर दो युवकों की हत्या:-दो आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम
जांजगीर-चांपा जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है जांजगीर-चांपा पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुख्य आरोपी भोला टण्डन उर्फ़ सुरेन्द्र टंडन 25 वर्ष साथ ही उसके चचेरे भाई अनिल टण्डन आयु 35 वर्ष निवासी करही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। 15 सितंबर 2025 को ग्राम करही निवासी सूरज यादव व मनोज कश्यप सुबह करीब 07:00 बजे शराब खरीदकर सेवन करने पहुंचे। कुछ ही देर में दोनों की तबियत बिगड़ी और उन्हें राधा कृष्ण हॉस्पिटल, सारंगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने पूर्व नियोजित ढंग से अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर रखा था। पूछताछ में आरोपी भोला टण्डन ने स्वीकार किया कि वह और अनिल मिलकर दोनों युवकों को हत्या करने की साज़िश रचते थे — प्रतिदिन होने वाले वाद-विवाद से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। आरोपियों के कब्जे से सुहागा, रेपर व बड़ा सूजा बरामद किया गया है।प्रकरण में थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 के अंतर्गत धारा 103(1) BNS, 61(2), 123 BNS के तहत कार्यवाही की गई है।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि
थाना बिर्रा क्षेत्र में शराब सेवन से हुई दो युवकों की मौत के मामले को हमने गंभीरता से लिया। प्रारंभिक जांच में ही हत्या की आशंका सामने आई थी। हमारी सायबर टीम और थाना बिर्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर मृतकों को देने की बात स्वीकार की है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। मामले में साक्ष्य पुख्ता हैं, आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।