{"_id":"68944f80799cea8c330a1a67","slug":"video-a-herd-of-46-elephants-was-seen-on-the-national-road-of-korba-video-viral-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में दिखा 46 हाथियों का झुंड: नेशनल रोड पार करते नजर आए, वाहनों की लगी लंबी कतार; वन विभाग अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में दिखा 46 हाथियों का झुंड: नेशनल रोड पार करते नजर आए, वाहनों की लगी लंबी कतार; वन विभाग अलर्ट
कोरबा ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 12:32 PM IST
नेशनल हाईवे-130 पर एक बार फिर हाथियों का झुंड सड़क पार करता हुआ देखा गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए थम गया। हाथियों के इस झुंड में कई नन्हें बेबी एलिफेंट्स भी मौजूद थे, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई। कटघोरा वन मंडल इन दिनों जंगली हाथियों के लिए एक हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 46 हाथियों का एक बड़ा झुंड लगातार इलाके में सक्रिय है और आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। बुधवार की बीती शाम भी यह झुंड बंजारी गांव के पास हाईवे को पार करता नजर आया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एतमानगर और आसपास के क्षेत्रों में यह झुंड पिछले कई दिनों से घूम रहा है। जिन पर निगरानी रखने के लिए विशेष ऐप का सहारा लिया जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 85 गांवों में सजग सायरन सिस्टम लगाया गया है। जो हाथियों की आमद पर तुरंत अलर्ट जारी करता है। इसके अलावा ‘हाथी मित्र दल’ का गठन भी किया गया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं, जो हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और समय-समय पर लोगों को सतर्क करते हैं। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया की हाथी इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से विचरण कर रहे हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए मानव द्वंद ना हो इसके लिए विशेष नजर रखी जा रही है। ग्रामीण और वन विभाग की मदद से हाथी को जंगल की ओर खतरा गया है। वहीं वन विभाग के द्वारा नजर रखी गई है। वहीं आसपास गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।