Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
students protested against the construction of a court building on a school ground in Kondagaon
{"_id":"6925a5305798d6a7b60f90d2","slug":"video-students-protested-against-the-construction-of-a-court-building-on-a-school-ground-in-kondagaon-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में स्कूल ग्राउंड में न्यायालय भवन निर्माण का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र, कलेक्टर संग हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में स्कूल ग्राउंड में न्यायालय भवन निर्माण का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र, कलेक्टर संग हुई चर्चा
जिला कार्यालय भवन से सटे पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल महात्मा गांधी वार्ड के ग्राउंड में प्रस्तावित नवीन न्यायालय भवन निर्माण को लेकर आज बड़ा विवाद खड़ा हो गया। न्यायालय भवन के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सुबह ग्राउंड में खुदाई कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए स्कूल से निकलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार न्यायालय भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ यानी लगभग दो हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी, जिसके लिए जिला कार्यालय परिसर और स्कूल ग्राउंड का अधिग्रहण किया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग वर्तमान में निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है। इसी के चलते स्कूल छात्रों ने विरोध का स्वर उठाया है। उनका कहना है कि पूरे महात्मा गांधी वार्ड में खेल और अन्य गतिविधियों के लिए यही इकलौता ग्राउंड है। यदि यहां न्यायालय भवन बन जाता है तो बच्चों के पास न तो खेलने की जगह बचेगी और न ही गतिविधियों के संचालन का कोई विकल्प।
छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें प्रतिदिन खेल व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिलता है और दूर स्थित किसी वैकल्पिक मैदान तक पहुंचना संभव नहीं होगा। छात्रों का कहना है कि ग्राउंड उनके अध्ययन, खेल और व्यक्तित्व विकास का अहम हिस्सा है, जिसे खत्म करना उचित नहीं है।
वहीं, कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा कर कहा कि न्यायालय भवन का निर्माण यहीं होगा, लेकिन खेल के लिए वैकल्पिक ग्राउंड उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों का कहना है कि आसपास कोई मैदान मौजूद नहीं है, इसलिए वे इस फैसले से सहमत नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ी तो वे कल फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।