Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
VIDEO : Villagers troubled by low voltage and power cuts in Kondagaon reached the Collectorate and said they want full power supply
{"_id":"67d81571115f009e3600c63a","slug":"video-villagers-troubled-by-low-voltage-and-power-cuts-in-kondagaon-reached-the-collectorate-and-said-they-want-full-power-supply-2025-03-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कोंडागांव में लो वोल्टेज और बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, बोले-पूरी बिजली चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कोंडागांव में लो वोल्टेज और बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, बोले-पूरी बिजली चाहिए
कोंडागांव में बड़ेराजपुर और माकड़ी विकासखंड के सैकड़ों ग्रामीण बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी रवि फसल तैयार होने को है, लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण फसल बर्बाद होने की कगार पर है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, वरना उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि खेती के लिए उन्होंने कर्ज लिया है, लेकिन बिजली संकट के कारण वे अपनी फसल को बचा नहीं पा रहे हैं। सिंचाई पंप और अन्य कृषि कार्यों में रुकावट आ रही है, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कलेक्ट्रेट में मौजूद सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के कार्यपालन अभियंता ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सुधार कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिन पर काम जारी है।
ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि समय रहते बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखना होगा कि कब तक इस समस्या का समाधान होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।