केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने राज्य सरकार पर केदारनाथ आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। और इसको लेकर वो मुख्य सचिव को जल्द ही एक ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि साल 2013 में आई आपदा में कई कच्चे-पक्के पुल बह गए थे जिनका निर्माण आज तक नहीं हुआ। राज्य की खनन नीति पर भी मनोज रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार खनन नीति को लेकर असमंजस की स्थिति में है। यही वजह है कि वो अभी तक वैध खनन नहीं खोल पाई है जिसका खामियाजा राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग भुगत रहे हैं।
Next Article