{"_id":"67825f72ad940605c801e662","slug":"video-bis-organized-standards-carnival-on-78th-foundation-day","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बीआईएस ने 78वें स्थापना दिवस पर मानक कार्निवाल का किया आयोजन, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बीआईएस ने 78वें स्थापना दिवस पर मानक कार्निवाल का किया आयोजन, जानें क्या कहा
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की गाज़ियाबाद शाखा ने शनिवार को 78वां स्थापना दिवस पर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में मानक कार्निवाल का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी, सीडीओ अभिनव गोपाल राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान महानिदेशक आलोक कुमार श्रीवास्तव, एडीएम रणविजय सिंह, बीआईएस गाज़ियाबाद शाखा के निदेशक कुमार अनिमेष कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मानक वीर और पॉडकास्ट की दो श्रृंखलाओं का विमोचन हुआ। बच्चों और प्रतिभागियों ने नृत्य मंचन, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता और बैडमिंटन जैसे विभिन्न रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा जागरूक राष्ट्र बनाना है, जो गुणवत्ता को प्राथमिकता देता हो और जहां सेवाएं और उत्पाद वैश्विक मानकों के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, लेकिन अधिक प्रगति के लिए उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में गाजियाबाद शाखा के अंतर्गत आने वाले 24 स्कूलों के स्टैंडर्ड क्लब के लगभग 1500 बच्चों, 8 उद्योगों, 2 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और जिला उद्योग केंद्र द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल्स के माध्यम से बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों और दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें गाज़ियाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गुप्ता, बीआईएस गाजियाबाद के हेड कुमार अनिमेष, संयुक्त निदेशक नवीन कुमार अरोड़ा और प्रियंका मेहरा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। कॉन्क्लेव में उद्योगों में गुणवत्ता मानकों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न जिलों से आए 350 से अधिक उद्योगपतियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सत्रों का लाभ उठाते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं विकसित करने की रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगियों और उद्योग से आए अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।