मध्य प्रदेश के कटनी में पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के चलते ब्लास्ट हो गया। इस घटना से पूरी 4 मंजिला इमारत आग की चपेट में आ गई। मामला रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके का है, जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की इमारत में यह घटना घटी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल की बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग ने बगल की बिल्डिंग को भी अपनी जद में ले लिया, जो 15 तारीख को खुलने वाली थी। आग इतनी भयावह थी कि यह उनके रेस्टोरेंट तक फैल गई। रातभर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं और करीब 23 राउंड पानी डालकर 4 बजे आग पर काबू पाया गया।
एटीएम से फैली आग, दस्तावेज और नकदी का नुकसान
नई बिल्डिंग के निचले मंजिल पर पंजाब एंड सिंध बैंक स्थित था, जहां के एटीएम में शॉर्ट सर्किट हुआ। इस आग में एटीएम और बैंक के दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि, अभी तक आग में कितने रुपयों और अन्य सामग्रियों का नुकसान हुआ, इसका आंकलन नहीं किया गया है।
सुरक्षाकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला गया
होटल संचालक अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी होटल का शुभारंभ 15 तारीख को होना था, लेकिन बीती रात एटीएम में शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हो गया। आग में उनका एक सुरक्षाकर्मी फंस गया था, जिसे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
जांच के बाद होगा नुकसान का आंकलन
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन जांच टीम करेगी। यह स्पष्ट है कि आग ने भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई है, लेकिन पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।