{"_id":"67815201f49730fea50c738f","slug":"video-amatha-ma-bhajapa-jalthhayakashha-ka-le-23-na-kaya-namakana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 23 ने किया नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 23 ने किया नामांकन
अमेठी में भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए 23 व प्रदेश परिषद सदस्य के लिए आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। औद्योगिक विकास एवं संसदीय राज्यमंत्री व जिला चुनाव पर्यवेक्षक जसवंत सिंह सैनी और जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पाण्डेय बादल की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई। दोपहर 11 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चली। जिलाध्यक्ष पद चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश देखा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की मौजूदगी में जिला चुनाव पर्यवेक्षक व औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा जिलाध्यक्ष पद पर वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े समर्पित व दो बार सक्रिय सदस्य रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता को आमसहमति से चुना जाएंगा। इससे संगठनात्मक अनुशासन को मजबूती मिलेगी और योग्य, सक्रिय तथा समर्पित कार्यकताओं को नेतृत्व का अवसर मिलेगा। जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह चुनाव पंचायत चुनाव व 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए नेतृत्व तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया उत्साह के साथ पूरी की गई। आज जिलाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वालों में क्षेत्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री भागीरथी मौर्य, सुरेश कुमार त्रिपाठी, दीपचंद कौशल, प्रदीप सिंह, गोविंद सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, शिवनारायण सिंह, गिरीश चंद्र शुक्ला, आशा वाजपेई, अशोक कुमार मौर्य, धर्मेश कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र गिरी, हेमंत विक्रम सिंह, श्याम मूर्ति यादव, डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई, मनोज पासी, बृजेश कुमार ने जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य पद के लिए रामकृष्ण भारती, नकुल कुमार टंडन, गिरीश चंद्र पांडे, हिन्देश सिंह, रामदुलार तिवारी, बच्चू लाल यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, उपमा सरोज ने नामांकन किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, केशव सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राकेश विक्रम सिंह, उमेश सिंह, देव प्रकाश पांडेय, महेंद्र मिश्रा, राजेश सिंह, अंशू तिवारी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।