Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : Corporation and fire brigade workers raised slogans regarding their demands in Yamunanagar and also took out a protest march
{"_id":"6780f9e8f276e1b7ce07bf9c","slug":"video-corporation-and-fire-brigade-workers-raised-slogans-regarding-their-demands-in-yamunanagar-and-also-took-out-a-protest-march","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में मांगों को लेकर निगम व दमकल कर्मियों ने की नारेबाजी, रोष मार्च भी निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में मांगों को लेकर निगम व दमकल कर्मियों ने की नारेबाजी, रोष मार्च भी निकाला
यमुनानगर नगर निगम कार्यालय के सामने निगम व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल रख सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। कर्मचारियों ने बैनर व झंडों को हाथ में लेकर रोड पर रोष मार्च भी निकाला। वहीं धरने की अध्यक्षता इकाई प्रधान पपला व संचालन सह सचिव रमेश कुमार ने किया। वहीं सीटू के जिला सचिव शरबती व एमडीएम वर्कर्स ने भी धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
वहीं नगरपालिका कर्मचारी संघ के महासचिव मांगेराम तिगरा तथा दमकल विभाग की यूनियन के राज्य मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा 7 अगस्त 2024 को हुए समझौते में मानी गई मांगों जिसमें पालिका रोल पर लगे कच्चे सफाई कर्मचारियों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पक्का करने, मुख्यमंत्री द्वारा जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 26 हजार रुपये वेतन व शहरी सफाई कर्मचारियों का वेतन 27 हजार रुपये करने की मांग व अन्य मांगों को लागू करवाने के लिए कर्मी क्रमिक भूख हड़ताल हैं।
वहीं, जिला प्रधान प्रवेश परोचा व उपप्रधान बलदीप तुंबी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से एक भी सफाई कर्मचारी, सीवर मैन व दमकल कर्मियों को सरकार ने नियमित नहीं किया गया है, वहीं सरकार ने 8 फरवरी 2023 को सफाई कर्मचारी व सीवर मैन के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वर्षों से लगे अनुबंधित कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी किया था, लेकिन आज तक एक भी सफाई व सीवर कर्मचारी पक्का नहीं किया। इस मौके पर रमेश, अंगूरी, सवरना, विजय राणा, रोहित, मुकेश कुमार, सुनील, प्रकाश, मेहर चंद, राजिंदर आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।