{"_id":"67817379deeab821d4022d06","slug":"video-special-picture-related-to-maha-kumbh-2025-an-attempt-to-give-a-message-of-sanatani-along-with-divinity","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महाकुंभ 2025 से जुड़ी खास तस्वीर ; दिव्यता के साथ ही सनातनी संदेश देने का प्रयास, एक टेंट के नीचे दिख रही यूपी के प्रमुख मंदिरों की झांकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महाकुंभ 2025 से जुड़ी खास तस्वीर ; दिव्यता के साथ ही सनातनी संदेश देने का प्रयास, एक टेंट के नीचे दिख रही यूपी के प्रमुख मंदिरों की झांकी
महाकुंभ 2025 कई मायनों में अहम होने जा रहा है। योगी सरकार ने महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले के जरिए योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ सनातन का संदेश दे रहे हैं बल्कि अपना आध्यात्मिक विचार भी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। दरअसल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सिर्फ संगम में स्नान नहीं करेंगे, साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों का एक साथ दर्शन भी कर सकेंगे।
महाकुंभ क्षेत्र की हर एक तस्वीर खास है। सेक्टर सात में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दर्शन मंडपम का शिविर लगाया गया है। इस मंडपम में एक छत के नीचे उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों का मॉडल बनाया गया है। इन प्रमुख मंदिरों में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर और इसके साथ ही वृंदावन और प्रयागराज के लेटे हनुमान को शामिल किया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार का विजन जिस तरह से धर्म को लेकर आगे आया है उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है। अब आपको स्नान के बाद यहीं से सभी मंदिरों के दर्शन होंगे और अगर फिर भी जाना चाहते है तो ये बताने का भी प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश की सीमा में धार्मिक संपदा कितनी विराट है। यहां से जानकारी लीजिए और मंदिरों में हाजिरी लगाइए।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने धार्मिकता को भव्यता देने के लिए सर्किट का निर्माण करके धर्मस्थलों को जोड़ने की योजना बनाई है। चाहे वो रामायण सर्किट हो या फिर कृष्ण बृज सर्किट इन सबके साथ विशेष प्रकार से धर्म ध्वजा किस तरह से लहराती रहे इसका प्रयास है। प्रयाग महाकुंभ के दर्शन मंडपम में ना सिर्फ यूपी के प्रमुख मंदिर के दर्शन होने बल्कि सरकार की ओर से बनाए जा रहे प्रमुख धार्मिक सर्किट के मॉडल भी तैयार किए गए हैं। पूरे परिसर में कुल 12 धार्मिक सर्किट की झांकी लगाई गई है। अध्यात्म से जुड़े इन प्रतीकों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इस दर्शन मंडपम का उद्घाटन किया जिसके बाद ये श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। खास तौर पर पूरे उत्तर प्रदेश की धार्मिकता को दर्शाती इस तस्वीर को मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए कई दर्शक दिखाई दे रहे हैं हर कोई इस दृश्य को देखकर प्रभावित हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।