Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Changing weather is pushing elderly to ICU learn from doctor how to take care of yourself
{"_id":"674eed990034c2867d0ff8f7","slug":"video-changing-weather-is-pushing-elderly-to-icu-learn-from-doctor-how-to-take-care-of-yourself","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बदलता मौसम वृद्धों को पहुंचा रहा आईसीयू तक, डॉक्टर से जानें कैसे रखें अपना ख्याल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बदलता मौसम वृद्धों को पहुंचा रहा आईसीयू तक, डॉक्टर से जानें कैसे रखें अपना ख्याल
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 03 Dec 2024 05:08 PM IST
मौसम में आ रहा बदलाव कुछ लोगों को अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) तक पहुंचा रहा है। सुनने में यह बात भले ही अजीब लगे लेकिन यही हो रहा है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के मेडिसिन विभाग आए कुछ वृद्ध मरीजों के साथ। यहां पर बदलते मौसम के चलते सर्दी, जुकाम, खांसी, वायरल बुखार आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कुछ उम्र दराज मरीजों को तो आईसीयू तक में भर्ती करने की नौबत तक आ गई है।
जिम्स के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. दीपक शर्मा कहते हैं कि जैसे ही मौसम ठंड की ओर बढ़ा है तो मेडिसिन ओपीडी में मरीज बढ़ गए हैं। युवा मरीजों में भी खांसी, जुमाक, गले में दर्द, खराश, नाक का बहना आदि सम्सयाएं मिल रही हैं। बुजुर्ग की सांस फूलने की समस्या बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि सांस के मरीजों को एलर्जी होती है। कुछ मरीज तो ऐसे भी हैं जिनको आईसीयू तक में भर्ती करना पड़ रहा है। इसलिए जो अस्थमा या सांस के मरीज हैं, उनकी दवाएं नियमित चलें। बच्चों में अगर समस्या आ रही है तो घरेलू उपाय करें। गरम पानी का प्रयोग करें। पूरे कपड़े पहनें। समस्या बढ़ रही है और घरेलू उपाय करने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है तो देरी न करें अपने डॉक्टर से मिलें।
गर्मी से सर्द होते मौसम का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है
1. तापमान में बदलाव- शरीर को तापमान में बदलाव के अनुसार समायोजित करना पड़ता है। इससे शरीर की तापमान नियंत्रण प्रणाली पर दबाव पड़ता है।
2. हृदय गति में बदलाव- सर्दी के मौसम में हृदय गति धीमी हो जाती है, जिससे शरीर को कम ऑक्सीजन मिलती है। इससे थकान, कमजोरी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
3. प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव- सर्दी के मौसम में प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, जिससे शरीर को संक्रमणों से लड़ने में परेशानी होती है।
4. त्वचा पर प्रभाव- सर्दी के मौसम में त्वचा शुष्क और कठोर हो जाती है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
5. पाचन तंत्र पर प्रभाव- सर्दी के मौसम में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
6. मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव- सर्दी के मौसम में मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। इससे अवसाद, चिंता और तनाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
उपाय- पर्याप्त पानी पिएं, स्वस्थ आहार लें, नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें, तनाव कम करें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।